हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करने के लिए हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई है। जिससे राज्य में बालिका के जन्म होने पर उनके माता-पिता को बोझ नहीं बल्कि वरदान स्वरूप लग सके।
सरकार द्वारा कन्या के जन्म पर उसके माता-पिता को 2 लाख रुपये तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे उनके बालिका के माता-पिता उनकी देखभाल अच्छे से कर सके एवं उन्हें बालिका के पालन पोषण में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana के माध्यम से समाज की रूढ़िवादी सोच में परिवर्तन लाया जा सकेगा एवं नारी सशक्तिकरण को बढ़चढ़ कर आगे किया जायेगा। उनके जीवन से लेकर उनकी शिक्षा पूरी होने तक के खर्च के लिए सरकार बालिका के अभिभावकों को वित्तीय अनुदान प्रदान करेगी।
हिमांचल सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करने के लिए कठिन प्रयास किये गए है। जिसके लिए आये दिन सरकार बालिकाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से बल प्रदान करने के लिए कई योजनाए संचालित की गई है। जिनमे से एक हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना भी शामिल है जिसके तहत परिवार में बालिका के जन्म अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा बालिका के नाम से 51 हजार रूपये की एफडी करवाई जाएगी।
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बेटियों को समाज में समान अधिकार से जीवन व्यतीत करने के लिए आर्थिक रूप से बल प्रदान किया जायेगा। जिससे उनके अभिभावक उन्हें आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हो सके।
योजना की मदद से राज्य के ग्रामीण एवं रूढ़िवादी इलाकों में महिलाओं के भ्रूण हत्या पर रोक लग सकेगी। बालिकाओं के माता पिता पर उनकी देखभाल का किसी भी प्रकार से भार नहीं डाला जायेगा। इसके लिए सरकार नवजात कन्या के माता-पिता को उसका भरण पोषण करने के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
प्रत्येक परिवार की कुल दो बालिकाओं को स्कीम के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा। जिससे उन्हें बाल्यावस्था में पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ जीवन प्रदान किया जायेगा ताकि वह एक बेहतर जीवन यापन कर सके।
इस योजना के तहत पहले प्रत्येक उम्मीदवार को केवल 35,000 रुपये प्रदान किये जाते थे लेकिन वर्तमान में बढ़ती महंगाई एवं बालिकाओं की जीवन को सुखमय बनाने के लक्ष्य के कारण अनुदान राशि में वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही परिवार की दूसरी पुत्री के जन्म पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती थी। जिसे भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है।
Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana Highlights
योजना | हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई है। | माननीय मुख्यम मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा |
उद्देश्य | राज्य से भ्रूण हत्या जैसे अपराधों की रोकथाम करना |
लाभार्थी | बेटियों के माता-पिता |
आधिकारिक वेबसाइट | himachal.nic.in |
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना का उद्देश्य
योजना के माध्यम से बालिकाओं को समाज में एक नई पहचान दिलाने एवं उनकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सरकार द्वारा Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana को संचालित किया गया है।
राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य राज्य में महिलाओं को लेकर लोगो की पुरानी सोच को बदलना है एवं उन्हें समाज में कई अपराधों जैसे भ्रूण हत्या, बाल विवाह, देह व्यापार एवं शिक्षा से वंचित रखा जाना इत्यादि से संरक्षित रखना है।
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना लाभ एवं विशेषताएं
- Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई है।
- योजना के अंतर्गत राज्य में कन्याओं के जन्म पर उनके माता पिता को 2 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जायेगा।
- स्कीम के माध्यम से एक परिवार की कुल दो पुत्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा।
- योजना के माध्यम से पुत्री के जन्म पर परिवार को पहले केवल 35 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी, लेकिन अब उसमे वृद्धि करके उसे 2 लाख रुपये कर दिया गया है।
- स्कीम में दूसरी बेटी के जन्म पर पहले परिवार को केवल 25 हजार रुपये प्रदान किये जाते थे लेकिन अब वह भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिए गए है।
- योजना में राज्य के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को स्कीम के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना मुख्य पात्रताएं
- हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक हिमाचल का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- स्कीम के तहत राज्य के ऐसे माता पिता जिनकी संतान पुत्री है केवल वही लाभान्वित हो सकेंगे।
- योजना में राज्य के प्रत्येक परिवार की दो बेटियों पर सरकार द्वारा वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- योजना में माध्यम से कन्या की माता के खाते में अनुदान राशि जमा की जाएगी जिसके लिए आवश्यक है की उनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक हो।
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार नियोजन प्रमाण पत्र
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम लाभार्थी अपने नजदीकी “महिला एवं बाल विकास विभाग” में जाकर आवेदन फॉर्म के लिए सम्पर्क कर लीजिये।
- वहां आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा।
- अब आवेदन में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
- उसके बाद ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दीजिये।
- अब आवेदक फॉर्म को ले जाकर उसी महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर जमा कर दीजिये।
- इस प्रकार आपकी “हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया” पूरी हो जाएगी।
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
हिमाचल इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?
Indira Gandhi Balika Suraksha Yojana के अंतर्गत निर्धारित लाभ क्या है ?
इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?