झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना: जाने आवेदन प्रक्रिया , लाभ एवं पात्रता

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में युवकों को शिक्षा के क्षेत्र में निखारने के लिए एवं उन्हें भविष्य में अपने सपने को पूरा करने के लिए झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

Eklavya Prashikshan Yojana के माध्यम से राज्य के लगभग प्रत्येक जिले में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है, जिसमे विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे वह अपने UPSC जैसी सरकारी पोस्ट की तैयारी करने में सक्षम हो सकेंगे।

राज्य की छात्र एवं छात्राओं को सामान रूप से शिक्षा का अधिकार प्रदान किया जायेगा। साथ ही विशेषजों के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र में उच्च स्तर पर शिक्षक रह चुके अध्यापकों को नियुक्त किया जा सकेगा जिससे उम्मीदवारों की शिक्षा के समुख किसी भी प्रकार की समस्या उत्त्पन्न न हो सके।

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये गए है। जिससे वह अपने हुनर को और भी निखार सके। इन्हीं से एक प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र भी सम्मिलित है, जिसके माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित की गई बहुत सी लाभकारी योजनाओं की सूची प्राप्त हो सकेगी। जिससे वह आर्थिक रूप से लाभ प्रपात कर सकेंगी।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के युवक एवं युवतियों को सरकारी पध्दतियों पर नियुक्त होने के लिए उच्त्तम श्रेणी के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई है। योजना के माध्यम से राज्य के युवकों को रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा। जिससे वह बेहतरीन प्रशिक्षण प्रपात करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे।

राज्य के प्रत्येक जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों में कुल 27 हजार लाभार्थियों को दाखिला प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा संचालित Eklavya Skill Scheme के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले में निर्मित प्रशिक्षण केंद्रों में UPSC सर्विस के लिए 1000 छात्र, JPSC सर्विस के लिए 2000 छात्र, बैंक में PO पोस्ट के लिए 2000 छात्र, बैंक कलर्क के लिए 5000 छात्र, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए 8500 छात्र एवं कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए 8500 छात्रों की नियुक्ति की जाएगी।

Eklavya Prashikshan Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण की अवधि तक प्रतिमाह 2500 रुपये की अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी। यह राशि राज्य सरकार द्वारा उम्मीदवारों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा की जाएगी। साथ ही योजना को बिना किसी त्रुटि के पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा 190 करोड़ 5 लाख रुपये तक का वित्तीय बजट निर्धारित किया जायेगा।

Eklavya Skill Scheme Highlights

योजनाझारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैमाननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
उद्देश्यगरीब परिवार के विद्यार्थी को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना
लाभार्थीसरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र
आधिकारिक वेबसाइटcm.jharkhand.gov.in

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना उद्देश्य

योजना के माध्यम से राज्य के मेधावी छात्रों को अपनी योग्यताओं को निपूर्ण करने के लिए उत्तम श्रेणी का प्लेटफार्म प्रदान किया जायेगा। जिससे आर्थिक रूप से गरीब परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है।

राज्य सरकार का स्कीम के माध्यम से मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सहायता प्रदान करके उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

एकलव्य प्रशिक्षण योजना में कुल सीटें

अनुक्रमांक अध्ययन पद निर्धारित सीटें
1.UPSC1000
2.JPSC2000
3.बैंक में PO पोस्ट2000
4.बैंक कलर्क5000
5.रेलवे भर्ती8500
7.कर्मचारी चयन आयोग8500
कुल सीटें27000

एकलव्य प्रशिक्षण योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Eklavya Prashikshan Yojana की शुरुआत हेमंत सोरेन द्वारा की गई है।
  • योजना सरकारी पोस्ट के लिए परिश्रम कर रहे विद्यार्थियों को लभान्वित किया जायेगा।
  • स्कीम के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निर्धारित की गई है।
  • योजना में सरकार द्वारा 190 करोड़ 5 लाख रुपये तक का वित्तीय बजट निर्धारित किया गया है।
  • राज्य सरकार प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह 2500 रुपये तक की वित्ति सहायता भी प्रदान करेंगे।
  • योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम शेक्षिणक योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है।
झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना मुख्य पात्रताएं
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • स्कीम के तहत आवेदक एक विद्यार्थी होना आवश्यक है।
  • स्कीम के अंतर्गत आवेदन कम से कम दसवीं कक्षा तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • लाभार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • स्कीम के तहत आवेदन करने वाला आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना आवश्यक है।
झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेसं
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

एकलव्य प्रशिक्षण योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Eklavya Prashikshan Yojana के आवेदन पात्र के लिए अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर में जाकर संपर्क कर लीजिये।
  • वह आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब ऊपर दर्शाये गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दीजिये।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को पुनः उसी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर जमा कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी एकलव्य प्रशिक्षण योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Eklavya Prashikshan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in को ओपन कर लीजिये। झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना: जाने आवेदन प्रक्रिया , लाभ एवं पात्रता
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब अगले पेज में आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपकी “झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया” पूरी हो जाएगी।

एकलव्य प्रशिक्षण योजना लॉगिन प्रोसेस

  • सर्वप्रथम Eklavya Prashikshan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in को ओपन कर लीजिये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
  • अब अगले पेज में आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
  • अब नीचे दिए गए “LOG IN” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना: जाने आवेदन प्रक्रिया , लाभ एवं पात्रता
  • इस प्रकार आपका “एकलव्य प्रशिक्षण योजना लॉगिन प्रोसेस” पूरा हो जायेगा।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर

Eklavya Skill Scheme की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Eklavya Skill Scheme की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई है।

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत लाभार्थी कौन है ?

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत लाभार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी है।

Mukhyamantri Eklavya Skill Scheme के तहत प्राप्त होने वाला लाभ क्या है ?

Mukhyamantri Eklavya Skill Scheme के तहत प्राप्त होने वाला लाभ निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।

एकलव्य प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

एकलव्य प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in है।

Leave a Comment