CSC Bank Mitra Registration Process– देश के सभी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्वारा सीएससी बैंक मित्र सेवा को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत अब नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक की सेवा के लिए सीएसपी के लिए आवेदन कर सभी नागरिकों तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचा सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में CSC Bank Mitra Registration Process? CSP BC All Bank, SBI, HDFC से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है। जिसके अंतर्गत आप देख सकते है की आप किस प्रकार से सीएससी बैंक मित्र पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
जैसा की हम जानते है CSC ने पूरे देश में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एजेंट्स (BCA) के रूप में CSC VLE के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह स्कीम 45 से अधिक ग्रामीण बैंकों, जिनमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और निजी बैंक भी शामिल हैं। CSC VLE के लिए सीएससी के माध्यम से एक एक खुशखबरी है। अब सभी को Bank BC Point प्राप्त हो गया है। लगभग सभी स्थानों पर इसका काम शुरू कर दिया गया है।
भारत सरकार के मंत्रालय के अंतर्गत ग्रामीण भारत में सल्पिंग को सुविधाओं का उपलब्ध करवाना चाहते है। इसलिए Common Service Centre की संस्था के साथ भारत सरकार ने एक समझौता किया। इस संस्था के अंतर्गत देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित CSC Center मैं नियुक्ति CSC VLE को मुक्त में CSC Bank Mitra बनाने का फैसला किया है।
CSC Bank Mitra Registration Process
आपको पता ही होगा Common Service Center और बहुत सारे Private and government banks के बीच साझेदारी कि जा चुकी है। इस साझेदारी के बाद कॉमन सर्विस सेंटर(CSC CENTRE) अपने संचालकों को CSC Banking service देने वाला है। CSC के द्वारा अपने संचालकों (CSC VLE) को CSC Bank Mitra बना दिया जाता है और Banking correspondent के भीतर की सेवा दी जाती है।
CSC Bank Mitra Registration के आवश्यक बिंदु
योजना का नाम | CSC Bank Mitra |
उद्देश्य | भारत के हर एक गांव में बैंक की पहुंच को बढ़ना तथा लोगों को बैंकिंग सेवाओं के साथ जोड़ना |
लाभ | बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने की एवज में संचालकों क्यों अच्छी कमाई साथ ही ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सुविधा |
सुविधा | सीएससी संचालकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाना |
आर्टिकल में दी गई जानकारी | सीएससी बैंकिंग सेवा और बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया के बारे में |
CSC Bank Mitra Portal | Click Here |
PMJAY CSC: Registration, Login
CSC Bank Mitra Registration के बाद सर्विस निम्नलिखित दी जा सकती है :-
- खाते में पैसे का लेनदेन करना (Bank Account Transaction Services )
- खाते से पैसे की निकासी और जमा करने की सुविधा (Money Deposit And Withdrawal Services )
- ग्राहकों का नया खाता खोलना (New Bank Account Opening Services )
- ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराना ( CSC can also do new credit card application )
- Loan Services:- CSC Bank Mitra Registration के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों (CSC VLE) को लोन की भी सुविधा दी जाती है ।
- ग्राहकों को लोन की सुविधा मुहैया कराना (loan services like Personal Loan, Home Loan, Business Loan, New Car Loan, Old Car Loan, Tractor Loan, Use tractor Loan, Two Wheeler Loan ETC )
CSC Bank Mitra Registration के आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदक की फोटो
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- उच्च योग्यता के दस्तावेज़
- बचत खाते का CENCEL CHEQUE
- IIBF प्रमाण
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
- बैंक मित्र स्थान टैग के साथ अंदर और बाहर की तस्वीर।
- आईडी और पते का प्रमाण
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर
- वोटर आईडी कार्ड
BANK MITRA कौन बन सकता है ?
आप अगर दी गई योग्यता और दस्तावेजों को पूरा कर लेते हैं तो भी आप बैंक मित्र बन सकते हैं जैसे जो शिक्षित योग्यता दी गई है। और मांगे गए सभी दस्तावेजों को पूरा करते हैं तो आप बैंक मित्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही बैंक मित्र बनने के लिए 250 से 300 फीट की खाली जगह होनी चाहिए। जिसमें एक काउंटर होना चाहिए, वहां पर कंप्यूटर या लैपटॉप रखने की व्यवस्था होनी चाहिए, WIFI कनेक्शन होना चाहिए। इस तरह की सभी सुविधाएं आप प्रदान करते हैं तो बैंक मित्र सीएसपी बन कर ग्राहकों की लिए सेवा केंद्र खोल सकते हैं.
CSC Bank Mitra Registration Process
- सर्वप्रथम आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट CSC Bank Mitra (cscbankmitragov.com) को अपने मोबाईल फ़ोन में ओपन कीजिए।
- इसके बाद आपके सामने एक पोर्टल ओपन होगा।
- इस पोर्टल में आपको APPLY FOR CSP का ऑप्शन दिखेंगा। उस पर क्लिक कर दीजिये।
- जैसे की निचे पिचर में दर्शाया गया है।
- अब आपके सामने एक नया पोर्टल ओपन होगा।
- उस पोर्टल में आपसे आपकी जानकारिया मांगी जाएगी। उन सभी को ध्यान पूर्वक भर लीजिये।
- अब सभी जनजकरियो को दर्ज करने के बाद आपके सामने SUBMIT का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दीजिये।
- इसके बाद आपका CSC Bank Mitra Registration पूरा हो जायेगा।
CSC partner Bank
Public sector
- UCO Bank
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Allahabad Bank
- Oriental’s Bank of commerce
- Central Bank of India
- Punjab National Bank
- State Bank of India
Regional Rural
- Baroda Gujarat Gramin Bank
- Utkal Grameen Bank
- Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Himachal Gramin Bank
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
- Punjab Gramin Bank
- paranuchal Gramin Bank
- Rajasthan Marudhar Gramin Bank
- Sarva UP Gramin Bank
- wananchi Gramin Bank
- Chhattisgarh Rajya Bank
- Jharkhand Gramin Bank
- Baroda Rajasthan kshatriya Gramin Bank
Private sector
- Catholic Syrian Bank
- South Indian Bank limited
- Federal Bank
CSC Bank Mitra CSP Registration का स्टेटस कैसे चेक करें।
CSC VLE हम आपको बता दें कि आवेदन करने के बाद आपको CSC BANK Mitra CSP लेने के लिए निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान देना होगा। तभी आपको HDFC BANK की तरफ से CSP की सेवायें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- CSC Bank Mitra CSP Registration करने के बाद आपको HDFC BANK के शाखा के पास अपने सभी दस्तावेज़ लेकर जाना होगा।
- शाखा प्रबंद आपके दस्तावेजों की जांच करेगा।
- सभी दस्तावेजों के सह आपको Police Verification भी सब्मिट करना है।
- फिर वह आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करेगा और आपके CSC केंद्र पर आएगा और आपकी दुकान और कंप्यूटर की जांच पड़ताल करेगा। कि आप के पास सभी उपकरण है या नहीं है |
- सभी जाँचो को पूरा करने के बाद वह आपके HDFC BANK CSP कोड को जनरेट कर देगा।
- अब आप अपने नजदीकी HDFC BANK CSP केंद्र की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
- इस प्रकिया से अगर आपको HDFC BANK CSP खोलने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो इसके लिए अपनी CSC डिस्टिक मैनेजर की मदद भी ले सकते हैं वह आपको HDFC BANK खोलने में पूरी सहायता करेंगे।
- HDFC BANK CSP BC POINT शुरू होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है और यह प्रक्रिया आपकी Bank शाखा के ऊपर निर्धारित है अगर आपके Bank में अति शीघ्र गति से काम होता है तो आपको 5 से 10 दिन में ही HDFC Bank CSP BC प्राप्त हो जायेगा।
CSC Bank Mitra Registration Process FAQ
क्या CSC Banking services निम्नलिखित हो सकते हैं ?
BC ( CSC Bank Mitra Registration ) के कार्य क्या हैं?
बचत क्या है?
CSC Bank Mitra Registration Processके लिए किस बैंक में खाता होना जरुरी हैं।