राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | Bihar NMMS Scholarship Online

बिहार राज्य सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना को संचालित किया है।

योजना का संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गरीब बच्चों को NMMS छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए दी जाती है।

ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी विद्यार्थी शिक्षा का लाभ उठा पाएं। राज्य एवं केंद्र स्तर पर विभिन्न तरह की स्कॉलरशिप योजना शुरू की गयी जिसकी जानकारी एनएसपी पोर्टल में मौजूद है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना

इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के 5433 प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकीं है एवं प्रतिवर्ष यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है।

योजना के अंतर्गत लाभ नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के छात्रों को दी जाएगी एवं वर्तमान शिक्षा मंत्री की सहमति द्वारा इस योजना को संचालित किया गया है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना

योजना के माध्यम से राज्य के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो सकेगा राज्य के मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत 8 कक्षा के छात्रों कोयोजना में आवेदन करने योग्यता प्रदान की जाएगी अर्थात कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र जिनकी सातवीं कक्षा की परीक्षा में 55% से अधिक अंत आये है वही योजना में आवेदन कर सकते है।

योजना के माध्यम से राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के बच्चे जो आर्थिक रूप से निर्बल होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते है उन्हें निःशुल्क माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देकर उसमे उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा छात्रों को 9 कक्षा से 12 कक्षा तक प्रतिवर्ष 12000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह राशि उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। यह राशि राज्य सर्कार द्वारा सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जायेंगे।

स्कीम के तहत आवश्यक बिंदु

योजनाराष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना
राज्यबिहार
उद्देश्यराज्य के मेधावी छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
लाभप्रतिवर्ष 12000 रुपयों की आर्थिक सहायता
आवेदन शुल्क50 रुपए तथा sc /st छात्रों के लिए 30 रुपए

उद्देश्य

  • योजना के तहत राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना है।
  • आर्थिक तंगी के कारण राज्य के बहुत से बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते है उन सभी की आर्थिक सहायता के लिए सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • योजन की सहयता से विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करके भविष्य में राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकेगा।

योजना की पात्रता

  • स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक का बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का 7 कक्षा में न्यूनतम 50% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्र का आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • आवेदक के परिवार में किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 1 .50 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक को उच्च माध्यमिक स्कुल में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 10 कक्षा में कम से कम 60 % अंकों से उत्तीर्ण होना होगा।
  • केवल सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • 12 कक्षा में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए छात्र को 11 कक्षा में कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना होगा एवं आरक्षित छात्रों को 11 कक्षा के अंको में 5% अधिक की छूट दी जाएगी।
  • योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है एवं आयोजित परीक्षा विद्यार्थी को ऑफलाइन देनी होगी।
NMMS syllabus
  • सामाजिक विज्ञान
  • विज्ञान
  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • मानसिक योग्यता

स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक है की आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है आवश्यक दस्तावेजों का संक्षिप्त विवरण नीचे निम्नलिखित है :-

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक विकलांग है तो उसके विकलांगता का प्रमाणित पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी
  • कक्षा 7 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • बैंक कहते की डिटेल्स

सभी दस्तावेज पुरे हो जाने पर आप योजना में आवेदन कर सकते है आवेदन प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (bihar.gov.in) को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (Bihar NMMS Scholarship) का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर दीजिये।
  • उसके बाद अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब अगले पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उन्हें पढ़ कर दर्ज कर दीजिये।
  • उसमे मांगे गए सभी दस्तवेजों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर दर्ज कर दीजिये।
  • रेगिस्ट्रशन फॉर्म में दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकलवा लीजिये।
  • यही प्रिंटआउट आपसे आपकी राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा के दौरान माँगा जायेगा।
  • इस प्रकार आपका Bihar NMMS Scholarship की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद सरकार द्वारा NMMSS के तहत छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होना विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना बिहार राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए संचालित की गई है।

योजना का उद्देश्य क्या है ?

योजना का उद्देश्य सभी छात्रों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना एवं साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करना।

स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार छात्रों को प्रतिवर्ष कितने छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ?

स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार छात्रों को प्रतिवर्ष 12000 रुपयों की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

छात्रवृत्ति में आवेदन करने लिए परीक्षा आयोजन की तिथि क्या है ?

छात्रवृत्ति में आवेदन करने लिए परीक्षा आयोजन की तिथि प्रत्येक वर्ष नवंबर-दिसम्बर के महीने में।

इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ बिहार की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी साझा की है। अगर आपको इस जानकारी के अतरिक्त कोई अन्य जानकारी भी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेगी।

Leave a Comment