(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration

बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानों को कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए (DBT Agriculture Farmer Registration) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

रजिस्ट्रेशन के माध्यम से किसान को बहुत ही सरलता से कृषि संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो होगा।

साथ ही DBT Agriculture के माध्यम से किसानों की जनगणना करने में भी राज्य सरकार को आसानी होती है।

"(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
"
“(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन फॉर्म

किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाए संचालित करती है जिनमे से एक बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना भी है जिसमे किसानों को सूखाग्रस्त से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

Contents hide

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन

बिहार राज्य में किसानों की आर्थिक सहायता के लिए राज्य सरकार कई योजनाए लागू करती है उन सभी का लाभ किसानों तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए राज्य (DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है।

डीबीटी एग्रीकल्चर के रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि विभाग ने डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का निर्माण किया है।

इस पोर्टल में आप ऑनलाइन माध्यम से बहुत ही सरलता से रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इससे किसानो के समय की भी बचत होगी।

साथ ही किसानो को पोर्टल से जुड़ी कई अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। जैसे- इस पोर्टल के माध्यम से DBT के द्वारा प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे उम्मीदवार किसान के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।

बिहार किसान पंजीकरण DBT agriculture Portal

DBT agriculture Portal ऑनलाइन के माध्यम से किसानों को सरकारी विभागों के लम्बी-लम्बी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है।

साथ ही उन्हें सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बिहार किसान पंजीकरण कर सकते है। जिससे उनके समय की भी बचत होगी।

(DBT Agriculture) Farmer Registration

आर्टिकल(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
किसके द्वारा शुरू की गई हैबिहार राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के किसनो को पोर्टल के माध्यम से
सही योजनाओं का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के किसान
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

Farmer Registration का मुख्य उद्देश्य

किसानों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ किसानों को बिना किसी रूकावट के प्रदान करना ही इस पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य है।

बिहार किसान पंजीकरण के माध्यम से किसानों को प्रदान की जाने वाली योजनाए

बिहार किसान पंजीकरण के माध्यम से किसानो को बहुत सी सरकारी स्कीमों का लाभ प्रदान किया जाता है जिनकी सूची नीचे निम्नलिखित है :-

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
  • डीजल अनुदान योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना

Farmer Registration में सम्मिलित राज्य

  • भागलपुर
  • गया
  • बक्सर
  • जहानाबाद
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • वेस्ट चंपारण
  • औरंगाबाद
  • वैशाली
  • समस्तीपुर आदि
बिहार किसान योजना के आकड़े
विवरणसांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या)स्थिति
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना1,16,17,394खुली है
बीज पंजीकरण सब्सिडी14,08,855खुली है
डीजल सब्सिडी (रबी)2292535बंद है
प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना18,408खुली है
डीजल सब्सिडी (खरीफ )11,64,938बंद है
कृषि यांत्रिकरण योजना239438खुली है
पंजीकृत किसान1,63,10,913खुली है
जैविक खेती की सब्सिडी22721बंद है
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी1629782बंद है
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन की मुख्य पात्रताएं
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार किसान के पास 2 हेक्टर की कृषि भूमि होनी आवश्यक है।
  • स्कीम के अंतर्गत आवेदक का किसान होना आवश्यक है।
  • स्कीम का पात्र बनने के लिए नीचे लिखित सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
स्कीम के तहत मुख्या दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकॉउंट नंबर
  • IFSC कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • किसान का बैंक खाता विवरण
  • कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज

बिहार किसान पंजीकरण की प्रक्रिया

  • बिहार किसान पंजीकरण हेतु आधिकारिक वेबसाइट (bihar.gov.in) में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में पंजीकरण सेक्शन में पंजीकरण करें के विकल्प में क्लिक करें। Farmer Registration
  • अब आपको CSC ,Sahaj ,General User में से आपको General User के विकल्प में क्लिक करना है। बिहार किसान पंजीकरण की प्रक्रिया
  • अब आपको DEMOGRAPHY + OTP, DEMOGRAPHY + BIO-AUTH, IRIS (Working) के विकल्प में से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना है। बिहार किसान पंजीकरण
  • अब आगे दी गयी संबंधित जानकारी को दर्ज करके Authentication में क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप बिहार किसान पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

बिहार किसान लॉगिन प्रक्रिया

  • सर्प्रथम आवेदक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको लॉगिन में क्लिक करें।
  • "(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
"
  • अब लॉगिन हेतु दिए गए विकल्पों में से अपनी सुविधा अनुसार चयन कर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Contect Details कैसे प्राप्त करे ?

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको सम्पर्क करें के सेक्शन में डीबीटी संपर्क नंबर में क्लिक करें। "(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
"
  • अब डी. बी. टी. से संबंधित सभी महत्वपूर्ण नंबर आपकी स्क्रीन में मौजूद होंगे।
  • इस तरह से आप डीबीटी से संबंधित कॉन्टेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते है।
Bihar Kisan Registration की स्थिति में अस्वीकार किया जा सकता है
  • स्कीम के तहत अगर उम्मीदवार ने अपना नाम हिंदी भाषा में लिखा है तो उसका रजिस्ट्रशन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की सभी बैंक डिटेल्स फॉर्म से मेल खानी आवश्यक है।

(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रश्न-उत्तर

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें उस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

DBT Agriculture Farmer Registration के आवश्यक दस्तावेजों क्या है ?

DBT Agriculture Farmer Registration के आवश्यक दस्तावेजों नीचे निम्नलिखित है :-
आधार कार्ड
बैंक अकॉउंट नंबर
IFSC कोड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
किसान का बैंक खाता विवरण
कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में राज्य के कौन-से नागरिक आवेदन कर सकते है ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में राज्य के कृषक नागरिक आवेदन कर सकते है।

DBT Agriculture Farmer Registration की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

DBT Agriculture Farmer Registration की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in है।

इस लेख में हमने आपके साथ बिहार राज्य की बिहार किसान रजिस्ट्रेशन स्कीम से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment