पेंसिल पोर्टल क्या है ? Pencil Portal: पर बाल श्रम से जुड़ी शिकायत दर्ज कैसे करें

बच्चे किसी भी देश में किसी भी समाज में सबसे महत्वपूर्ण सम्पत्ति होते हैं। जिस उम्र में बच्चों की पढ़ाई और खेल-कूद को जरूरी कहते हैं कई बार उस उम्र के बच्चे बाल मजदूरी करते हुए दिखाई देते हैं।

हमारे देश में बालश्रम एक कानूनी अपराध है। फिर भी कई बच्चों को जबरदस्ती काम में धकेल दिया जाता है जिस से उनके भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। भारत सरकार ने बाल श्रम को रोकने के लिए ही पेंसिल पोर्टल की शुरुआत की है।

पेंसिल पोर्टल पर बालश्रम से जुडी शिकायत दर्ज करें

इस लेख में पेंसिल पोर्टल की जानकारी एवं बाल श्रम से जुडी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा बताई जाएगी। जिसके माध्यम से आप भी देश में कहीं बालश्रम होने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

आर्टिकल पेंसिल पोर्टल। बालश्रम की शिकायत दर्ज करें।
पोर्टल PENCIL पोर्टल
शुरू किया गया केंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उद्देश्य बालश्रम को समाप्त करना
माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pencil.gov.in

पेंसिल पोर्टल क्या है

भारत में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पेंसिल पोर्टल को लांच किया गया है। PENCIL का फुल फॉर्म Platform for Effective Enforcement for No Child Labour है।

यह पोर्टल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। इस पोर्टल की सहायता से केंद्र सरकार बाल श्रम को समाप्त करना चाहती है एवं जनता को इस अपराध के लिए जागरूक करना चाहती है।

जिस से नाबालिक अपने बचपन को सही से जी सकें। देश में बाल श्रम को रोकने के लिए कई योजनाएं चलाई गयी। पेंसिल पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस से बाल श्रम की शिकायत को दर्ज किया जा सकता है।

बाल श्रम को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाया जाता है।

पेंसिल पोर्टल के उद्देश्य

पेंसिल पोर्टल की शुरुआत करने के पीछे सरकार के निम्न मुख्य उद्देश्य हैं:

  • बाल मजदूरी पर रोक लगाना जिस से बालश्रम को समाप्त किया जा सके।
  • इस पोर्टल से आम नागरिक भी बालश्रम की शिकायत कर उसे रोकने में सहायक बन सके।
  • पेंसिल पोर्टल से बालश्रम समाप्त कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में सरकार सहयोग प्रदान करती है।
  • छोटे बच्चों का व्यक्तिगत विकास हो सके। उन्हें शिक्षा और खेल दोनों का पर्याप्त समय मिल सके।

पेंसिल पोर्टल के अवयव/घटक

पेंसिल पोर्टल में निम्न पांच अवयव हैं।

  • Complaint corner
  • National Child Labour Project (NCLP)
  • Child Tracking
  • State government
  • Convergence

पेंसिल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए आवश्यक जानकारी

यदि आप बालश्रम से जुडी कोई शिकायत पोर्टल पर करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दी गयी जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए:

  • बाल श्रमिक का नाम और पता (विवरण)
  • बच्चे की फोटो
  • वह बच्चा जहां कार्य कर रहा है, वहां के राज्य और जिले का नाम
  • शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी

पेंसिल पोर्टल की कार्यन्वयन प्रणाली

पोर्टल पर दर्ज की गयी शिकायत डीएनओ (डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर) के पास जाएगी।अगर शिकायत वास्तविक हुई तो शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर पुलिस विभाग के साथ मिलकर बच्चे का बचाव किया जायेगा।

उसके बाद बच्चे को NCLP के शिक्षण संस्थान में भेज दिया जायेगा जहां उसका ध्यान रखा जायेगा। उसे शिक्षा, भोजन आदि सुविधाएँ प्राप्त होगी।

बालश्रम से जुडी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपके नजदीक कहीं भी बालश्रम होता है एवं आप उसकी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार शिकायत दर्ज कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले पेंसिल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pencil.gov.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल के होम पेज पर Complaint/Report a child lodge a complaint पर क्लिक करें।
  3. अब आपकी स्क्रीन पर complaint form खुल जायेगा।
  4. complaint form में बच्चे का विवरण दें यदि उसका नाम पता हो या फोटो हो तो दर्ज करें।
  5. बच्चा जहाँ काम कर रहा है उस जिले एवं राज्य का नाम चुनें। how to complain on pencil portal
  6. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें एवं कॅप्टचा कोड भरें। Submit पर क्लिक करें।

सभी चरणों का पालन करने के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

शिकायत के स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम पेंसिल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pencil.gov.in पर जाएँ।
  2. पोर्टल के मुख्य पेज में Complaint/Report Child पर क्लिक करें।
  3. Complaint/Report Child में Track Complaint Status पर क्लिक करें।
  4. अब की गयी शिकायत की Complaint id भरें। अपना रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर भरें। कॅप्टचा कोड (वेरिफिकेशन कोड) भरें एवं Submit पर क्लिक करें। check complaint status on pencil portal

आपके द्वारा की गयी शिकायत की स्थिति आपको दिख जाएगी।

पेन्सिल पोर्टल से जुड़े प्रश्न एवं उनके उत्तर

Pencil portal कब लांच किया गया?

पेंसिल पोर्टल 26 सितंबर 2017 को लांच किया गया था।

NCLP की फुल फॉर्म क्या है?

National Child Labour Project को ही NCLP कहते हैं।

पेंसिल पोर्टल का सम्बन्ध किस से है?

पेंसिल पोर्टल का सम्बन्ध बाल मजदूरी से है।

पेंसिल पोर्टल पर शिकायत करने के बाद क्या होता है?

शिकायत की कार्यवाही होने के बाद बच्चे को NCLP के ट्रेनिंग सेंटर में रखा जाता है जहां उसे शिक्षा, खाना आदि आवश्यकताओं को प्रदान किया जाता है।

पेंसिल पोर्टल किस मंत्रालय के अधीन है?

पेंसिल पोर्टल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

चाइल्ड हेल्प लाइन

बच्चों से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment