झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना: जानें कैसे महिलाओं तथा बच्चों को साइबर क्राइम से बचाएगी सरकार

वर्तमान समाज में आधुनिकीकरण का अत्यधिक विस्तार होता जा रहा है, विश्व के सभी नागरिकों से जुड़ने एवं एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग अत्यधिक किया जाता है। इससे उपभोक्ताओं के कार्य शीघ्रता से हो जाते है एवं समय की भी बचत होती है। लेकिन जितना ऑनलाइन माध्यम से लाभ नागरिकों को होता है उतने ही इसके नुकसान भी देखे गए है।

आज लगभग प्रत्येक नागरिक सोशल मीडिया पर एक्टिव है एवं वह कई एप्प और साइड पर अपनी निजी जानकारियां डाल देते है। जिससे साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए सरकार द्वारा झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना की शुरुआत की गई है।

आज हम आपको Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana के माध्यम से क्राइम से पीड़ित नागरिकों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। स्कीम में आवेदन करने के इच्छुक नागरिक आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

यह भी देखें -: क्वाड क्या है, कब, कैसे और किस लिए बना?

Contents hide

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना की शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 17 दिसम्बर 2020 में राज्य के नागरिकों को प्रौद्योगिकी की दुर्घटनाओं से कवर प्रदान करने के लिए की गई है। योजना के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे वह दिन प्रतिदिन हो रहे फ्रॉड से संरक्षित हो सकेंगे।

इस समय साइबर क्राइम की अधिकतर ख़बरें बच्चों और महिलाओं को लेकर चर्चा में है इसलिए सरकार द्वारा पुलिस अधिकारियों को योजना के तहत प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान किया जा रहा है। जिससे वह मिलकर इन अपराधों को खत्म कर सके।

योजनाझारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
किसके द्वारा शुरू की गई हैमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
कब लॉन्च की गई17 दिसम्बर 2020
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटcybercrime.gov.in

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना उद्देश्य

सरकार द्वारा इस स्कीम को संचालित करने के एकमात्र लक्ष्य राज्य में ऑनलाइन क्राइम पर अंकुश लगाना है। जिससे नागरिकों को बढ़ते ऑनलाइन विवादों से छुटकारा मिल सके। साथ ही नागरिकों तक सुरक्षा एवं जागरूकता फैलाई जा सके।

महिलाओं तथा बच्चों के पांच साइबर कम्पानेन्ट

  • ऑनलाइन साइबर क्राईम रिर्पोटिंग यूनिट
  • फॉरेंसिक यूनिट
  • क्षमता निर्माण इकाई
  • अनुसंधान एवं विकास इकाई
  • जागरूकता निर्माण इकाई
ऑनलाइन साइबर क्राईम रिर्पोटिंग यूनिट :-

ऑनलाइन साइबर क्राईम रिर्पोटिंग यूनिट यह सरकार द्वारा संचालित की गई एक सुरक्षित ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्ट प्लेटफार्म है। जितने भी नागरिक सरबर क्राइम का शिकार हुए है वह इस पोर्टल की सहायता प्राप्त कर सकते है।

फॉरेंसिक यूनिट :-

राज्य में एक ऐसी यूनिट को जारी किया जायेगा जो 24 घंटे कार्यरत रहेगी। जिससे समाज में होने वाले ऑनलाइन घपलो पर नजर रखी जा सकेगी।

क्षमता निर्माण इकाई :-

इस इकाई के अंतर्गत अपराधों की रोकथाम के लिए कई अधिकारीयों एवं संस्थाओं को नियुक्त किया गया है। जिसमे अभियोजना न्यायिक अधिकारी पुलिस फ़ोर्स इत्यादि।

अनुसंधान एवं विकास इकाई :-

इस इकाई के माध्यम से एक पूरी टीम तैयार की जाएगी जिनको प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रत्येक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा साथ ही इस टीम को इंटरनेट की दुनिया पर नए नए शोध करने के लिए नियुक्त किया जायेगा।

जागरूकता निर्माण इकाई :-

इसके अंतर्गत राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जायेगा। जिससे भविष्य में वह साइबर क्राइम का हिस्सा न बन जाये।

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई है।
  • योजना में आवेदन करने वाला प्रत्येक व्यक्ति झारखण्ड का निवासी होना चाहिए।
  • राज्य में होने वाले ऑनलाइन अपराधों को धीरे-धीरे जड़ से समाप्त किया जा सकेगा।
  • उम्मीदवारों को न्याय दिलवाया जायेगा एवं अपराधियों को कठिन दंड भी प्रदान किया जायेगा। जिससे वह पुनः यह अपराध न कर सके।

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना के अंतर्गत सम्मिलित अपराधों की सूचि

  1. जालसाजी
  2. ट्रोजन अटैक
  3. वायरस और कृमि का हमला (Virus and Worm attack)
  4. सेवा हमलों का इनकार (Denial of Service attacks)
  5. अनधिकृत पहुंच और हैकिंग(Unauthorized access & Hacking)
  6. आईपीआर उल्लंघन
  7. साइबर आतंकवाद
  8. ई-कॉमर्स,निवेश धोखाधड़ी
  9. बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड संबंधित अपराध
  10. साइबर स्टैकिंग
  11. चोरी की पहचान
  12. सोशल मीडिया का दुरुपयोग जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं
  13. डेटा डिडलिंग
  14. स्रोत कोड चोरी
  15. कंप्यूटर स्रोत दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़
  16. स्मार्ट फोन के माध्यम से किए गए जटिल साइबर अपराध
  17. Pornography
  18. ई-मेल संबंधी अपराध: (ए. ईमेल स्पूफिंग, बी. ईमेल स्पैमिंग, सी. ईमेल बमबारी, डी. धमकी भरे ईमेल भेजना, ई. मानहानिकारक ईमेल, एफ. ईमेल धोखाधड़ी)
  19. गोपनीयता और गोपनीयता का उल्लंघन और कंप्यूटर से संबंधित अन्य अपराध
साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना मुख्य दस्तावेज
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया

  • झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया हेतु राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको File a Complaint के विकल्प में क्लिक करें। झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
  • आगे दी गयी term and condition को पढ़ कर i accept के विकल्प में क्लिक करें।
  • आगे आपको Report Cyber Crime Related to Women/Child और REPORT CYBER CRIME के विकल्प दिखाई देगा। झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
  • इनमें से आप जिस भी विषय के लिए अपनी रिपोर्ट दर्ज करना चाहते है उसका चयन करें।
  • इसके बाद आपको सिटीजन लॉगिन में दी गयी संबंधित जानकारी को दर्ज करना है।
  • यदि आप इस पोर्टल में पहले से पंजीकृत नहीं है तो आपको Click here for new registration के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना स्टेट ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद get otp के विकल्प में क्लिक करें। झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना
  • प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करके सबमिट में क्लिक करें।
  • पोर्टल में पंजीकरण होने के उपरान्त आप लॉगिन आईडी दर्ज करके अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते है। इस प्रकार से आप साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर

Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई है।

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

झारखण्ड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में सायबर क्राइम की दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।

Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana के तहत लाभार्थी कौन है ?

Jharkhand Cyber Crime Prevention Yojana के तहत लाभार्थी राज्य के इंटरनेट स्तेमाल करने वाले प्रत्येक नागरिक है।

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in है।

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना के तहत साइबर क्राइम नंबर क्या है?

साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना के तहत साइबर क्राइम नंबर 9771432133 है।

Leave a Comment