हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इन्ही योजनाओं में से कुछ योजनाएं प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए भी शुरू की गयी है। जिनमे से एक है – हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023. ये एक प्रकार की स्कालरशिप स्कीम है। जिस में योजना के माध्यम से राज्य सरकार सभी 12वीं पास छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा हेतु कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता देगी। Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 का लाभ प्रदेश के वो सभी विद्यार्थी उठा सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखते हैं। योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के माध्यम से वो अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना

आज इस लेख के जरिये हम आप को हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 के बारे में बताएंगे। जैसे की – ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन हेतु महत्वपूर्ण योग्यता व पात्रता शर्तें। इस बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

नीट, जेईई, बैंकिंग की कोचिंग में वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी स्टूडेंट्स हिमांचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी को Medha Protsahan Yojana के तहत 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि वितरण की जाएगी। वित्तीय मदद प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स 25 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है।

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने राज्य के मेधावी बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया है। सभी योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ कक्षा 12 पास और स्नातक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 के जरिये राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि आवेदन करने वाले छात्र बीपीएल परिवार, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग से आते हों।

Highlights Of Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana

योजना का नाममेधा प्रोत्साहन योजना 2023
राज्य का नामहिमाचल प्रदेश
संबंधित विभागहिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग
वर्तमान वर्ष2023
लाभार्थीप्रदेश के मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र और छात्राएं
उद्देश्यराज्य के मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता देना
प्रोत्साहन राशि1 लाख रूपए
आवेदन मोडऑनलाइन मोड
आवेदन प्रक्रियाउपलब्ध है
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2023
आधिकारिक वेबसाइटeducation.hp.gov.in
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना

HP Medha Protsahan Yojana 2023

आप को बता दें कि राज्य सरकार इंटर मीडिएट के 350 मेधावी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार करवाएगी। इसके अलावा स्नातक के 150 विद्यार्थियों की सूची बनाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों का मेरिट सूची में नाम आएगा उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में उन्हें उनके चयन के अनुसार कोचिंग में दाखिला दिलाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सभी मेधावी बच्चे एनईईटी, आईआईटी-जेईई, एम्स, एएफएमसी, सीएलएटी, परीक्षा( NIIT ,IIT – JEE , AIM, AFMC, CLAT) जैसे कोर्स कर सकेंगे। साथ ही  यूपीएससी, एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं की भी तौयारी कर सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजन

Medha Protsahan Yojana से लाभ

  • राज्य के गरीब और पिछड़े वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतरगत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि कुल 1 लाख रूपए होगी।
  • मेधा प्रोत्साहन योजना में चयनित छात्रों को राज्य में या दूसरे राज्य में कोचिंग की सुविधा दिलाने के लिए योजना के लिए 5 करोड़ का बजट बनाया गया है।
  • स्नातक के विद्यार्थियों को रोजगार से संबंधित कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 के अंतर्गत 30 प्रतिशत छात्राओं को आरक्षण प्राप्त होगा।

मेधा प्रोत्साहन स्कीम में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

यदि आप भी Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 के अंतर्गत लाभ पाना चाहते हैं तो आप को इस योजना में आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन हेतु आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की एक सूची उपलब्ध करा रहे हैं। आवेदन पूर्व इन्हे अवश्य तैयार कर लें।

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (2 .50 लाख रूपए तक का )
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण (10th 12th की मार्कशीट / स्नातक की मार्कशीट )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यहाँ जानें योजना की पात्रता शर्तें

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने हेतु कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं। जिन्हे पूरा करने वाले ही इस के लिए आवेदन कर सकेंगे। आइये जानते हैं इन योग्यताओं के बारे में –

  1. योजना में आवेदन करने वाला हिमचाल प्रदेश का स्थायी / मूल निवासी होना जरुरी है।
  2. आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति,अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  3. आवेदक बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार से होना चाहिए।
  4. परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  5. वो छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें ही योजना का लाभ दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए योजना में लाभ लेने के लिए पिछली कक्षा में कुछ अंको को निर्धारित किया गया है। ये विभिन्न वर्ग से संबंधी छात्रों के लिए अलग अलग अंक तय किये गए हैं।

  • टाइप 1 :
    • सामान्य वर्ग के छात्र जिनके 11th (10 +1) में 75 प्रतिशत अंक होंगे वो ही आवेदन कर सकते हैं।
    • वहीँ जो एससी, एसटी वर्ग के छात्र होंगे उनके 11th में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हो वो ही आवेदन कर सकेंगे।
  • टाइप 2 :
    • सामान्य वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास कर ली हो उन विद्यार्थियों के अंक कम से कम 75 प्रतिशत तक होने आवश्यक है।
    • इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रों के 12th में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए।
  • टाइप 3 :
    • ग्रेजुएशन स्तर पर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
    • वहीं आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों यानी पिछड़े वर्गों के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने ही चाहिए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

ऐसे करें Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana में आवेदन

यदि आप मेधा प्रोत्साहन योजना की निर्धारित सभी शर्तें पूरी करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को  DIRECTORATE OF HIGHER EDUCATION की आधिकारिक वेबसाइट (education.hp.gov.in) पर जाएँ।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहाँ आप को दिए गए विकल्पों में से Downloads के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगला पेज खुलेगा जहाँ आप कुछ अन्य लिंक्स देख सकते हैं।
  • यहाँ आप को योजना से जुड़े फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • अब आप इसे डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंट निकाल लें।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक – यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद आप हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को भर दें।
  • जैसे की -केंडिडेट का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, केटेगिरी, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पेन कार्ड नंबर, आधार नंबर, बैंक का नाम, निवास पता, कक्षा आदि।
  • अब अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रति (फोटोकॉपी ) को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • अंत में आप को इस आवेदन पत्र को हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में ई-मेल या फैक्स के माध्यम से भेजना होगा।
  • इस तरह आप की Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana Apply Process पूरा हो जाएगा।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना

हिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना

मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश से संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ )

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना क्यों शुरू की गयी है ?
इस योजनाहिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत प्रदेश के गरीब लेकिन मेधावी बच्चों को आगे पढ़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए की गयी है।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन हेतु कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए आधार कार्ड , स्थायी निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र (2 .50 लाख रूपए तक का ) , शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण (10th 12th की मार्कशीट / स्नातक की मार्कशीट ) , जाति प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो , राशन कार्ड की फोटोकॉपी , मोबाइल नंबर।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में कौन कौन से छात्र आवेदन ?
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए वो छात्र जो वित्तीय तौर पर कमजोर परिवारों से आते हैं वो आवेदन कर सकते हैं , प्रदेश के पिछड़े जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अन्य योग्यताओं को जानने के लिए हमारे लेख को पढ़ें।
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं ?
हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इस के बाद आप इसका प्रिंट निकाल कर पूछी गयी जानकरी भरें और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को साथ में संलग्न करें। इसके बाद इसे संबंधित विभाग में भेज दें।
मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट – education.hp.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हमने आप को Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इस योजना के सम्बन्ध में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर : – 0177-2812882 , 0177-2653120

मेल आईडी : medha.protsahan@gov.in

Leave a Comment