जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 -ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, SC/ST फ्री कोचिंग

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएँ सँचालित की जाती है। जिनके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता राशि प्रदान करवाती है।

जिससे छात्रों की शिक्षा में किसी तरह की रुकावट ना आए। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े समुदाय के छात्रों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की गई है।

जिसके माध्यम से सरकार उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।

जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है, साथ ही उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, SC/ST फ्री कोचिंग
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, SC/ST फ्री कोचिंग

दिल्ली सरकार की और से शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का लाभ पात्र नागरिकों को किस तरह प्राप्त हो सकेगा।

योजना में आवेदन के लिए छात्रों को इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और वह किस तरह योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी आप इस लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को सरकार द्वारा IAS, IPS, IRS जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी .

जिससे छात्रों को उनकी तैयारी के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा, यह लाभ छात्रों को कोचिंग करने के लिए फीस के अतिरिक्त स्टाइपेंड के रूप में 2500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इसके लिए योजना के लाभार्थी छात्रों को रोजाना कोचिंग सेंटर में क्लास लेने जाना होगा, यदि कोई छात्र 15 दिन से अधिक दिन कोचिंग में उपस्थित नहीं होता है, तो उन्हें योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।

इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को यूपीएससी, एसएससी और बैंकिंग जैसी महत्त्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्वक तैयारी करवाई जाएगी, जिससे छात्र अपनी तैयारियों को बिना किसी आर्थिक समस्या के बेहतर बना सकेंगे।

मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत प्रदेश के सभी होनहार व प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके, इसके लिए जहाँ सरकार पहले केवल एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करवा रही थी।

वहीं अब सरकार ने सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिससे कोई भी प्रतिभाशाली छात्र अपनी पारिवारिक तंगी के चलते बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana: Details

योजना का नामजय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
शुरू की गईदिल्ली सरकार द्वारा
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
संबंधित विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
आवेदन माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीप्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे छात्र
उद्देश्यछात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए
निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटsocialjustice.nic.in
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

जय भीम मुखयमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

इस योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों के छात्रों को उनकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र जो IAS, IPS, IRS जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें योजना का लाभ दो बार मिल सकेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी छात्रों को निशुल्क कोचिंग के अतिरिक्त भी 2500 रूपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से वर्ष 2018 से 19 में लगभग 5000 छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा चुकी है।
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में दूसरी बार लाभ ले रहे छात्रों की कोचिंग फीस का 50% वहन सरकार द्वारा किया जाएगा, जबकि बाकी का खर्च छात्र को खुद से करना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के होनहार व प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक तंगी के चलते अपनी तैयारी बीच में ही नहीं छोड़नी पड़ेगी।
  • छात्रों बिना किसी समस्या से बेहतर कोचिंग की सुविधा प्राप्त कर अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे और इससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।
  • विशेष रूप से उन सभी विद्यार्थियों को जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत मिलने वाली शुल्क राशि

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत छात्रों को उनके प्रतियोगी परीक्षा के अनुसार निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिसके अतिरिक्त उन्हें 2500 रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (प्रारम्भिक परीक्षा) के लिए – 1.5 लाख रूपये (कम से कम 5 महीने)
  • सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) के लिए – 1.5 लाख रूपये (कम से कम 4 महीने)
  • इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए – 1 लाख रूपये (कम से कम 4 महीने)
  • बैंक पीओ और संबंधित परीक्षा के लिए – 50,000 रूपये (कम से कम 4 महीने)
  • एसएससी (SSC) परीक्षा के लिए – 25,000 रूपये (कम से कम 4 महीने)

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की पात्रता

योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक हैं, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदन के लिए आवेदक छात्र दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस वर्ग के छात्र आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक छात्र द्वारा 10 और 12 वीं की शिक्षा दिल्ली के मान्यता प्राप्त विद्यालय से की गई होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाला छात्र यदि दूसरी बाद आवेदन करता हैं, तो उसे दूसरी बार केवल 50% खर्चा ही सरकार द्वारा दिया जाएगा, जबकि बाकि के खर्चे का उन्हें स्वयं से वहन करना होगा।
  • Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana में आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की पूरी आय 2 लाख रूपये या इससे कम होती है, तो उसकी कोचिंग फीस का पूरा वहन सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • जिन आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से 6 लाख रूपये के बीच है उनकी कोचिंग फीस का 75% खर्च का वहन सरकार करेगी।
  • आवेदक छात्र का बैंक में अकाउंट होना चाहिए, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के आवश्यक दस्तावेज

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदन के आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक की पासबुक

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा इसके लिए योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपको सबसे पहले योजना के अंतर्गत चयनित कोचिंग संस्थानों में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब संबंधित कोचिंग संस्थान में जाकर आपको योजना का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, पता, कोर्स का नाम आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।
  • अब आखिर में अपने फॉर्म की पूरी तरह जाँच कर लें, यदि कोई जानकारी रह जाती है, तो उसे भरकर या उसमे सुधार कर लें।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले दिल्ली गवर्नमेंट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Registration Form के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
  • अब आखिर में फॉर्म की पूरी जाँच करके योजना के अंतर्गत पंजीकृत कोचिंग सेंटर में से किए एक में अपने आवेदन फॉर्म को जमा करवा देना होगा।
  • इस तरह से आप जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana क्या है ?
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदक लाभार्थियों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदक लाभार्थियों को सरकार द्वारा छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग करवाने के लिए विभिन्न परीक्षाओं के अनुसार छात्रवृत्ति राशि प्रदान करेगी साथ ही इसके अतिरिक्त छात्रों को 2500 रूपये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
योजना में आवेदन के लिए कौन-कौन छात्र आवेदन के पात्र होंगे ?
योजना में आवेदन करने वाले छात्र जो दिल्ली के स्थाई निवासी हैं, और उनके परिवार की आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं है वह सभी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर : (011) 2337-9511 है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment