National means com merit scholarship NMMS योजना की शुरुआत 2008 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी है। यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अंतर्गत आती है। इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि विद्यार्थियों को चार साल तक दी जाती है जिस से कुल राशि 48,000 रूपये होती है।
इस योजना में राज्य सरकार विद्यार्थियों की एक परीक्षा आयोजित करती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया बताएंगे।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन
आर्टिकल का नाम | राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन |
योजना | राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति |
साल | 2023-24 |
विभाग | मानव संसाधन विकास HRD मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना। |
लाभार्थी | कक्षा 8 के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarships.gov.in |
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति NMMS
NMMS छात्रवृत्ति उन मेधावी छात्रों को दी जाती है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। सरकार ऐसे बच्चों की पढ़ाई ना छूटे इसलिए उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करती है।
कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों की NMMS परीक्षा राज्य सरकार लेती है। जो विद्यार्थी परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं उन्हें कक्षा 9 से 12 तक सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति में सरकार द्वारा छात्रों को साल में 12 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जो उन्हें कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष मिलती है।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का उद्देश्य
NMMS योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। वे मेहनती विद्यार्थी जो परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा को अधूरा छोड़ देते हैं उन्हें छात्रवृत्ति के द्वारा सरकार अपनी शिक्षा को जारी रखने का सहयोग करती है।
राष्ट्रीय मीन्स कम छात्रवृत्ति के लिए पात्रताएं
यदि आप इस NMMS छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप के पास निम्न पात्रताएं होनी चाहिए:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। एवं भारत के किसी भी राज्य के सरकारी स्कूल का विद्यार्थी होना चाहिए।
- छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 7 में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए आवेदक कक्षा 8 का विद्यार्थी होना चाहिए।
- NMMS छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी को आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- इस छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का मेधावी और कमजोर वर्ग का होना आवश्यक है। आवेदक के परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- कक्षा 10वीं के बाद यदि विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसे 10वीं की परीक्षा को 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करना होगा।
- कक्षा 12 में NMMS छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 11 में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षण प्राप्त छात्रों को अंकों में 5% की छूट प्रदान की जाती है।
NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)
इस छात्रवृत्ति परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्यतः कक्षा 7 और 8 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
- हिंदी
- अंग्रजी
- गणित
- विज्ञान
- सामाजिक अध्ययन
- मानसिक योग्यता हेतु नंबर सीरीज, सादृश्यता, तर्कशक्ति आदि
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा का पैटर्न
यह परीक्षा OMR आधारित होती है। दो पालियों में होनी वाली यह परीक्षा विद्यार्थी को देनी होती है। परीक्षा कुछ राज्यों में ऑनलाइन और कुछ में ऑफलाइन आयोजित की जाती है। कक्षा 7 के विद्यार्थी को निम्न प्रकार की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद यह छात्रवृत्ति प्राप्त होती है :
परीक्षा | प्रश्नों की संख्या | पूर्णांक | पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार | समयावधि |
MAT मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test) | 90 | 90 | हिंदी, अंग्रेजी, तर्कशक्ति, सादृश्यता, नंबर सीरीज आदि | 90 मिनट |
SAT शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Scholastic Ability Test) | 90 | 90 | सामजिक अध्ययन, विज्ञान, गणित आदि | 90 मिनट |
परीक्षा की अवधि विशिष्ट दिव्यांगता प्राप्त छात्रों के लिए 120 मिनट होती है।
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)
इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अंक निम्न प्रकार से आधारित होते है:
- हिंदी- 25 अंक
- अंग्रेजी- 25 अंक
- मानसिक योग्यता (Reasoning)- 45 अंक
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)
- गणित- 20 प्रश्न
- सामाजिक विज्ञान- 30 प्रश्न
- विज्ञान- 35 प्रश्न
NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विद्यार्थी की कक्षा 7 की मार्कशीट
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- विद्यार्थी के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- विद्यार्थी का बैंक अकाउंट नंबर
- विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप NMMS योजना के लिए पात्र हैं तो इसके आवेदन को निम्न प्रकार से कीजिये:
- NMMS योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को स्कूल द्वारा SCERT की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
- SCERT पोर्टल में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सम्बन्धित सभी स्कूलों का पंजीकरण किया जाता है।
- जब विद्यालय के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब विद्यालय सम्बन्धित विद्यार्थी का पंजीकरण NMMS के लिए करेंगे।
- आवेदक को पंजीकरण के शुल्क में 55 रूपये का भुगतान करना होगा। एवं इसकी हार्ड कॉपी प्रिंट करनी होगी।
- अब हार्ड कॉपी के साथ योजना से सम्बंधित सभी दस्तावेज अटैच करें। एवं अपने पास सुरक्षित रखें।
- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए प्रत्येक राज्य को अलग-अलग कोटा प्रदान किया जाता है।
- NMMS द्वारा आवंटित कोटे का निर्धारण राज्य को आवंटित किये गए कोटे के आधार पर किया जाता है।
NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा की कटऑफ
NMMS परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा में कटऑफ:
- सामान्य वर्ग, EWS और OBC वर्ग के लिए परीक्षा की कटऑफ 40 % रहती है।
- ST/SC एवं निशक्त वर्ग के लिए परीक्षा की कटऑफ 32 % रहती है।
कार्यक्रम | तिथि |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 25 जुलाई 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 सितंबर 2023 |
SCERT द्वारा पंजीकृत स्कूलों का सत्यापन | – |
ऑनलाइन आवेदनों की ऑनलाइन स्वीकृति | – |
एडमिट कार्ड जारी | – |
परीक्षा की तिथि | – |
पोर्टल पर Answer Key अपलोड | – |
Answer key पर आपत्ति | – |
उपर्युक्त सारणी महाराष्ट्र राज्य पर आधारित है।
NMMS छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
यदि आपके द्वारा राज्य आधारित NMMS छात्रवृत्ति की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जाती है तो आप निम्न चरणों के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है:
- सबसे पहले NSP (National Scholarship Portal) की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ।
- पोर्टल के होम पेज पर Applicant Corner पर fresh application पर क्लिक करें। यदि नया पेज ना खुले तो जब NMMS स्कीम Opened हो जाये तो पुनः इस पर क्लिक करें।
- अब NSP scholarship पर क्लिक करें एवं नए पेज के चैक बॉक्स को क्लिक कर continue पर क्लिक करें।
- मांगी गयी सभी जानकारी को भरें एवं Register पर क्लिक करें।
- नए पेज पर लॉगिन करने के लिए application आईडी एवं पासवर्ड भरें। पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी। कॅप्टचा कोड भरें एवं Login पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आये OTP को वेरीफाई करें एवं पासवर्ड को चेंज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपसे मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। एवं Save and Continue पर क्लिक करें।
- अब आप अपने जिले, तहसील, गॉव का नाम भरें। NMMS स्कीम पर क्लिक करें। एवं बोनाफाइड डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। एवं Final Submit पर क्लिक करें।
आपका NMMS छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सफल हो जायेगा।
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति से जुड़े प्रश्न एवं उनके उत्तर
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट NMMS छात्रवृत्ति की शुरुआत कब से हुई?
SCERT की फुल फॉर्म क्या है?
प्रश्न: NMMS छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
प्रश्न: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
हेल्पलाइन
योजना के आवेदन से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए 0120-6619540 पर कॉल करें एवं helpdesk@nsp.gov.in पर मेल करें।