MP सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चों को 18 वर्ष के होने के पश्चात वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा अनाथ और बेसहारा बच्चों को 18 वर्ष के पश्चात स्वयं पर निर्भर होकर अपना जीवन यापन करना पड़ता है, जिस कारण उन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। MP Bal Ashirwad Yojana के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी बच्चों को 5 हजार रुपये अनुदान प्रदान किया जायेगा।
मध्यप्रदेश सरकार राज्य के गरीब बच्चों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करती है जिसमें से शिक्षा हेतु मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना भी है यह योजना आर्थिक रूप से गरीब छात्रों को 12 के बाद शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता करने के लिए की गई है। MP सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी। जिससे वह अपनी आगे की शिक्षा को पूरा करने में सक्षम हो सकेंगे। एवं इसका आर्थिक लाभ उन्हें उनकी आयु 24 वर्ष पूर्ण होने तक ही प्रदान किया जायेगा। साथ ही योजना का नेतृत्व बाल विकास एवं आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा किया जायेगा। योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली धनराशि डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी। समय व्यर्थ किये बिना समय पर आवेदकों के खाते में यह राशि भेज दी जाएगी।
योजना | मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना |
किसके द्वारा प्रारम्भ की गई है। | माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के अनाथ बच्चे |
सत्र | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | (mp.gov.in) |
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना उद्देश्य
राज्य के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता जीवित नहीं है या उन्हें बचपन में अनाथ आश्रम में छोड़कर चले गए है। ऐसे बच्चों को अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में 18 वर्ष के होने के पश्चात उन्हें आश्रम से जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें कोई परिवार न होने के कारण उनका जीवन आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है एवं वह अपनी शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाते है। MP Bal Ashirwad Yojana के माध्यम से उन सभी अनाथ बच्चों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है।
- सरकार द्वारा राज्य के बच्चों को 5,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
- पात्र बच्चों को स्कीम के माध्यम से 24 वर्ष की आयु तक लाभ दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से बच्चों की आर्थिक समस्या को दूर किया जा सकेगा।
- आशीवार्द योजना के साथ-साथ बच्चों को सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- यह वित्तीय सहायता आवेदकों को अपने इंटर की शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रदान की जाएगी।
- स्कीम के तहत प्रतिवर्ष 150 से 200 उम्मीदवार बच्चों की सहायता की जाएगी।
- राज्य के आंगनवाड़ी केंद्र एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना को सुचारु रूप से क्रियान्वयन किया जायेगा।
मुख्य पात्रताएं
- योजना में आवेदन करने वाला लाभार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- स्कीम के तहत आवेदक की निर्धारित आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार बच्चो का बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
- स्कीम के अंतर्गत केवल वह बच्चे आवेदन कर सकते है, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो।
- आवेदकों को केवल 24 वर्ष तक ही स्कीम का लाभ प्रदान किया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। क्योकि लाभार्थियों को अनाथ आश्रम के अधिकारी द्वारा वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आवेदन प्रक्रिया
योजना में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय का इन्तजार करना होगा क्योकि सरकार द्वारा अभी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की है। लेकिन जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होगी। हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
MP Bal Ashirwad Yojana की शुरुआत किसने की है ?
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मुख्य उद्देश्य क्या है ?
MP Bal Ashirwad Yojana के तहत लाभ क्या है ?
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
इस लेख में हमने आपके साथ मध्यप्रदेश के “मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।