हमारे देश में कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा GST शुरू की गयी है। फिर भी बहुत से ऐसे नागरिक है जो GST का भुगतान ना कर के टैक्स की चोरी करते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों को टैक्स की चोरी रोकने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गयी है।
इस आर्टिकल के माध्यम से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से कैसे आप 1 करोड़ रूपये जीत सकते हैं हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
आर्टिकल | मेरा बिल मेरा अधिकार योजना |
योजना का प्रकार | केंद्र की योजना |
राज्य | असम, हरियाणा, गुजरात दमन व दीव, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली |
विभाग | सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) |
उद्देश्य | टैक्स चोरी को रोकना और बिल के लिए आम नागरिक को प्रेरित करना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | merabill.gst.gov.in |
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
टैक्स की चोरी को रोकने के लिए सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना में आम नागरिक सामान खरीदने पर GST बिल को मांग करेगा। 1 सितम्बर 2023 से यह योजना शुरू हो जाएगी।
उस GST बिल को पोर्टल पर अपलोड करने से नागरिक 1 करोड़ रूपये तक ईनाम प्राप्त कर सकता है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम ट्वीटर) पर यह जानकारी सांझा की गयी।
इस योजना को देश के कुछ 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (असम, हरियाणा, गुजरात दमन व दीव, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली) में लागू किया जायेगा। इस योजना में आम नागरिक 10 हजार रूपये से 1 करोड़ रूपये तक प्राप्त कर सकता है।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में हो रही टैक्स चोरी को रोकना है। साथ ही देश के आम नागरिकों को सामान की खरीददारी करने पर बिल मांगने के लिए प्रेरित करना है। ऐसा होने पर हर दुकानदार और व्यापारी को बिल देना ही होगा जिस से वे टैक्स की चोरी नहीं कर पाएंगे।
Mera Bill Mera Adhikar Yojna के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना से टैक्स की चोरी रुकेगी और आम नागरिक बिल मांगने के लिए प्रेरित रहेगा।
- इस योजना से आम नागरिक 10 हजार रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक इनाम प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना में आम नागरिक खरीदे गए सामान का बिल GST पोर्टल पर अपलोड करेगा।
- एक महीने में अधिकतम 25 बिल एक नागरिक अपलोड कर सकता है। सबसे कम 200 रूपये का बिल हो सकता है।
- इस योजना में हर महीने 500 लक्की ड्रॉ कंप्यूटर की सहायता से चयनित किये जायेंगे। इन्हें लाखों का इनाम दिया जायेगा।
- हर 3 महीने में दो ऐसे लक्की ड्रॉ निकालें जायेंगे जिन्हे 1 करोड़ रूपये प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना में पेट्रोलियम सामग्री के बिल मान्य नहीं होंगे।
- इस योजना में प्राप्त होने वाली इनाम राशि नागरिक के बैंक कॉउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
- इस योजना में सामान के बिल को पोर्टल के द्वारा या मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपलोड किया जायेगा।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्रताएं
- इस योजना के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक असम, हरियाणा, गुजरात दमन व दीव, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली में से एक राज्य का स्थाई निवास धारक होना चाहिए।
- आवेदक के पास खरीदे गए सामान का GST बिल होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा 200 रूपये से कम का बिल अपलोड करने पर उस बिल को योजना के लिए अस्वीकार किया जायेगा।
Mera Bill Mera Adhikar Yojna Documents
इस योजना में आवेदक करने के लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए:
- सामग्री का GST बिल
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
1 करोड़ रूपये इनाम जीतने के लिए आवेदन करें।
यदि आप असम, हरियाणा, गुजरात दमन व दीव, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली के निवासी है तो आप मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आप Mera Bill Mera Adhikar की आधिकारिक वेबसाइट merabill.gst.gov.in पर जाएँ।
- पोर्टल पर अब आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए Sign up पर क्लिक करें।
- signup पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना राज्य चुनें।
- I accept terms & condition के चैक बॉक्स पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज में मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP को भरें और verify पर क्लिक करें।
- आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा एवं अकाउंट लॉगिन रहेगा।
- अब आपके सामने पेज में Upload Invoice पर क्लिक करें और बिल को अपलोड करें।
उपर्युक्त प्रक्रिया से आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। जिसके बाद आप बिल अपलोड कर सकते हैं।
Mera Bill Mera Adhikar Yojna के मोबाइल एप्लीकेशन से बिल अपलोड करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Mera Bill Mera Adhikar Yojna एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेने के बाद यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो उपर्युक्त प्रक्रिया से ही रजिस्ट्रेशन करें।
- अब आप एप्लीकेशन पर लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP verify करें।
- लॉगिन कर लेने के बाद बिल अपलोड करें।
- बिल से सम्बंधित जानकरी की जाँच करें और Submit Invoice पर क्लिक करें।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत कब हुई?
Mera Bill Mera Adhikar Yojna भारत के कितने जिलों में लागू होगी?
Mera Bill Mera Adhikar Yojna के मोबाइल एप्लीकेशन का नाम क्या है?
Mera Bill Mera Adhikar Yojna में एक महीने में अधिकतम कितने बिल जमा कर सकते हैं?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?