ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?| samagra.gov.in

मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन शुरू किया है। समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन द्वारा मध्यप्रदेश के स्थाई निवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।

इस मिशन से समग्र पोर्टल की शुरुवात हुई जिस से समग्र आईडी को बनाया जाता है। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को मानने वाली मध्यप्रदेश सरकार समग्र आईडी की सहायता से जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?| samagra.gov.in
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें?| samagra.gov.in

समग्र आईडी

मध्यप्रदेश सरकार राज्य की जनता के उत्थान के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक की समग्र आईडी बनाती है। समग्र आईडी एक ऐसी आईडी होती है जिसमें पूरे परिवार की जानकारी होती है। इस आईडी से राज्य की उस जनता का हित होता है जो वास्तव में किसी योजना के लाभार्थी बनने योग्य होती है।

समग्र आईडी को SSSM ID भी कहते है जिसका विस्तृत रूप समग्र सामजिक सुरक्षा मिशन आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट है। समग्र आईडी विशिष्ट अंकों से बना पहचान पत्र है। समग्र आईडी दो प्रकार की होती है :

  1. परिवार समग्र आईडी इसमें 8 अंक होते हैं।
  2. सदस्य समग्र आईडी इसमें 9 अंक होते हैं।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखने की प्रक्रिया:

किसी भी ग्राम पंचायत की समग्र आईडी लिस्ट को देखने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना चाहिए:

  1. सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर क्लिक करें।
  2. समग्र पोर्टल पर नगरीय निकाय: कॉलोनी/वार्ड खोजें पर जाएँ।
  3. नगरीय निकाय: कॉलोनी/वार्ड खोजें पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें पर क्लिक करें। ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट देखें
  4. आप ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें पेज पर अपना जिला, स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत चुने, अब सूची देखें पर क्लिक करें। samgra portal par gram panchayat samgra id ki list dekhe
  5. नए पेज पर आपको गावों एवं उनके वार्ड नंबर की लिस्ट दिख जाएगी।

ग्राम पंचायत समग्र आईडी देखने पर समग्र पोर्टल आपको आपके वार्ड का नाम और नंबर भी दिखाता है।

हेल्पलाइन

समग्र पोर्टल पर किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आप हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल या samagra.support@mp.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।

क्या समग्र आईडी ऑफलाइन भी बनाई जा सकती है।

समग्र आईडी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बनाई जाती है ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी को जमा करना होता है।

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samgra.gov.in है।

Leave a Comment