दिल्ली सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजनाकी शुरुआत की है।
स्कीम के माध्यम राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिओं को पढ़ने का सम्पूर्ण अधिकार मिल सकेगा साथ ही आर्थिक समस्या भी उनकी पढाई की रूकावट नहीं बन सकेगी।
दिल्ली सरकार राज्य के विद्यार्थियों न केवल शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है बल्कि उन्हें भविष्य में रोजगार प्रदान करने का प्रयास करती है। जिनमे से एक दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए की गई है। योजना के माध्यम से विद्यार्थी के पिछली कक्षा में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा उन्हें वित्तीय पुरूस्कार प्रदान करेगी।
स्कीम के अंतर्गत ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होंने 9वीं एवं 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण की है ऐसे छात्र को राज्य सरकार द्वारा 5000 रुपये प्रदान किये जायेंगे। साथ ही ऐसे छात्र/छात्रा जिन्होंने 11वीं एवं 12वीं कक्षा न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण की है ऐसे छात्र को राज्य सरकार द्वारा 10,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
योजना के तहत राज्य के विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा साथ ही शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। दिल्ली राज्य के लगभग 10,100 विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा, स्कीम के लिए राज्य सरकार द्वारा 150 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
Delhi Chief Minister Student Talent Scheme Highlight
योजना | दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना |
विभाग | दिल्ली शिक्षा विभाग |
उद्देश्य | मेधावी छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के छात्र/छात्रा |
आधिकारिक वेबसाइट | (edudel.nic.in) |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का उद्देश्य
स्कीम के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए एक निश्चित अंक प्रतिशत निर्धारित किये गए है जिससे मेधावी विद्यार्थियों प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
9वी एवं 10वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होने पर उन्हें 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही 10वीं तथा 11वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक से उत्तीर्ण होने पर 10000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करके अच्छे अंको से पास होने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के माता-पिता का बोझ भी कुछ हद्द तक कम हो सकेगा।
Chief Minister Student Talent Scheme के लाभ एवं विशेषताएं
- Chief Minister Student Talent Scheme की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई है।
- स्कीम के अंतर्गत राज्य के छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान की जाएगी।
- 9वी एवं 10वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होने पर उन्हें 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- 11वी एवं 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण होने पर उन्हें 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
- योजना के तहत राज्य सरकार ने 150 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
- स्कीम के माध्यम से राज्य के 10 हजार 1 सौ विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- छात्र एवं छात्रा के माता-पिता के सर से बच्चों की शिक्षा का बोझ कम हो जायेगा।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के मुख्य पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम में केवल राज्य के छात्र ही आवेदन कर सकते है।
- आवेदक के परिवार के सदस्यों की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी आवश्यक है।
Student Talent Scheme के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
- बैंक खाते की डिटेल्स
- राशन कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना आवेदन प्रक्रिया
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को अभी कुछ समय तक इंतजार करना होगा, क्योकि राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना की कोई भी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है। इसलिए हम आपको आवेदन प्रक्रिया बताने में असमर्थ है।
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Delhi Chief Minister Student Talent Scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना कितने रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगी ?
Delhi Chief Minister Student Talent Scheme का वित्तीय बजट कितना निर्धारित किया गया है ?
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ दिल्ली की दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।