ESM Daughters Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गयी है। इसके अंतर्गत बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना के माध्यम से पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ESM), वायु सेना, नौसेना में हवलदार की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा।
साथ स्कीम के लाभ ESM की विधवा एवं अनाथ बेटी के विवाह के लिए भी केंद्र सरकार आवेदक को योजना का लाभ प्रदान करेगी।
योजना के माध्यम से ESM पोस्ट से संबंधित बेटियों को सरकार द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा।
देश की नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाए संचालित करती है जिनमे से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है
ESM Daughters Yojana
केंद्र सरकार एवं केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा सन् 1981में ESM Daughters Yojana को देश की बेटियों के विवाह के समय उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।
योजना के माध्यम से ऐसी महिलाये जो केंद्रीय सैनिक बोर्ड वायु सेना या नौसेना में अधिकारी या कर्मचारी है या ऐसी महिला जिनके पति या पिता ESM रह चुके हो ऐसी महिलाये योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।
स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार बालिका को सरकार द्वारा 50000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही योजना का लाभ एक ही परिवार की दो महिला सदस्य प्राप्त कर सकती है, सरकार द्वारा प्रति माहिला के विवाह पर उन्हें कुल 50000 रुपये अनुदान प्रदान किया जायेगा।
सन् 1981 मिस योजना के तहत प्रत्येक उम्मीदवार महिला को विवाह के पश्चात 3000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी फिर यह आकड़ा 1 अप्रैल 2016 में बढ़ कर 16000 प्रतिमाहिला वित्तीय अनुदान हो गया था।
साथ ही आज के समय में इस योजना के तहत सभी उम्मीदवार महिलाओं को 50000 रुपये प्रतिव्यक्ति अनुदान प्रदान किया जायेगा। स्कीम के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि DBT के माध्यम से सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा कर दिए जायेंगे।
ईएसएम डॉटर योजना के मुख्य बिंदु
योजना | ईएसएम बिटिया योजना |
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई | केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा |
उद्देश्य | बालिकाओं की शादी के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
योजना की शुरुआत कब हुई | सन 1981 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ksb.gov.in |
ईएसएम डॉटर योजना का उद्देश्य
ESM Daughters Yojana का लक्ष्य देश की ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार को विवाह के पश्चात् आत्मनिर्भर बनाने और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए की है।
योजना के माध्यम से बालिकाओं को बेहतर जीवन यापन के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
ESM Daughters Yojana आवश्यक पात्रताएं
- आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए।
- स्कीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ESM एवं उसकी विधवा या अनाथ बेटी होना आवश्यक है तभी आपको योजना का पात्र माना जायेगा।
- किसी एक ESM की दो बेटियां योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है।
- योजना के अंतर्गत हवालदार एवं नीचे के पद के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी योजना में आवेदन कर सकते है।
- स्कीम के अंतर्गत विवाह के 180 दिनों के अंदर ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
- स्कीम के तहत उम्मीदवार कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- स्कीम के तहत अगर आवेदक पहले से ही विवाह के लिए किसी सरकारी योजना का पात्र है तो इस परिस्थिति में उसे पात्र नहीं माना जायेगा।
- लाभार्थी ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है।
ईएसएम डॉटर योजना आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनका स्पष्ट विवरण नीचे निम्नलिखित है :-
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की डिटेल्स
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र
- PPO
- विवाह प्रमाण पत्र
- दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
ईएसएम डॉटर योजना आवेदन प्रक्रिया
सभी दस्तावेजों को जमा करने के पश्चात् आप योजना में आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है ;-
- ईएसएम डॉटर योजना में आवेदन करने के लिए www.ksb.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Welfare Grants के विकल्प पर क्लिक करके Financial assistance for marriage of ESM Daughters के ऑप्शन का चयन करें।
- उसके बाद आपके सामने योजना की सारी महत्वपूर्ण जानकारी आ जाएगी।
- उसी पेज में नीचे apply online का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने स्कीम का “registration form” ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर दर्ज कर दीजिये।
- अब आपको फॉर्म के नीचे सबमिट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, उसे क्लिक कर लीजिये।
- इस प्रकार आपकी ESM Daughters Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ESM Daughters Yojana से संबंधित प्रश्न-उत्तर
ESM Daughters Yojana के मुख्य दस्तावेज क्या है ?
आधार कार्ड
बैंक खाते की डिटेल्स
पास पोर्ट साइज़ फोटो
मोबाइल नंबर
उम्मीदवार का आयु प्रमाण पत्र
PPO
विवाह प्रमाण पत्र
दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
ईएसएम डॉटर योजना के तहत क्या लाभ प्राप्त होगा ?
ESM Daughters Yojana एक परिवार के कितने सदस्य योजना में आवेदन कर सकते है ?
ईएसएम डॉटर योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ राष्ट्रीय की ESM Daughters Yojana से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।