(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने हेतु बहुत सी योजनाओं की शुरुआत से कई प्रयास किए जाते है, ऐसी ही एक योजना के माध्यम से विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश लेने वाले या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों जो सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी या किसी भी संस्थान से प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए अपने शहर से दूर किसी दूसरे शहर में रह रहे हैं, उन्हें परीक्षा के तैयारी के साथ-साथ आवास और भोजन आदि के लिए भी सहायता राशि दी जाएगी।

जिससे राज्य के किसी भी होनहार व जरूरतमंद मेधावी छात्र के पारिवार की आर्थिक तंगी के कारण उनकी तैयारी अधूरी नहीं रहेगी और वह भी अपनी तैयारियों को बेहतर कर सकेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त करने राज्य के इच्छुक व पात्र नागरिक जो योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

इस योजना में आवेदक लाभार्थियों को क्या लाभ प्राप्त होगा, आवेदन के लिए आवेदक को इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आश्यकता होगी और योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Contents hide

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

देश में बहुत ऐसे बहुत से मेधावीं छात्र हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपनी उच्च शिक्षा या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में कोचिंग का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं, इस समस्या को देखते हुए बहुत सी राज्य सरकारें अपने राज्य के छात्रों के लिए कई प्रयास करती हैं, जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।

जिसके माध्यम से राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें योजना के तहत उन्हें अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग के लिए 50 हजार से एक लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही अपने घर से दूर अन्य शहर में पढ़ रहे हैं उन्हें योजना के तहत आवास और भोजन के लिए भी 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 में आवेदन करने वाले छात्रों का चयन उनकी 10 वीं और 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की मेरिट के अनुसार किया जाएगा। यह लाभ केवल उन्ही छात्रों को दिया जाएगा जो व्यावसायिक कोर्सेज में अध्ययनरत है या किसी कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम है वह सभी योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य के 10,000 विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

Mukhyamantri Anuprati Yojana 2023: Details

योजना का नाममुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
साल2023
आवेदन माध्यमऑनलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थीराज्य के छात्र/छात्राएँ
उद्देश्यछात्रों को व्यवसायी पाठ्यक्रम प्रतियोगी
परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता देना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
प्रथम चरण हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू6 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि20 अप्रैल 2023
दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरूमई या जून
आधिकारिक वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in

यह भी देखें :- राजस्थान जन सूचना पोर्टल

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा और कोर्सेज को करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे प्रतिभाशाली छात्र जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग फीस नहीं भर पाते या किसी भी व्यसायिक कोर्स में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद भी उनके पास एडमिशन के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते उन सभी को इस योजना के तहत सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग और कोर्सेज को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।

इसके साथ ही छात्रों को जो अपने घर से दूर रह रहे हैं उन्हें आवास और भोजन के लिए भी 40 हजार रूपये वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वह छात्र अपनी शिक्षा या तैयारी को बिना किसी आर्थिक समस्या के बेहतर कर सकेंगे और इससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

Anuprati Yojana के तहत विभिन्न परीक्षाओं के लिए छात्राओं की संख्या

अनुप्रति योजना के तहत विभिन्न परीक्षाओं के लिए लाभार्थी छात्रों की संख्या निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी निम्न अनुसार है।

  • सिविल सेवा परीक्षा के लिए – 200 छात्र
  • आरएसएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए – 500 छात्र
  • रीट के लिए – 1500 छात्र
  • सब-इंस्पेक्टर एवं पे-मैट्रिक्स लेवल-10 एवं इससे ऊपर की अन्य परीक्षाओं के लिए – 800 छात्र
  • राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की पे-मैट्रिक्स 5 से पे-मेट्रिक्स 10 के लिए – 1200 छात्र
  • कांस्टेबल परीक्षा के लिए -800 छात्र
  • इंजीनियरम मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए – 400 छात्र
  • क्लेट के लिए – 1000 छात्र

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना की शुरुआत राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या किसी प्रोफेशनल कोर्स के तैयारी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • वह छात्र जो अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा या राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा योजना के तहत 50 हजार से एक लाख रूपये की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार प्रतिवर्ष लगभग 5 हजार छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करेगी।
  • मुखयमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिया जाने वाला लाभ केवल एक वर्ष के लिए दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत वह आवेदक छात्र जो अपने घर से दूर दूसरे शहर रहते हैं, उन्हें योजना के तहत भोजन और आवास के लिए 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
  • अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से छात्रों को कक्षा 11 एवं 12 वीं में एकेडमिक कोर्सेज या कॉलेज के आखरी दो वर्षों में रोजगार के व्यावसायिक कोचिंग संस्थानों के माध्यम से तैयारी करवाई जाएगी।
  • मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुप्रति योजना के माध्यम से 10 हजार छात्रों को लाभान्वित करने को मंजूरी दी गई है।
  • योजना के तहत राज्य में होने वाली इंजीनियरिंग या मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • राज्य के कमजोर आय वर्ग परिवार के प्रतिभाशाली छात्र अपनी तैयारियों को बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगे।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता

अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करने वाले छात्र राजस्थान के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • वह छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम है, वह योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  • ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता पे-मैट्रिक्स लेवल-11 के वेतन का लाभ उठा रहे हैं वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • राज्य के जिन भी आवेदक अभियार्थियों का नंबर योजना की मेरिट लिस्ट में शामिल होगा, उन्हें कोचिंग इंस्टिट्यूट में फ्री एडमिशन मिल सकेगा।
  • जिन छात्र/छात्राओं द्वारा किसी भी शैक्षणिक संसथान की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है और अब वह उसमे एडमिशन लेना चाहते हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह आवेदन के पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, बिना पूरे दस्तावेजों के योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • प्रतियोगी परीक्षाओं क्लियर करने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, यह चयन 10 वीं या 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए विभाग द्वारा प्रतियेक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा, जिसके अनुसार चयनित कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जाएगा,

वहीं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत 50% लाभार्थियों की संख्या छात्राओं की होगी।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आवेदक छात्र यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले एसएसओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। rajasthan-anuprati-yojana-login
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन क्रेडेंटियलस भरकर लॉगिन करना होगा।
  • अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको SJMS पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आप पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर यूज़र डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको योजनाओं की सूची दिखाई देगी।
  • यहाँ आपको अनुप्रति योजना के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की संख्या खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आप आवेदन संख्या को सेव करके अपने पास सुरक्षित रख सकेंगे।
  • इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अनुप्रति कोचिंग योजना एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे देखें

जिन भी नागरिकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन की स्थिति यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले एसएसओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना क्लिक करना होगा। Anuprati-coaching-yojana-application-status-check
  • अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, यहाँ आपको योजना का नाम, वर्ष, एप्लीकेशन नंबर भरना होगा।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी आवेदन स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

IIT IIM के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड ऐसे करें

  • आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आप नीचे IIT IIM आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके डिवाइस में आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा।

रिमेनिंग मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • रिमेनिंग मेरिट लिस्ट देखने के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आप New/Press Release के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सीएम अनुप्रति कोचिंग रिमेनिंग मेरिट लिस्ट सेशन 2021-22 के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Remainng-merit-list-check
  • अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ फाइल में आप लिस्ट में नाम देख सकेंगे।

पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने के लिए आवेदक सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Feedback-form-apply
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फीडबैक आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Mukhyamantri Anuprati Yojana क्या है ?
Mukhyamantri Anuprati Yojana राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और शैक्षणिक संस्थाओं में कोर्स करने के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु किया गया है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in है।
योजना में आवेदक लाभार्थियों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?
योजना के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों का नंबर मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हें अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता के साथ घर से दूर दूसरे शहर तैयारी की लिए रहने पर आवास और भोजन के लिए 40 हजार रूपये आर्थिक सहायता दी जाएगी।
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की कितनी आय निर्धारित की गई है ?
योजना में आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है।
अनुप्रति कोचिंग योजना में किन परीक्षाओं को शामिल किया गया है?
अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सिविल परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, आरएएस परीक्षा, इंजीनियरिंग परीक्षा, कांस्टेबल परीक्षा, सब इंस्पेक्टर परीक्षा, नीट परीक्षा, क्लेट, आईआईटी परीक्षा शामिल की गई है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment