Bal Sandarbh Yojana Online Apply : मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना (Bal Sandarbh Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक सुरक्षा पर ख़ास ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

प्रत्येक वर्ष कई बच्चों को शरीरिक दुर्बलता के कारण कुपोषण की समस्याओं से जूझना पड़ता है, लेकिन इन समस्याओं में रोकथाम करने के लिए सरकार के द्वारा यह एक बेहतर कदम उठाया गया है। जिसमें प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप का लाभ प्रदान किया जायेगा।

राज्य के प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र का नागरिक स्कीम के तहत लाभ प्राप्त करके अपने बच्चों को कुपोषण जैसी महामारी से संरक्षित रखने में सक्षम हो सकेगा। साथ ही राज्य के आर्थिक रूप से निर्बल माता-पिता को आर्थिक समस्याओं से संबंधी राहत प्रदान की जा सकेगी।

छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों के जीवन को समस्यायों से मुक्त बनाने के लिए कई प्रयत्न करते है। जिनमे से एक मुख्यमंत्री बाल उदय योजना छत्तीसगढ़ भी है। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करके स्वरोजगार स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की शुरुआत वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने एवं उन्हें शरीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है। बिना किसी आर्थिक खर्च के गरीब परिवार के माता पिता अपने बच्चों का निःशुल्क प्रतिमाह चेकअप करवा सकते है।

योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जगह जगह सरकारी मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना कैंप लगवाए जायेंगे। इतना ही नहीं लाभार्थी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाकर भी स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक माह के दो दिन इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा।

प्राइवेट हॉस्पिटलों में उम्मीदवारों को 300 रुपये तक का इलाज मुफ्त प्रदान किया जायेगा। एवं प्रतिमाह लाभार्थी 500 रुपये तक की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से उम्मीदवार बच्चों को यातायात के दौरान आर्थिक कमी का एहसास न हो उसके लिए 1,000 रुपये तक वित्तीय खर्च का प्रावधान निर्धारित किया जायेगा।

Bal Sandarbh Yojana Highlights

योजनामुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैराज्य सरकार द्वारा
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे
आधिकारिक वेबसाइटमुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना | महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ सरकार, भारत (cgwcd.gov.in)

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का उद्देश्य

Bal Sandarbh Yojana के माध्यम से राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य के बच्चों में फैलने वाले कुपोषण संक्रमण को कम करना है। जिससे राज्य के बच्चों को एक स्वस्थ भविष्य प्रदान किया जा सके। राज्य के बच्चों को संक्रमण मुक्त करके उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना ही सरकार का एकमात्र उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Bal Sandarbh Yojana छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2009 में किया गया है।
  • स्कीम के तहत राज्य के बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा।
  • योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिको को लाभान्वित किया जायेगा।
  • प्रत्येक बालक एवं बालिका को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से बच्चों के शरीर में संक्रमण की पहचान करके, उसे उचित चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
  • स्कीम की सहायता से राज्य में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम हो सकेगी।

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत लाभार्थी बच्चों की सूचि

अनुक्रमांक वर्ष लाभार्थी बालक
1.2012-2013125755
2.2013-201462054
3.2014-2015126751
4.2015-2016130425
5.2016-2017124926
6.2017-2018138389
7.2018-2019127239
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना मुख्य पात्रता
  • मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक बालक या बालिका की सम्पूर्ण जानकारी जमा करना आवश्यक है।
  • Bal Sandarbh Yojana के तहत सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना आवश्यक दस्तावेज
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • उम्मीदवार छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

Bal Sandarbh Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना में उम्मीदवार बालक सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में जाकर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही आंगनवाड़ी क्षेत्रों में भी स्कीम के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Bal Sandarbh Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Bal Sandarbh Yojana की शुरुआत वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत लाभ क्या है ?

मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत कमजोर स्वास्थ्य वाले गरीब बालकों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है।

Bal Sandarbh Yojana के तहत लाभार्थी कौन है ?

Bal Sandarbh Yojana के तहत लाभार्थी राज्य के बच्चे है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना की आधिकारिक वेबसाइट (cgwcd.gov.in) है।

Leave a Comment