हमारे देश की सरकार समय समय पर नागरिकों के हितों की रक्षा हेतु और उनके विकास को सर्वोपरि मानते हुए विभिन्न योजनाओं की शरुआत करते हैं।
इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा भी Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश से बेरोजगारी को खतम करने का प्रयास करेगी। आप को बता दें की इस योजना (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना) के माध्यम से सरकार राजस्थान के शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। जिससे वो अपनी गुजर बसर कर सकें।
आज इस लेख के मध्यम से हम आप को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में जानकारी देंगे।
इस लेख में आप जानेंगे की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ऑनलाइन आवेदन में आवेदन कैसे करें ? Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana Online Registration कैसे होता है ? इसके साथ ही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लाभार्थी सूची के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023
Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojana राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के जरिये राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी ये योजना वैसे ही कार्य करेगी जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तहत किया जाता है। मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित थी जबकि इस योजना (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ) में शहरी क्षेत्र केंद्र में रखे गए हैं।
बता दें कि योजना के कार्यान्वयन हेतु कुल 800 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है। ये रकम प्रतिवर्ष जारी की जाएगी जिससे इस योजना के माध्यम से नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा सके।
इस योजना का लाभ राज्य के सभी योग्य बेरोजगारों को मिलेगा। इसलिए सभी आवेदकों को इस हेतु अपनी सभी जानकारी सरकार तक पहुचानी होगी।
इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी भी देनी होगी। जिससे सरकार इस योजना के तहत सभी बेरोजगारों की जानकारी के आधार पर उन्हें रोजगार मुहैय्या कराएगी।
किसी भी रोजगार के संबंध में जानकारी सभी बेरोजगार नागरिकों के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी , या फिर मोबाइल नंबर के जरिये उनसे संपर्क किया जाएगा।
Highlights of Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना |
संबंधित राज्य | राजस्थान |
शुरुआत की गयी | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
उद्देश्य | शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक (शहरी क्षेत्र के बेरोजगार ) |
आवेदन मोड | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जाएगी |
राजस्थान सरकार मनरेगा की तर्ज पर “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना” लेकर आई है जिसमें शहरी गरीबों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा।40% आबादी शहरों में हैं इसलिए ये स्कीम शहरी गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। हम सभी सरकारों से इसे लागू करने की मांग करते हैं।: श्री @ajaymaken pic.twitter.com/JpkfB5JOLL
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) February 25, 2022
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के दस्तावेज
Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana 2023 में लाभार्थी बनने के लिए आप को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होगी। लेख में आगे हम सभी आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची प्रदान कर रहे हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि
यहाँ जानें इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की पात्रता
Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana 2023 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि आप इन पात्रता शर्तों को पूरी करते हों –
- आवेदक को इसका लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजस्थान के शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
- शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिक होने चाहिए।
- स्वयं का कोई बिजनेस नहीं होना चाहिए।
यहाँ जानिये योजना के लाभ और विशेषताएं
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत राजस्थान के बेरोजगार नागरिकों के लिए की गयी है।
- इस योजना में सभी बेरोजगार शहरी नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
- सभी बेरोजगार नागरिकों को साल में कम से कम 100 दिनों का गारंटीड रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- ये योजना (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना) ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना के तर्ज पर शुरू की गयी है।
- योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है।
- इस योजना (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना) में सभी बेरोजगार लोगों , जिनके स्वयं के भी कोई बिजनेस भी नहीं है, उन्हें ही लाभान्वित किया जाएगा।
- इसमें लाभ लेने वाले लाभार्थियों को रोजागर मिलने से अपने जीवनस्तर को भी सुधारने का अवसर मिलेगा।
Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana आवेदन
यदि आप भी इस योजना (इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना) में आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं तो आप को अभी प्रतीक्षा करनी होगी। आप की जानकारी के लिए बता दे कि अभी सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन प्रक्रिया हेतु किसी आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल नहीं लांच किया गया है। जैसे ही इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत आवेदन हेतु कोई दिशा निर्देश जारी होते हैं तो हम आप को इस पोस्ट के जरिये सूचित कर देंगे।
Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana से जुड़े प्रश्न उत्तर
इस योजना के माध्यम से हमने आप को Indira Gandhi Shehri Rojgar Guarantee Yojana के बारे में जानकरी दी है। उम्मीद है ये जानकारी आप को उपयोगी लगी होगी। यदि आप को इस संबंध में कुछ अन्य जानकारी चाहिए हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।