केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों द्वारा संचालित की गयी योजनाओं की आपूर्ति के लिए एक कॉमन पोर्टल जन समर्थ शुरू करने जा रही है। यह सरकारी योजनाओं को जोड़ने वाला एक अनूठा वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल होगा।
जिसमें सभी लोगो को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस कॉमन पोर्टल के अंतर्गत आम लोगो के जीवन को सुगम किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) के पहले चरण में 15 सरकारी योजनाओं को शामिल करने का विचार कर रही है। मोदी सरकार देश में डिजिटलाइजेशन की ओर अधिक ध्यान दे रही है।
आम जन नागरिकों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जन समर्थ पोर्टल के तहत सभी सभी स्कीम को ऑनलाइन उपलब्ध किया जायेगा। इस सुविधा के अनुसार अब आमजन नागरिक बिना किसी समस्या के सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होंगे।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Jan Samarth Portal – Registration, Login, Benefits, List of Schemes से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः जन समर्थ पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
जन समर्थ पोर्टल क्या है ?
Jan Samarth Portal- एक डिजिटल पोर्टल है जो 13 तरह की क्रेडिट लिंकड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है। इस पोर्टल के अंतर्गत लाभार्थी नागरिक कुछ सरल चरणों में डिजिटल रूप से अपनी पात्रता की जांच कर सकते है।
एवं पात्र योजनाओं के लिए ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर घर बैठे आवेदन कर सकते है। इस प्रक्रिया के आधार पर उन्हें डिजिटल स्वीकृति प्राप्त करने का मौका भी मिलेगा।
यह एक अद्वितीय डिजिटल पोर्टल है जो सभी सरकारी एवं संबंधित हितधारकों तक पहुंच में आसानी से मदद करता है।
Jan Samarth Portal – Registration
पोर्टल का नाम | जन समर्थ पोर्टल |
पोर्टल लॉन्च | केंद्र सरकार के अंतर्गत |
वर्ष | 2023 |
पोर्टल में उपलब्ध सुविधाएँ | सभी केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाएं उपलब्ध |
उद्देश्य | सभी योजनाओं को सिंगल प्लेटफॉर्म पर लाना |
लाभ | अब सभी विभागों से संबंधी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य
Jan Samarth Portal का मुख्य उद्देश्य है सभी सरकारी योजनाओं को सिंगल प्लेटफॉर्म पर लाना। इस प्रक्रिया के अनुसार लाभार्थियों तक सभी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचने में मदद मिलेगी।
पोर्टल में सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करने के लिए पोर्टल का पायलट परिक्षण चल रहा है, पोर्टल में जो भी कमी होगी उन्हें दूर करके ही इस पोर्टल को पेश किया जायेगा। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य लेंडर्स पोर्टल का परीक्षण कर रहे है।
रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी दी गयी है की पोर्टल का आर्किटेक्चर खुला रहेगा। राज्य सरकार और अन्य संस्थान भी भविष्य में इस पोर्टल पर अपनी योजनाएं डाल सकेंगे।
जन समर्थ पोर्टल के अंतर्गत लोगो को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। साथ ही अलग-अलग पोर्टल में अब उन्हें लॉगिन करने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।
Jan Samarth Portal Benefits जन समर्थ पोर्टल के लाभ
- सरकार के द्वारा प्रायोजित ऋणों और सब्सिडी को जोड़ने के लिए जन समर्थ पोर्टल वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
- सरकार के द्वारा इस पोर्टल में 13 क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं को एक साथ एक मंच में जोड़ा गया है।
- यह पोर्टल अब आमजन नागरिकों को एक ही जगह से विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में मदद करती है।
- विभिन्न श्रेणियों से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन नागरिकों को अब विभिन्न पोर्टल में लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- Jan Samarth Portal में विभिन्न MLIS द्वारा पेश किये गए कई विकल्पो को चयन करने सक्षम बनाया जाता है।
- यह पोर्टल एकीकरण डेटा को प्रमाणित करने के लिए डिजिटल पहुंच की रीढ़ प्रदान करते है ,साथ ही साथ यह सदस्य ऋण संस्थानों MLIS की समस्याओं को भी कम करने में मदद करते है।
- जन समर्थ पोर्टल अपनी तरह का एक UIDAI ,CBDT ,NSDL, LGD आदि के साथ मंच के अंदर एकीकरण करता है।
- सब्सिडी पात्रता की जांच के लिए यह पोर्टल लाभार्थी नागरिकों को सहज मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु अत्याधुनिक तकनीकों एवं स्मार्ट एनलिटिक्स का इस्तेमाल करता है।
- उन्नत प्रौद्योगिकी (advanced technology) पूरी प्रक्रिया को सरल ,तेज और परेशानी मुक्त बनाने के लिए डिजिटल सत्यापन के आधार पर सम्पूर्ण उधार प्रक्रियाओं को स्वचलित करता है।
- यह पोर्टल सभी सरकारी लिंक्ड योजनाओं की सभी प्रक्रियाएं और गतिविधियों की सम्पूर्ण कवरेज को सुनिश्चित करता है।
शुरुआत में कर्ज से जुड़ी 15 योजनाएं होंगी शामिल
जन समर्थ पोर्टल के तहत मोदी सरकार के न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन (minimum Government Maximum Governance) के दृष्टिकोण के अनुरूप नए पोर्टल पर शुरुआत में सरकार की कर्ज से जुड़ी 15 योजनाओं को शामिल किया जायेगा।
इस पोर्टल का सरकार के द्वारा धीरे-धीरे विस्तार किया जायेगा। यह विस्तार मुख्य रूप से पोर्टल के काम करने पर आधारित होगा। वह इसलिए की केंद्र सरकार प्रायोजित कुछ योजनाओं में कई एजेंसिया शामिल रहती है।
उदाहरण के तौर पर जैसे-प्रधानमंत्री आवास योजना और सीएलसीएसएस अलग-अलग मंत्रालयों के तहत आती हैं।
पोर्टल में जन समर्थ के लाभ
समावेशी विकास और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय Ecosystem के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर जोड़ता है।
- आवेदक (लाभार्थी)
- ऋणदाता और वित्तीय संस्थान
- केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालय
- नोडल एजेंसियां
- सूत्रधारों
भागीदार बैंक और प्रमुख हितधारक
लाभार्थियों के लिए तेज, सुचारू और सुरक्षित सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मंत्रालय, नोडल एजेंसियां और ऋणदाता एक मंच पर एक साथ आए। प्लेटफॉर्म पर 8+ मंत्रालय, 10+ नोडल एजेंसियां और 125+ ऋणदाता हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- सिडबी
- Kotak Mahindra Bank
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएं Schemes Available on Jan Samarth Portal
शिक्षा ऋण education loan | कृषि अवसंरचना ऋण (agricultural infrastructure loan) | व्यावसायिक गतिविधि ऋण (business activity loan) | आजीविका ऋण (livelihood loan) |
Central Sector Interest Subsidy (CSIS) | कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (एसीएबीसी) | प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) स्व-रोजगार योजना मैनुअल स्टैंड अप इंडिया योजना (स्टैनअपइंडिया) | दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) |
Padho Pardesh | कृषि विपणन अवसंरचना (एएमआई) | स्टार वीवर मुद्रा योजना (एसडब्ल्यूएमएस) | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन |
Dr. Ambedkar Central Sector Scheme | कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) | प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर | |
हर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) | |||
स्कैवेंजर्स पर पुनर्वास के लिए (एसआरएमएस) |
Jan Samarth Portal Registration
- जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.jansamarth.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में Register के विकल्प में क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करने हेतु पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन हेतु पूछे गए सभी विवरण भरने के बाद रजिस्टर में क्लिक करें।
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आप लॉगिन कर सकते है।
जन समर्थ पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया
- Jan Samarth Portal Login करने के लिए जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में login के विकल्प में क्लिक करें।
- अब लॉगिन करने के लिए ईमेल एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें।
- इस तरह से जन समर्थ पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jan Samarth Portal Scheme Eligibility
- जन समर्थ पोर्टल में स्कीम पात्रता की जांच करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में you are looking for के ऑप्शन में आप जिस भी श्रेणी के स्कीम से संबंधी पात्रता की जांच करना चाहते है उसमें Check Eligibility के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन में योजना से संबंधी सभी पात्रता की लिस्ट खुलकर आएगी।
- इस सूची में आप देख सकते है की योजना हेतु पात्रता शर्ते क्या लागू की गयी है।
- यदि आप इस स्कीम हेतु पात्र है तो ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर योजना में आवेदन कर सकते है।
सम्पर्क विवरण
उधारकर्ताओं के लिए
शिकायत
@jansamarth.in +91 7969076111
बैंकरों के लिए
Bank.support@jansamart.in
+91 7969076123