सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में दिल्ली दुनिया के 11वें स्थान की लिस्ट में शामिल है। ट्रांसपोर्ट से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा 9 मई 2023 को दिल्ली प्रीमियम बस योजना की घोषणा की गयी।
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू किये गए मिशन के अंतर्गत राज्य के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में यह सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
योजना के अंतर्गत ऑफिस और कामकाज के लिए रोज अप डाउन करने वाले लोगो को लग्जरी प्रीमियम बसों से बेहतर यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से स्कीम की घोषणा की गयी है।
नागरिक इस यात्रा का अनुभव लेने के लिए केवल ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकते है।
राज्य में ट्रांसपोर्ट की समस्या का निवारण करने के लिए प्रीमियम बसों की आवाजाही को शुरू कर आम नागरिकों को एक बेहतर यात्रा की सुविधा का लाभ दिया जायेगा। लग्जरी बसों से वह सभी नागरिक भी प्रीमियम बस से सफर करने में सहायक होंगे जो अपनी कार से कामकाज हेतु रोजाना अप डाउन करते है।
इस प्रक्रिया के आधार पर नागरिकों को प्रीमियम बस की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वाहनों की संख्या में गिरावट होगी और ट्रांसपोर्ट की समस्या को कुछ हद्द तक कम किया जायेगा।
अगर आप भी दिल्ली शहर के निवासी है और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
दिल्ली प्रीमियम बस योजना क्या है ?
दिल्ली राज्य में यातायात की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा राज्य लग्जरी बसों का संचालन किया जा रहा है। लग्जरी बसे पूर्ण रूप से इलेक्ट्रॉनिक होगी ,नागरिक एप्प और पोर्टल के जरिये अपने टिकट बुक कर सकते है।
इस योजना की मदद से दिल्ली के सभी नागरिकों को यातायात की बढ़ती समस्या से निजात मिलेगा। इलेक्ट्रिक बस के संचालन से प्रदेश भर में बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या को नियंत्रण किया जायेगा। केंद्र सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फेम इंडिया स्कीम को शुरू किया गया है।
Premium Bus Scheme Key Points
आर्टिकल | दिल्ली प्रीमियम बस योजना |
योजना | दिल्ली प्रीमियम बस योजना |
राज्य | दिल्ली |
वर्ष | 9 मई 2023 |
किसके द्वारा घोषणा की गई | मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल |
लाभ | पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गई |
दिल्ली प्रीमियम बस में होगी लग्जरी की सुविधा
दिल्ली प्रीमियम बस में नागरिकों के लिए सभी लग्जरी सुविधा उपलब्ध होगी। जैसे-ट्रैकिंग GPS डिवाइस, पैनिक बटन, कैमरा, एयर कंडीशनर एवं वाईफाई जैसी सुविधाएं शामिल है। साथ ही यह बस पूरी तरह से बिजली पर निर्भर होगी, इससे पर्यावरण में प्रदूषण की समस्या भी नहीं होगी।
ट्रेवल करने के लिए नागरिकों को एक बेहतर अनुभव देने के लिए लग्जरी बसों में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी जो यात्रा को आरामदायक बनाने में सहायक होगी। लेकिन इनका टिकट DTC बसों के मुकाबले थोड़ा सा अधिक होगा।
Delhi Premium Bus Scheme objectives
दिल्ली प्रीमियम बस योजना से राज्य सरकार के उद्देश्यों का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार से निम्नवत है।
- ट्रैफिक की समस्या :- दिल्ली राज्य में बढ़ती ट्रैफिक की सुविधाओं को कम करना जिससे की लोगो के समय की बचत हो सके और उन्हें ट्रैफिक की समस्याओं से छुटकारा मिल सके।
- वायु प्रदूषण :- वाहन ज्यादा होने के कारण बढ़ती हुई वायु प्रदूषण की समस्या को नियंत्रण में लाया जा सकेगा।
- पेट्रोल की बचत :- राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली बसें इलेक्ट्रिक होंगी, इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों में कमी होगी।
- आरामदायक ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाना :- प्रीमियम बसों में बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे- ट्रेकिंग GPS डिवाइस, पैनिक बटन, कैमरा, एयर कंडीशनर एवं वाईफाई आदि।
दिल्ली प्रीमियम बस योजना की पात्रता
- Premium Bus Scheme हेतु वह सभी नागरिक पात्र है जो ऑफिस और अन्य कार्यो से रोजाना घर से बाहर सफर करते है।
- केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले नागरिक ही दिल्ली प्रीमियम बस में सफर कर सकते है।
Terms and Conditions for Delhi Premium Bus Scheme
- प्रीमियम बसों का किराया उनके एग्रीगेटर मार्किट एवं लागत खर्चो के आधार पर निर्धारित किया जायेगा।
- प्रीमियम बसों में जितनी सीटें होगी केवल उतने ही यात्रियों को बिठाया जायेगा, किसी को भी खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- लग्जरी बस चलाने के लिए लाइसेंस पुनः नवीनीकरण कराने हेतु ₹25000 की राशि का भुगतान करना होगा।
- स्कीम के माध्यम से इलेक्ट्रिकल बस चलाने के लिए कोई भी लाइसेंस फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- Premium Bus Scheme के अंतर्गत केवल इलेक्ट्रॉनिक एवं CNGC बसों को शामिल किया जायेगा।
- CNG बस चालकों को बस चलाने के लिए लाइसेंस फीस जमा करवानी होनी जिसके एक्सपाइरी लिमिट 5 वर्ष होगी।
- एग्रीगेटर बस चलाने के लिए रूट का निर्धारण स्वयं करेगी।
- योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए किसी भी प्रकार का पिंक टिकट नियम लागू नहीं किया जायेगा स्कीम के अंतर्गत दिए गए नियम सभी महिला एवं पुरुष के लिए समान होंगे।
- दिल्ली प्रीमियम बस योजना के अंतर्गत केवल उन्ही बसों को लिया जायेगा जो 3 वर्ष से कम प्रयोग में लाई गई है।
- योजना के अंतर्गत लग्जरी बस बनाने वाली कम्पनिया दिल्ली सरकार को निर्धारित लाइसेंस की फीस देकर कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त कर सकते है।
- Delhi Premium Bus yojana को सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टरों को सौंप दिया गया है।
- लग्जरी बस चलाने के लिए लाइसेंस कराने हेतु अगर आप नया लाइसेंस 500000 रूपये तक की राशि का भुगतान करना पड़ सकता है।
दिल्ली प्रीमियम बस योजना के लाभ
- दिल्ली में लगने वाले ट्रैफिक से लोगो को राहत पहुंचाई जाएगी।
- इलेक्ट्रॉनिक बसों के कारण वायु प्रदूषण को कम किया जायेगा।
- प्रदूषण कम होगा तो तापमान भी नियंत्रित रहेगा और बीमारियों का खतरा भी कम किया जा सकेगा।
- प्रीमियम बसों की सहायता से नागरिको को बसों में खड़े होकर धक्के खाकर ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा।
- प्रीमियम बसों में ट्रेकिंग GPS डिवाइस, पैनिक बटन, कैमरा, एयर कंडीशनर एवं वाईफाई जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
- आवेदक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अपनी पसंदीदा सीट चुन सकता है।
- योजना के माध्यम से आप बस को अपने मोबाईल में ट्रैक भी कर सकते है।
- ऑनलाइन बुकिंग के कारण व्यक्ति को किसी सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है वह घर बैठें भी अपने मोबाइल के माध्यम से बस की सीट बुक कर सकते है।
- Premium Bus की मदद से यात्रियों के समय की बचत होगी।
How to book ticket online in Delhi Premium Bus Scheme
- प्रीमियम बस में सीट बुक करने हेतु अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
- सर्च सेक्शन में Premium Bus Aggregator Mobile App में सर्च करे।
- ऍप खुलने के पश्चात डाउनलोड हेतु इंस्टाल में क्लिक करें।
- एप्प डाउनलोड के बाद स्वयं को रजिस्टर कर आप अपने लिए टिकट बुक कर सकते हो।