EWS Certificate: Apply Online EWS Certificate form pdf Hindi – EWS प्रमाण पत्र आवेदन 2023

सामान्य वर्ग का कोई भी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आते है वे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से EWS Certificate से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

EWS Certificate
EWS प्रमाण पत्र आवेदन

EWS Certificate क्या है ?

EWS सर्टिफिकेट एकनॉमिकली वीकर सेक्शन के नागरिको को जारी किये जाने वाला एक प्रमाण पत्र है। ईडब्ल्यूएस केटेगरी के नागरिको को इस प्रमाण पत्र के आधार पर नागरिको को 10 % आरक्षण की छूट मिलेगी।

इस प्रमाण पत्र का लाभ सामान्य श्रेणी में आने वाले कमजोर वर्ग को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस प्रमाण पत्र का लाभ नागरिक केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा निकाली गई नौकरी की भर्ती में आरक्षण प्राप्त करने के लिए उठा सकते है।

अगर आप भी EWS केटेगरी में आते है और आपने अभी तक अपना प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो आप अपना इकोनोमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट बनवा सकते है। जिससे आपको केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों में 10 % का आरक्षण मिलेगा।

EWS एक प्रकार का रिजर्वेशन सिस्टम है यानी एक आरक्षण व्यवस्थ्या है जिसमे स्वर्ण जाति के अंतर्गत आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ऐसे लोग जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर है और वह स्वर्ण जाति के अंतर्गत आते है ऐसे लोग भी अब आरक्षण का लाभ उठा सकते है।

EWS की फुल फॉर्म क्या है ?

EWS की फुल फॉर्म Economically Weaker Section है। इसे हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहा जाता है।

यह एक प्रमाण पत्र है जो केवल सामान्य वर्ग के उन नागरिको को जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इस प्रमाण पत्र के आधार पर नागरिको को नौकरी में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Apply Online EWS Certificate 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम EWS प्रमाण पत्र आवेदन
साल2023
सर्टिफिकेट का नामइकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट
केटेगरीकास्ट सर्टिफिकेट
लाभार्थीसामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लाभ

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको EWS Certificate के लाभों के बारे में बताने जा रहें है। अगर आप भी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का लाभ लेना चाहते है तो तो आपको इसके लाभों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जानिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के क्या लाभ है –

  • EWS प्रमाण पत्र के आधार पर नागरिको को 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
  • इस प्रमाण पत्र का लाभ सामान्य श्रेणी के से कमजोर वर्ग के छात्रों को एडमिशन में कुछ छूट मिलेगी।
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पर नागरिको को नौकरी में छूट मिलेगी।
  • गरीब नागरिको को नौकरी के अवसर मिलने से बेरोजगारी में कमी आएगी।

EWS प्रमाण पत्र आवेदन हेतु पात्रता

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को अपना EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए तय की गई कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही प्रमाण पत्र बनवा सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • केवल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • उम्मीदवारों का किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए।
  • नागरिको की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
  • एससी/एसटी या ओबीसी वर्ग के नागरिक आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • नागरिको का 1000 वर्ग फ़ीट से अधिक का फ्लैट न होना चाहिए।
  • नगर पालिका के तहत 100 वर्ग गज या इससे अधिक का भूखंड न हो।
  • नगर पालिका से इतर 200 वर्ग गज या इससे अधिक का आवासीय भूखंड न हो।
  • उम्मीदवार के पास पांच एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि हो।
  • ऐसे सभी वर्ग जो मौजूदा आरक्षण व्यवस्था में शामिल न हो।

EWS Certificate: परिवार में किस किस की आय को जोड़ा जाएगा

जैसा कि EWS Certificate बनवाने के लिए उम्मीदवार नागरिको के लिए पारवारिक आय अधिकतम 8 लाख रूपये निर्धारित की गई है। यहाँ हम आपको बताएंगे पारिवारिक वार्षिक आय में परिवार के किन किन नागरिको को शामिल किया गया है। जो उम्मीदवार आय की पात्रता को पूरा करेंगे केवल वही आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे। जानिए दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से पूरी जानकारी क्या है –

  • खुद की आय
  • माता-पिता की आय
  • पति-पत्नी की आय
  • बहन भाई की आय
  • बच्चो की आय जो 18 वर्ष से कम हो

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए अपात्रता

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए अपात्र नागरिको के बारे में जानकारी देने जा रहें है। जो लोग ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते है उनका प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा और उन्हें आरक्षण के लाभ से वंचित रखा जाएगा। जानिए क्या है पात्रता –

  • नगर पालिका के तहत 100 वर्ग गज या इससे अधिक का भूखंड में निवास करने वाले नागरिक ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अपात्र होंगे।
  • वे नागरिक जो 1000 वर्ग फ़ीट के फ्लैट में निवास करते है वे प्रमाण पत्र का लाभ नहीं ले सकते है।
  • नगर पालिका से इतर 200 वर्ग गज या इससे अधिक का आवासीय भूखंड रखने वाले नागरिक अपात्र माने जाएंगे।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को EWS Certificate Apply Online करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करके प्रमाण पत्र बनवा सकते है। जानिए क्या है ये जरूरी दस्तावेज –

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मजदूरी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • एफिडेविट

EWS certificate ऑनलाइन कैसे बनवाये ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तराखंड इकोनोमिकल वीकर सेक्शन प्रमाण पत्र (EWS Certificate) बनवाने की पूरी प्रक्रिया से संबंधित प्रक्रिया को साझा करने जा रहे है। अन्य राज्यों के नागरिक EWS प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में विजिट कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

  • Economically Weaker Section सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले eservices.uk.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • website के होम पेज में आपको लॉगिन सेक्शन में जाकर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • यदि आप पोर्टल में पहले से पंजीकृत नहीं है तो आप पहले अपना पंजीकरण करें। इसके बाद लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करें।
  • लॉगिन होने के पश्चात सर्विस के सेक्शन में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको revenue department के विकल्प में क्लिक करना है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन
  • इसके पश्चात नए पेज में आपको Economically Weaker Section (EWS) Certificate के विकल्प में क्लिक करना है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्म
  • next page में आवेदक व्यक्ति को आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे- Applicant’s Photo, Mandatory Documents, Choose Document to Upload, Optional Documents, Choose Document to Upload आदि।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको submit में क्लिक करना है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र फॉर्म
  • इसके पश्चात आपको भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। शुल्क के रूप में आपको 30 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी इससे आप अपने आवेदन से संबंधित स्टेटस को चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप अपने राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो अपना EWS Certificate बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी। यहाँ हम आपको इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन इनकम आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहे है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • EWS Certificate पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • उसके बाद आपको ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी EWS Certificate पीडीऍफ़ डाउनलोड एवं प्रिंट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

EWS Certificate आवेदन 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

EWS का पूरा नाम क्या है ?

EWS का पूरा नाम Economically Weaker Section है। हिंदी में इसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहा जाता है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पारिवारिक आय में किस किस की आय को जोड़ा जाएगा ?

जो नागरिक अपना ईडब्लूएस प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है उनके लिए आय की पात्रता में पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये निर्धारित की गई है जिसमे उम्मीदवार की खुद की आय और उनके माता -पिता दोनों की आय को शामिल किया गया है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन बनवा सकते है ?

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को अपना ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
पहचान पत्र
पैन कार्ड
मजदूरी कार्ड
मोबाइल नंबर
एफिडेविट

EWS श्रेणी में कौन आता है ?

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के केवल वे लोग आते है जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे है यानी सामान्य श्रेणी वाले लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत आते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे Apply Online EWS Certificate form pdf Hindi और इससे जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment