वर्तमान समय में समाज आधुनिकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में इंटरनेट का समस्त ज्ञान होना भी बहुत आवश्यक हो गया है। लेकिन पैसों के आभाव के कारण विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी कंप्यूटर के आभाव के कारण अपनी शिक्षा में विकास करने में असमर्थ रह जाते है। प्रत्येक टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। इस आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए AICTE संस्था ने One Student One Laptop प्रोग्राम को प्रारम्भ किया है।
जिसके माध्यम से सभी तकनीकी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रत्येक छात्र को एक लैपटॉप वितरित किया जायेगा। हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएँगे की यह लाभ कौन प्रदान कर रहे है एवं किसको प्रदान किया जा रहा है आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
साथ ही देश के कई राज्य है जो विद्यार्थियों को बारहवीं कक्षा के पश्चात निःशुल्क लैपटॉप वितरित करने के लिए कई स्कीम जारी कर रहे है। जिनमे से एक हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए लैपटॉप प्रदान किये गए।
One Student One Laptop (AICTE) क्या है ?
देश के प्रत्येक तकनीकी विद्यार्थियों को इंटरनेट एवं डिजिटल दुनिया का लगभग समस्त ज्ञान प्रदान करने के लिए ऑल इंडिया कॉउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा एक छात्र एक लैपटॉप स्कीम जारी की है। जिसकी सहायता से प्रत्येक विद्यार्थी को एक लैपटॉप अपनी शिक्षा प्रगति को बेहतर एवं आधुनिक बनाने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
एक छात्र एक लैपटॉप प्रोग्राम के माध्यम से देश में इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा प्रणाली का भरपूर विस्तार होगा। जिससे शिक्षकों को पढ़ाने एवं विद्यार्थियों को पढ़ने में सुविधा एवं सरलता प्राप्त हो सकेगी। साथ ही विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक स्थिति उनकी शिक्षा में बाधा नहीं बन सकेगी। देश का प्रत्येक विद्यालय इस स्कीम का फायदा उठा सकता है एवं AICTE (कॉउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन डिपॉर्टमेंट) के द्वारा प्रसंशा पत्र भी प्राप्त कर सकता है।
One Student One Laptop Related Highlights
आर्टिकल | एक छात्र एक लैपटॉप |
किसके द्वारा संचालित की गई है | All India Council for Technical Education (AICTE) |
उद्देश्य | छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए निःशुल्क लैपटॉप वितरित करना। |
लाभार्थी | तकनीकी कॉलेज का प्रत्येक छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | (mp.gov.in) |
एक छात्र एक लैपटॉप किन छात्रों को प्रदान किया जायेगा?
AICTE द्वारा संचालित की गई स्कीम के लाभ देश के तकनीकी विषयों का अध्ययन कर रहे छात्र जैसे :- Engineering, Management एवं Pharmacy इत्यादि के छात्रों को प्रदान किया जायेगा। जिससे वह अपनी शिक्षा में उच्च गुणवत्ता को डेटा साइंस एवं आर्टिफीसियल एजंस इत्यादि के माध्यम से निखारने में सक्षम हो सकेंगे। साथ ही देशभर के प्रत्येक सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
वन स्टूडेंस्ट वन लैपटॉप का लाभ
सरकार एवं AICTE के सहयोग के द्वारा शुरू की गई स्कीम का लाभ प्रत्येक नागरिकों को प्रदान किया जायेगा। परन्तु प्रोग्राम के अंतर्गत देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिसकों सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए CSR फूंडिंग्स का उपयोग किया जायेगा। ताकि उनके जीवन में प्रौद्योगिकी के विकास में सरलता हो सके।
शिक्षा प्रणाली का विनिर्माण
विद्यार्थियों को आधुनिकरण की शिक्षा प्रदान करने के लिए केवल उन्हें पुस्तकों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना पर्याप्त नहीं है, लेकिन प्रत्येक विद्यार्थी अपनी शिक्षा के लिए लैपटॉप नहीं खरीद सकते है। जिस कारण विद्यार्थी उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है, परन्तु अब One Student One Laptop प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को प्रौद्योगिकी की शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों को सरलता प्राप्त हो सकेगी। शिक्षक प्रदान करने के लिए छात्र को उदाहरण प्रदान करके शिक्षित कर सकेंगे।
समाज में होगा आधुनिक परिवर्तन
One Student One Laptop के तहत देश के छात्रों को कम से कम मूल्य पर लैपटॉप खरीदने के लिए मदद प्रदान की जाएगी एवं दूसरी और देश के दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप वितरित किया जायेगा। जिससे लाभार्थियों को उचित एवं उत्तम शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिससे उनके भविष्य में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा।
वन स्टूडेंट वन लैपटॉप से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
One Student One Laptop को किसके द्वारा संचालित किया गया है ?
वन स्टूडेंस्ट वन लैपटॉप की घोषणा कब की गई है ?
One Student One Laptop के तहत लाभार्थी कौन है ?
वन स्टूडेंस्ट वन लैपटॉप में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?