8 जुलाई 2023 को गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद में अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक नागरिकों को व्यापक कवरेज एवं सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
योजना के अंतर्गत श्रमिक नागरिकों को 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। देश के वृद्धि एवं विकास हेतु श्रमिकों का एक अहम योगदान है ,जिसके लिए उन्हें वित्तीय स्थिरता एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए योजना की रुपरेखा को तैयार किया गया है।
वर्तमान समय में यह योजना गुजरात राज्य के राजकोट ,अहमदाबाद ,बड़ोदरा क्षेत्रों में लाइव है। बीमा का लाभ लेने के लिए योजना के तहत एक किफायती प्रीमियम राशि को सुनिश्चित किया गया है जिसमें 5 से 10 लाख रूपये तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।

गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल द्वारा दयनीय आर्थिक स्थिति से जूझ रहे गरीब श्रमिकों के लिए की गई है।
योजना के माध्यम से राज्य के श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी प्रकार की जान-माल की हानि होती है, तो उन्हें या उनके परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
दुर्घटना जैसे :- कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु या किसी अंग का भंग हो जाने की स्थिति में सरकार उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। जिसके लिए सरकार ने बहुत ही कम प्रीमियम राशि पर 5 लाख से 10 लाख तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।
गुजरात सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 289 रुपए में बहुत कम वार्षिक प्रीमियम दर पर 5 लाख रुपए का बीमा कवर और 499 रुपए में 10 लाख का कवर प्रदान किया जा रहा है।
स्कीम का नेतृत्व राज्य के डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जायेगा। साथ ही फॉर्म में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन निर्धारित की गई है।
Gujarat Antyodaya Shramik Suraksha Yojana Highlights
योजना | गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना |
प्रारम्भिक तिथि | 8 जुलाई 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक |
आधिकारिक वेबसाइट | (ippbonline.com) |
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का उद्देश्य
योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे के सभी नागरिक जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है। उनकी आर्थिक सहायता करना ही राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है।
प्रतिदिन कई श्रमिक कार्य करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते है। जिसमे उन्हें शारीरिक हानि का सामना करना पड़ता है। कई बार तो इन दुर्घटनाओं में श्रमिकों की जान तक चली जाती है।
ऐसे में उनके परिवार में भी आर्थिक समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ता है। इन सभी के निवारण एवं श्रमिक एवं उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार ने गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना को शुरू किया है।

गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना विशेषताऐं
- योजना के अंतर्गत राज्य के बहुत ही कम प्रीमियम राशि पर अधिकतम सुरक्षा कवर प्रदान किया जा रहा है। जैसे :- 289 रुपए की वार्षिक प्रीमियम राशि पर 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जायेगा। साथी ही 499 रुपये की वार्षिक प्रीमियम राशि पर सरकार द्वारा 10 लाख तक की वित्तीय सहायता बीमे के रूप में प्रदान की जाएगी।
- स्कीम के तहत आवेदक अपने निकटम डाकघर में आवेदन कर सकता है।
- योजना की सहायता से राज्य के लगभग 28 करोड़ श्रमिकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का लाभ
- अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल जी द्वारा श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए की गई है।
- योजना के माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की तरफ से बहुत ही कम प्रीमियम राशि पर 10 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जायेगा।
- योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा उम्मीदवारों को 289 रुपये की वार्षिक प्रीमियम दर पर 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जायेगा एवं 499 रुपये के वार्षिक दर पर 10 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।
- राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली बीमा राशि श्रमिक के स्थाई रूप से विकलांग होने की स्थिति में उन्हें प्रदान की जाएगी।
- ऐसे परिवार जिनके घर का एकमात्र आयकर दाता किसी दुर्घटना के कारण मृत या अपाहिज ह गया है उन परिवारों को योजना की सहायता से राहत प्राप्त होगी।
- श्रमिकों को स्कीम के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। जिससे उन्हें या उनके परिवार को किसी अन्य व्यक्ति पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- योजना के तहत प्रदान की गई धनराशि सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा कर दी जाएगी।
- योजना के तहत उम्मीदवार की मृत्यु होने के पश्चात उसके बच्चों की शिक्षा के लिए उसके परिवार को अतिरिक्त 1 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे।
- गुजरात भारत का पहले नंबर का राज्य है। जिसने Antyodaya Shramik Suraksha Yojana की शुरुआत की है।
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना मुख्य पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक गुजरात का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम में आवेदन करने वाला उम्मीदवार श्रमिक होना आवश्यक है।
- योजना के तहत लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
- स्कीम के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास श्रमिक कार्ड होना अति आवश्यक है।
- उम्मीदवार का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
- स्कीम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन निर्धारित की गई है।
- एक परिवार से केवल एक सदस्य ही स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकता है।
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ई श्रमिक कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- पहचान पत्र
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम अपने नजदीकी डाकघर/ग्रामीण डाक सेवक के कार्यालय में सम्पर्क करे।
- वह आपको गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म मिल जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दें।
- अब ऊपर मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटेच्ड कर दीजिये।
- उसके बाद पुनः उसी डाकघर/ग्रामीण डाक सेवक के कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा कर दीजिये।
- उसके बाद अधिकारीयों द्वारा फॉर्म को वेरिफाई करके आवेदक को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस प्रकार आपकी गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Gujarat Antyodaya Shramik Suraksha Yojana कि शुरुआत किसने की है ?
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?
Gujarat Antyodaya Shramik Suraksha Yojana के तहत कितने रुपये की बीमा पॉलिसी प्रदान की गई है ?
गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ “गुजरात अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।