डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना 2023: रजिस्ट्रेशन व लाभार्थी लिस्ट

भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन भारत में ही अधिकांश किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है। सरकारों द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक कर उनकी आय में वृद्धि करने के लिए अनेकों प्रयास किये जाते हैं। कृषि करने में सिंचाई का प्रयोग जरूरी होता है।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना आवेदन करें
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

महाराष्ट्र में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना किसानों एवं कृषि के विकास हेतु शुरू की गयी है। इस आर्टिकल में हम आपको डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी बताएंगे।

आर्टिकल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना
पोर्टल महा DBT
राज्य महाराष्ट्र
विभाग कृषि विभाग महाराष्ट्र
उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति एवं नवबोध किसान
माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mahadbt.maharashtra.gov.in

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 27 अप्रैल 2016 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना से राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

कृषि स्वावलंबन योजना से किसानों को कृषि में सिंचाई से सम्बंधित सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। यह योजना कृषि विभाग महाराष्ट्र के अंतर्गत है।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना सिर्फ अनुसूचित जाति एवं नवबोध किसानों के लिए ही सहायक है। कृषि स्वावलंबन योजना में राज्य सरकार किसानों को 500 रूपये से लेकर 2.50 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 15 करोड़ रूपये का वार्षिक बजट रखा गया है।

योजना का उद्देश्य

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार कर उनकी आय में वृद्धि करना है। इस योजना से किसानों को स्वावलम्बी बनाया जायेगा।

जिस से वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे। नए किसानों को कृषि के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा जिस से राज्य में कृषि का स्तर बढ़े।

योजना में प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ एवं आर्थिक सहायता

सुविधा आर्थिक सहायता (रूपये में)
गार्डन500
पंप सेट20 हजार
इन्वेल बोरिंग20 हजार
स्प्रिंकलर इरिगेशन सेट25 हजार
पीवीसी पाइप30 हजार
माइक्रो इरिगेशन सेट50 हजार
पुराने कुएं की मरम्मत50 हजार
पॉवर कनेक्शन साइज90 हजार
फॉर्म ऑन प्लास्टिक लाइनिंग1 लाख
नए कुंए का निर्माण2.50 लाख

आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति एवं नवबोध किसानों को दिया जाता है।
  • इस योजना में किसानों को सिंचाई सम्बंधित सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं जिस से की भूमि में नमी आ सके।
  • भूमि में नमी से उसकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है जिस से अच्छी प्रकार की खेती होती है।
  • डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से किसानों की आय में वृद्धि होती है।
  • डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना में किसानों को 500 से 2.50 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, मुंबई, रत्नागिरी, सांगली, कोल्हापुर और सतारा जिले के अतिरक्त सभी जिले शामिल हैं।
  • डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना में चयन प्रक्रिया महा डीबीटी पोर्टल पर लॉटरी के माध्यम से की जाएगी।

आवेदक की पात्रताएं

यदि आप डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपकी पात्रताएं इस प्रकार होनी चाहिए:

  • महाराष्ट्र के स्थाई नागरिक होने चाहिए।
  • अनुसूचित जाति के या नवबोध किसान होने चाहिए।
  • न्यूनतम भूमि 0.20 हेक्टेयर एवं अधिकतम भूमि 6 हेक्टेयर तक होनी चाहिए।
  • वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • कृषि भूमि का 7/12 तथा 8A प्रतिलेख होना चाहिए।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से सम्बंधित किसी सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप के पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने अनिवार्य हैं:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि के 7/12 और 8A अभिलेख
  • अन्य सुविधाओं से सम्बंधित दस्तावेज

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना की आवेदन प्रक्रिया

पंजीकरण प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप महा DBT पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mahadbt.maharashtra.gov.in पर जाएँ। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना पोर्टल
  2. अब आप Farmer schemes पर क्लिक करें।
  3. नए पेज में आप new applicant registration पर क्लिक करें।
  4. अब अपना नाम दर्ज करें, यूजर नाम और पासवर्ड सेट करें।
  5. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए OTP भेजें। email वेरीफाई करने के लिए OTP भेजें।
  6. कॅप्टचा कोड दर्ज करें और register पर क्लिक करें। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

उपर्युक्त प्रक्रिया से आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

लॉगिन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपले सरकार महाDBT पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mahadbt.maharashtra.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप Farmer schemes पर क्लिक करें।
  • नए पेज में user id या आधार नंबर का चयन करें।
  • मांगी गयी जानकारी लॉगिन आईडी, पासवर्ड अथवा आधार नंबर दर्ज करें।
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करें एवं लॉगिन पर क्लिक करें। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

आपकी प्रोफाइल पोर्टल पर खुल जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप महा DBT पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mahadbt.maharashtra.gov.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल के मुख्य पेज में Farmer schemes पर क्लिक करें एवं लॉगिन करें।
  3. अब आप कृषि विभाग के सामने Apply पर क्लिक करें।
  4. नए पेज में आप अनुसूचित जाति से सम्बंधित योजनाओं में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के सामने सेलेक्ट करें। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना आवेदन करें
  5. अब मांगी गयी जानकारी नाम, पता आदि भरें, सब जानकारी दर्ज करने के बाद सिंचाई सुविधा का चयन करें। अब मांगी गयी जानकारी दर्ज करें। जोड़ें पर क्लिक करें।

उपर्युक्त प्रक्रिया से आप डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना का सम्बन्ध किस राज्य से है?

इस योजना का सम्बन्ध महाराष्ट्र से है।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के हैं?

इस योजना के लाभार्थी महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति और नवबोध किसान हैं।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना में कितने रूपये की आर्थिक सहायता किसान को प्रदान की जाती है?

इस योजना में 500 रुपये से 2.50 लाख रुपये तक की सहायता किसान को दी जाती है।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से सम्बंधित कौन सा विभाग है?

इस योजना से सम्बंधित महाराष्ट्र का कृषि विभाग है।

महाराष्ट्र के किन जिलों में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना लागू नहीं होती है?

सिंधुदुर्ग, मुंबई, रत्नागिरी, सांगली, कोल्हापुर और सतारा।

हेल्पलाइन

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना से सम्बंधित किसी सहायता के लिए

022-49150800 पर कॉल करें।

Leave a Comment