Meesho Supplier Login 2023 Supplier & Seller Panel login

Meesho Supplier Login 2023– मिशो एक ई कॉमर्स वेबसाइट है जिसमे आप अब घर बैठे अपनी आवश्यकता के अनुसार छोटी से लेकर बड़े से बड़ा समान की खरीददारी कर सकते है। मिशो भारत की वन स्टॉप ऑनलाइन शॉप है, मिशो की वेबसाइट के जरिये आप खरीददारी करने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते है। इसके लिए आपको मिशो ऍप का उपयोग करना होगा। Meesho सबसे कम थोक मूल्यों पर स्टाइलिश उच्च गुणवत्ता वाले जीवन शैली उत्पाद प्रदान करता है, जिससे आप किसी भी बजट में ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

Meesho Supplier Login
Meesho Supplier Login Supplier & Seller Panel login

खरीदारी के अलावा, आप अपने दोस्तों और परिवार को भी उत्पाद बेच सकते हैं। आज ही मिशो के साथ जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Meesho Supplier Login से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। आप हमारे इस लेख में सप्लायर लॉगिन से लेकर Seller Panel login से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते है। तो आइये जानते है मिशो लॉगिन से संबंधित जानकारी विस्तार रूप में की किस तरह आप वेबसाइट में लॉगिन कर सकते है।

Meesho Supplier Login 2023

मिशो सप्लायर लॉगिन– आज के समय में हर कोई व्यक्ति एक बेहतर पैसा कमाना चाहता है। आज गृहिणियों के लिए पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से मिशो ऍप एक सबसे बेहतर तरीका है। यदि आप विश्वसनीय माध्यमों से एक ऐसे व्यवसाय में प्रवेश करना चाहते है तो उसके लिए मिशो सबसे बेहतर विकल्प है। Meesho पर आप विभिन्न विक्रेताओं से उत्पादों का चयन कर सकते हैं और फिर आय के बदले उन उत्पादों को अपने आसपास के लोगों को बेच सकते हैं।

यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या है

मिशो ई कॉमर्स वेबसाइट के लाभ (Meesho Supplier Login 2023)

  • Meesho एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसे हर कोई आसानी से उपयोग कर सकता है।
  • यूजर्स के लिए वेब पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल एप्लीकेशन को भी विकसित किया गया है।
  • Meesho App पर भुगतान करना सुरक्षित है यूजर्स या फिर सप्लायर के लिए यह सभी तरह की सेवाओं को उपयोगी बनाने में मदद करता है।
  • यह ऍप किसी भी तरह के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए सभी सप्लयार को एक फ्लेक्सबिलिटी प्रदान करता है।
  • इस ऍप के जरिये कम से कम समय में डिलीवरी सुरक्षित तरीके से यूजर्स तक पहुंचाई जाती है।
  • अपनी आय में एक बेहतर सुधार करने के लिए आप मिशो में किसी भी प्रोडक्ट को बेच के अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • मिशो ऍप यूजर्स को अकाउंट बनाने के बाद सेवा की उपलब्धता प्रदान करता है।

Meesho Supplier Login 2023

मिशो सप्लयार लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपूर्तिकर्ता को पोर्टल में पंजीकृत होना होगा। पोर्टल में पंजीकृत होने के बाद ही वह लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। Meesho Supplier Login 2023 की प्रक्रिया को आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से पूरा कर सकते है।

  • Meesho Supplier Login के लिए supplier.meesho.com की आधिकारिक वेबसाइट में जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Login to your supplier panel के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है।
  • और login के विकल्प में क्लिक करना है। मिशो सप्लयार लॉगिन
  • यदि आप इस वेबसाइट में पहले से पंजीकृत नहीं है तो आपको Create Your Supplier Account के विकल्प में क्लिक करना है।
  • मिशो सप्लयार लॉगिन
  • अब अगले पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके send otp के विकल्प में क्लिक करना है।
  • ओटीपी कॉलम में otp number दर्ज करें।
  • अब आपको ईमेल आईडी दर्ज करके पासवर्ड क्रिएट करना है।
  • इसके पश्चात क्रिएट अकाउंट के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ जरुरी डिटेल्स देनी होगी जैसे जीएसटी और बैंक अकाउंट से संबंधी डिटेल्स आदि।
  • इस तरह से पोर्टल में आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आप लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Meesho Mobile App Download

  • मीशो मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऍप को ओपन करना है।
  • ऍप ओपन करने के बाद सर्च वाले सेक्शन में आपको Meesho लिखकर सर्च करना है।
  • अब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में खुलकर आएगी। मीशो मोबाइल ऍप डाउनलोड
  • इसे डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से आप मीशो मोबाइल ऍप का उपयोग कर सकते है।

Meesho Supplier Login FAQ

मिशो क्या है ?
मिशो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में दिल्ली के IIT स्नातक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल के द्वारा की गयी थी। मुख्य रूप से मिशो ऍप छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को फेसबुक ,व्हट्सएप ,इंस्टाग्राम आदि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन दुकान शुरू करने में सक्षम बनाता है।
मिशो का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
मीशो का मुख्यालय बेंगलुरु, भारत में है स्थित है। मिशो वर्ष 2016 में y combinator के चयनित होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक थी।
Meesho के क्या फायदे है ?
मिशो के कई सारे फायदे है इस ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये आप अपनी आवश्यकता अनुसार समान की खरीदारी घर बैठे कर सकते है। साथ ही मिशो आपको प्रोडक्ट सेलिंग के जरिये अच्छा पैसा कमाने का अवसर भी आपको प्रदान करता है।
मिशो का उपयोग करने के लिए यूजर्स को क्या करने की आवश्यकता होगी?
यदि आप मिशो वेबसाइट या फिर ऍप का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए यूजर्स को इसमें स्वयं को पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी। वह सभी सेवाओं का लाभ तभी प्राप्त कर सकते है जब खुद को रजिस्टर्ड कर पाएंगे।
मीशो सेलर के रूप में रजिस्टर करने हेतु किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
यदि आप मीशो सेलर के रूप में रजिस्टर करते है तो आपके पास GSTIN नंबर और सक्रिय बैंक खाता नंबर होना जरुरी है।

Leave a Comment