Bihar Graduate Girl Scholarship 2023: बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के अंतर्गत स्नातक पास करने वाली छात्राओं को Bihar Graduate Girl Scholarship (बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति) के तहत छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।

बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति की शुरुवात की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देगी।

शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के सभी जिलों को बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के तहत 400 करोड़ रुपये प्रदान किये गए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को Bihar Graduate Girl Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा।

योजना में का लाभ उठाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो सारी जानकारी जानने के लिए हमारे लेख को पूरा देखें।

Bihar Graduate Girl Scholarship 2023: बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
Bihar Graduate Girl Scholarship 2023: बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना की शुरुवात की गयी जिसके तहत राज्य के 12वीं पास तथा स्नातक पास बालिकाओं को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार द्वारा स्नातक पास बालिकाओं को पहले 25,000 रुपये की छात्रवृति दी जाती थी जो अब बढ़ाकर 50,000 कर दी गयी है। और वहीं 12 वीं पास छात्राओं को पहले 10,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती थी।

लेकिन अब इसको बढ़ाकर 25,000 हजार कर दी गयी है। इस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है की 1 लाख 24 हजार स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओ को 50 हजार रुपये बांटे जाएंगे। इस स्कॉलरशिप का सारा पैसा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

Bihar Graduate Girl Scholarship Overview

योजनामुख्यमंत्री कन्या उथान योजना
उद्धघाटनमुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा
योग्यतास्नातक/12वीं पास बालिकाएं
वर्ष2023
योजना के लाभार्थीबिहार राज्य की बालिकाएं
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
योजना का उद्देश्यबालिकाओ को उच्चशिक्षा देने के लिए छात्रवृति प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://medhasoft.bih.nic.in/
आवेदन माध्यमऑनलाइन

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप का उद्देश्य

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप को शुरुवात करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देना है तथा उनको आत्मनिर्भर बनाना है। हमारे देश में आज भी कई परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है

जिसके कारण आज भी कई महिलाओ को अपनी शिक्षा के साथ समझौता करना पड़ता है तथा उनके घरवाले भी उनकी जल्दी शादी करवा देते हैं, जिससे बालिका अपनी शिक्षा को पूरी नहीं कर पाती तथा दूसरों पर निर्भर हो जाती है।

इसलिए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के अंतर्गत बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप की शुरुवात की जिससे बालिकाए 50 हजार की धनराशि से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके।

तथा स्कॉलरशिप की वित्तीय सहायता से आत्मनिर्भर बन सके। इस तरह यह माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए अभियान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है।

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को कुछ जरुरी पात्रता के साथ साथ कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता है जिसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं:-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता के पास बिहार का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
  • बिहार राज्य की बालिकाओ को ही केवल इसका लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना में केवल इंटरमीडिएट तथा स्नातक पास छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना में परिवार के केवल 2 ही बालिकाओ को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
  • परिवार में अगर किसी की सरकारी जॉब है तो तब भी इसका लाभ नहीं दिया जाएगा
  • इस योजना का लाभ केवल कमजोर वर्ग तथा जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उसे दिया जाएगा।

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप (Bihar Graduate Girl Scholarship) के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से 12 वीं उत्तीर्ण बालिकाओं को 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओ की उच्चशिक्षा पूर्ण करने के लिए यह छात्रवृति प्रदान की गयी है।
  • बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से लगभग 1.6 करोड़ छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी की गयी।
  • इस योजना के तहत राज्य की छात्राएं अपनी उच्चशिक्षा पूरी कर सकेंगी जिससे बिहार में लड़कियों की साक्षारता दर में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना के माध्यम से छात्राएं उच्चशिक्षा प्राप्त कर रोजगार के नए अवसरों को भी ढूंढ सकती हैं।

बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • बालिका का मोबाइल नंबर
  • बालिका की बैंक पासबुक
  • इंटर या स्नातक की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • स्नातक का अंक प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी

Bihar Graduate Girl Scholarship 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले राज्य की आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2022 (For University and Department Login Only) के विकल्प में क्लिक करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : - मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
  • अब अगले पेज में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ,और Student Registration के विकल्प में क्लिक करें। मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना
  • इसके पश्चात Steps to Apply Online में आपको दिए गए सभी विकल्पों में टिक करके continue में क्लिक करना है। मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
  • अब आपको Registration Details हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इसमें आपको University, University Reg/Enroll No, Marksheet Number, Father Name, DOB, Candidate Name आदि दर्ज करके get details में क्लिक करना है।
  •  मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
  • इसके पश्चात आपको आधार डिटेल्स दर्ज करके वेरीफाई आधार के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद प्रोसीड में क्लिक करके आगे पूछी गयी संबंधित जानकारी को दर्ज करें। और finalize में क्लिक करें।
  • अब सभी जानकारी आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी आपको रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर डिटेल्स को वेरिफाई करना है।
  • इसके पश्चात पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें।
  • इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

योजना के प्रति जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन

बिहार के अलग अलग जिलों में मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के केम्पो का आयोजन किया जाएगा। यह लोगों में जागरूकता बढ़ाने तथा राज्य के अलग अलग क्षेत्रों से इसका लाभ उठाने के लिए प्रतीक जिले में जितनी भी आंगनबाड़ी हैं उनके आंगनबाड़ी केंद्रों पर योजना से संबंधित विशेष प्रकार के केम्प चलाए जाएंगे।

इस योजना में जिले की कन्याओं तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करना आवश्यक होगा। राज्य की कन्याओ के इससे फायदा होगा इसके लिए उनको समय समय पर इसके जानकारी लेनी चाहिए।

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

Bihar Graduate Girl Scholarship (बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति) क्या है ?

बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति की शुरुवात की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं को कुछ प्रोत्साहन राशि देगी जिससे छात्राए अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्रा के लिए कितने रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ?

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्रा को 50 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के तहत 12 वीं उत्तीर्ण छात्रा को कितने रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ?

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के तहत 12 वीं उत्तीर्ण छात्रा को 25 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

बिहार स्नातक बालिका छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट की है ?

Bihar Graduate Girl Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in/ है।

मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आप योजना के लिए आवेदन करते हैं और आप पात्र हैं तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबरो को प्रकाशित किया है जिनके माध्यम से आप सम्पर्क करके उस तकनिकी समस्या से निपट सकते हैं। आप दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं :-

Raj Kumar: +91-9534547098

Kumar Inderjeet: +91-8986294256

IP Phone (For NIC) – 23323

Leave a Comment