पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के विषय में बताने जा रहें है। कोई भी भारतीय नागरिक पैन बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है। छोटे बच्चे भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते है।
यहाँ हम आपको बताएंगे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? पैन कार्ड आवेदन हेतु पात्रता क्या है ? PAN Card ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। How to Apply for PAN Card Online से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –
यह भी देखें :- Pan Card Reprint ख़राब या खो गया है पैन कार्ड 50 रूपये में प्रिंट कराये
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
पैन कार्ड (PAN Card) महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। क्या आप जानते है PAN Card का पूर्ण रूप क्या है ? PAN Card का पूर्ण रूप Permanant Account Number है। इसे हिंदी में स्थायी खाता नंबर कहा जाता है। पैन कार्ड पर 10 डिजिट का नंबर दर्ज होता है। कोई भी भारतीय नागरिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित की गई है। किसी भी उम्र का व्यक्ति PAN Card के लिए आवेदन कर सकता है।
पैन कार्ड ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड़ में बनवाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार टैक्स इन्फॉर्मेंशन नेटवर्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे वे रसीद संख्या के माध्यम से घर बैठे आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
How to Apply for PAN Card Online Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें |
केटेगरी | पैन कार्ड |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.protean-tinpan.com/ |
उम्मीदवारों को ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप आसानी से अपना PAN Card बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। जानिए पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है –
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- ईमेल आईडी
- 107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट
- 114 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (विदेश के पते पर बनवाने के लिए)
आवेदकों को PAN Card Online Apply 2024 के लिए कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही घर बैठे पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। जानिए क्या है पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता –
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- किसी भी उम्र का व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें ?
वे इच्छुक उम्मीदवार जो पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है यहाँ हम उनके लिए PAN Card बनवाने की पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से PAN Card Online Apply कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- PAN Card Online Apply करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको New PAN (Form 49A) में Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- फॉर्म में सबसे पहले आपको एप्लीकेशन टाइप और केटेगरी सलेक्ट करनी होगी।
- उसके बाद आपको आवेदक की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे – टाइटल सलेक्ट करें।
- उसके बाद अंतिम नाम, प्रथम नाम और मध्य नाम दर्ज करें।
- इसके बाद आपको जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके कैप्चा कोड भरें।
- उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपको टोकन नंबर दिया जाएगा।
- टोकन नंबर को सेव करके कंटीन्यू विद पैन एप्लीकेशन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको दस्तावेज अपलोड करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे इनमे से आपको “submit scanned images through e- sign” का चयन करें।
- अब आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
- और फिर आपको अपने आधार नंबर की अंतिम 4 संख्या भरकर जो नाम आधार में दर्ज है वह नाम डाले।
- अब आपको आवेदक का पूरा नाम और अन्य पूछी गई जानकारी भरकर NEXT के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको कांटेक्ट एंड अदर डिटेल्स, एओ कोड और दस्तावेज विवरण दर्ज करना। होगा
- उसके बाद आपको ऑनलाइन सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा।
- उसके बाद आपको सत्यापन करने के लिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, वह ओटीपी दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद “CONTINUE WITH E-SIGN” के बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको आधार नंबर भरकर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।
- लगभग एक सप्ताह में आपका पैन कार्ड पोस्ट द्वारा दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन की स्थिति जांच घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। यहाँ हम आपको Know Status Of PAN की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें रहें है। जानिए क्या पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की पूरी प्रोसेस –
- पैन कार्ड आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको Quick Links के सेक्शन में Online Pan Service के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके बहुत से विकल्प आएंगे, आपको Know Status Of PAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज में आपके सामने आवेदन स्थिति देखने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
- यहाँ आपको एप्लीकेशन टाइप सलेक्ट करके अक्नॉजिलमेंट नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज PAN Card आवेदन स्थिति खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी पैन कार्ड आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
PAN Card Online Apply से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवायें ?
पैन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
मूल निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज दो फोटो
पहचान पत्र
बैंक खाता पासबुक
ईमेल आईडी
107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट
114 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट (विदेश के पते पर बनवाने के लिए)
PAN का पूर्ण रूप क्या है ?
पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Pan Card बनवाने के लिए कितनी आयु वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है ?
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें से सम्बंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।