खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2023: Khadi Kamgar Arthik Protsahan Yojana

हमारे देश में खादी के बहुत ही कम उद्योग है जिससे पूरे देश में खादी के कपड़ो को नहीं पहुँचा पाते ऐसे में राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2023 की शुआत करने का फैसला लिया गया है। वर्तमान में खादी का काम करने वाले लोगों की आर्थिक स्तिथि बिलकुल भी सही नहीं है लोगो को उनके श्रम के अनुसार पूरे पैसे भी नहीं मिलते।

इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2023 की शुरुआत की गयी। इस योजना के तहत राजस्थान के खादी का काम करने वाले नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की आप Khadi Kamgar Arthik Protsahan Yojana के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं। तथा इस योजना के क्या क्या लाभ हैं। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इससे जुडी हुई सभी जानकारियों को बताएंगे इसलिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन
खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन
Contents hide

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2023

हमारे देश में कुछ सालो पहले तक लोग खादी के कपड़ो को ही पहनते थे लेकिन वर्तमान के आधुनिक युग में लोग खादी के कपड़ो को कम ही महत्व देते हैं, जिससे मार्किट में खादी के कपड़ो की डिमांड बहुत ही कम हो गयी है। इस समस्या को देखते हुए 4 जुलाई 2022 को राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरकार के द्वारा 9 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया है, जिससे राज्य के लगभग 20 हजार खादी के श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

योजना का नाम खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना
विभागसूचना एवं जन संपर्क विभाग
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान राज्य में खादी के काम करने वाले श्रमिक
उद्देश्यप्रदेश के खादी श्रमिकों को लाभ देना
शुरुआत कब हुई4 जुलाई 2022
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdipr.rajasthan.gov.in

Khadi Kamgar Arthik Protsahan Yojana का उद्देश्य

  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना तथा खादी उद्योग को बढ़ावा देना है।
  • खादी उद्योग से श्रमिक कामगारों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • सभी खादी श्रमिकों को इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत श्रमिकों के जीवन में सुधार लाया जाएगा, तथा उनको उनके कार्य के अनुरूप भुगतान किया जाएगा।

इसे भी देखें :- राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के विशेषताएं

  • राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया।
  • प्रदेश में खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • इस योजना के लिए सरकार के द्वारा 9 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • खादी उद्योग में आधुनिकीकरण करने के लिए डाटा एंट्री, सॉफ्टवेयर निर्माण, कंप्यूटर ऑपरेट करना तथा आदि कार्यों के लिए सरकार के द्वारा 36 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।
  • राज्य के सभी जिलों में यह योजना खादी उद्योग प्रोत्साहित करने के लिए काफी कारगर साबित होगी।
  • खादी के कार्य करने वाले श्रमिकों को इस योजना से आर्थिक स्तिथि में सुधर होगा।
  • यह श्रमिकों का आर्थिक विकास एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा।
  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए अब आपको किसी भी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है, अब आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से आवेदन कर सकते हैं अगर आप किसी कारणवश अपने फ़ोन से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप नज़दीकी खादी ग्राम उद्योग केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत मिलने वाल धनराशि सीधे तौर पर आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना आवेदन की स्तिथि को अब आप समय समय पर अपने फोन पर देख सकते हैं।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • राजस्थान प्रदेश के खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को उनके श्रम के अनुसार भुगतान दिया जाएगा।
  • श्रमिकों को उनके वेतन के अलावा भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत खादी समितियों तथा खादी संस्थानों द्वारा उत्पादित खादी वस्तुओं पर प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी खादी उद्योग से जुड़ा होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक खादी ग्राम उद्योग में पंजीकृत होना चाहिए।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

  • राशन कार्ड (Ration card)
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (age certificate)
  • ईमेल आईडी (email id)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • खादी ग्राम उद्योग में पंजीकृत प्रमाण पत्र (Registered Certificate in Khadi Village Industries)

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी खादी ग्राम उद्योग केंद्र में जाना होगा, और वहां से खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र मांगना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ना होगा तथा आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करना होगा।
  • अब अंत में आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस तरह से आपका फॉर्म आसानी से सबमिट हो जाएगा।

इसे भी देखें :- जन कल्याण पोर्टल राजस्थान 2023

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना से जुडी शर्तें

  • केवल राजस्थान का नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रदेश में केवल खादी ग्राम उद्योग से जुड़े श्रमिक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • श्रमिक की न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र होनी आवश्यक है।
  • राजस्थान राज्य के बाहर के नागरिको को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • लाभार्थी किसी अन्य योजना का लाभ न ले रहा हो तभी आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के कुछ प्रमुख बिंदु

  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार के द्वारा 2022-2023 के बजट में 9 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया।
  • इस योजना के तहत राज्य के लगभग 20 हजार खादी का कार्य कर रहे श्रमिकों को लाभ पहुँचाया जाएगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ पाएगा।
  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के तहत खादी के उपकरणों के आधुनिकीकरण के लिए सरकार द्वारा 36 लाख रूपये का व्यय किया जाएगा।
  • योजना की प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से सीधे आपके बैंक अकाउंट में डाला जाएगा।
  • खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खादी समितियों तथा खादी संस्थानों द्वारा उत्पादित खादी वस्तुओं पर प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना क्या है ?

4 जुलाई 2022 को राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है ?

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य खादी उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना तथा खादी उद्योग को बढ़ावा देना है।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए क्या पात्रता चाहिए ?

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, लाभार्थी खादी उद्योग से जुड़ा होना चाहिए, आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक खादी ग्राम उद्योग में पंजीकृत होना चाहिए।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं ?

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी ग्राम उद्योग केंद्र में जाना होगा तथा वहां से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे भरना होगा। और अंत में उसे कार्यालय में जमा करना होगा। इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment