PM PRANAM Yojana: पीएम प्रणाम योजना जल्द लॉन्च करेगी केंद्र सरकार

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए देश में PM PRANAM Yojana को संचालित किया गया है।

रसायन के अधिक उपयोग के कारण दिन प्रतिदिन फसलों के ख़राब होने की खबरे सुर्ख़ियों में है, जिससे देश के किसानो को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

योजना के माध्यम से केंद्र सरकार किसानो द्वारा कृषि भूमि में अधिक रसायन मिलाने पर रोकथाम करेंगे। जिससे फसलों को ख़राब होने से बचाया जा सकेगा ।

PM PRANAM Yojana: पीएम प्रणाम योजना जल्द लॉन्च करेगी केंद्र सरकार
पीएम प्रणाम योजना

योजना की सहायता से सरकार किसानों की मदद करेगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकेगी।

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार कई लाभकारी योजनाए संचालित करती रहती है, जिनमे से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है जिसके माध्यम से देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम प्रणाम योजना

पीएम प्रणाम योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरकों का कम उपयोग करने के लिए किया गया है। योजना से केंद्र सरकार का अर्थ कृषि भूमि हेतु वैकल्पिक पोषक तत्वों का संवर्द्धन करना है।

साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रदान की जाने वाली 2022-23 में सब्सिडी के लगभग 2.25 लाख करोड़ रुपए बोझ को कम करना है ,यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 39% अधिक है।

पीएम प्रणाम योजना के लिए इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है की केंद्र सरकार ने स्कीम के लिए किसी भी प्रकार का बजट निर्धारित नहीं किया है।

केंद्र सरकार द्वारा यह निर्धारित किया गया है की योजना का संचालन करने के लिए उर्वरक सब्सिडी की बचत से वित्त पोषित किया जायेगा।

स्कीम के माध्यम से सब्सिडी के बचत पैसों का 50% सभी राज्यों को अन्य विकास कार्यों के लिए अनुदान के रूप में प्रदान किया जायेगा।

सब्सिडी के पैसों से राज्य सरकार 70% गांव, ब्लॉक, और जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरक उत्पादन इकाइयों को तकनीक अपनाने और वैकल्पिक रूप से संपत्ति निर्माण के लिए उपयोग कर सकेंगे।

बाकि का 30% किसानों पंचायतों एवं किसान उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहन प्रदान करने में इस्तेमाल किया जायेगा।

PM PRANAM Yojana highlights

योजनापीएम प्रणाम योजना
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभहानिकारक रसायनों से फसलों को होने
वाले नुकसान को कम करना
लाभार्थीदेश के किसान
आधिकारिक वेबसाइटअभी लॉन्च नहीं की गई है

पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य

PM PRANAM Yojana का मुख्य लक्ष्य देश में बढ़ रही केमिकल फर्टिलाइज़र की सब्सिडी के बोझ को कम करना है।

देश में किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरको का उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया जा रहा है यह आँकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है जिस कारण केमिकल फर्टिलाइज़र सब्सिडी भी अधिक प्रदान की जा रही है।

केंद्र सरकार के अनुमान के अनुसार 2019 में कैमिकल फर्टिलाइजर सब्सिडी की खपत का आँकड़ा 79530 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

जिसके बाद किसानो के अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से 2021-22 में यह आँकड़ा 1.62 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

2023 में केंद्र सरकार द्वारा कैमिकल फर्टिलाइज़र का बजट 1.05 लाख करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था। लेकिन उर्वरक मंत्री मंत्रियों ने पिछले तीन वर्षो के हिसाब एवं किसानों के रसायन उर्वरकों के प्रयोग से यह सुनिश्चित किया है, की यह आँकड़ा लगभग 2.25 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

केंद्र सरकार ने इस कैमिकल फर्टिलाइज़र सब्सिडी के बजट को नियंत्रण में लाने के लिए ही पीएम प्रणाम योजना को संचालित किया है। साथ ही रासायनिक उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से किसानों की फसलों को पहुंचने वाले नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

PM PRANAM Yojana का लाभ एवं विशेषताऐं

  • योजना के माध्यम से देश के किसानो एवं केंद्र सरकार दोनों को ही लाभ प्राप्त होगा।
  • स्कीम के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के लिए प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के बोझ को कम किया जा सकता है।
  • उर्वरक विभाग द्वारा यह अनुमानित किया गया है की 2023 में सब्सिडी का बोझ लगभग 2.25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। जिसका अर्थ है 2022 वर्ष के खपत से 40% अधिक।
  • योजना के माध्यम से सब्सिडी की बचत राशि का 50 प्रतिशत भाग केंद्र सरकार राज्य सरकार को ग्रामीण एवं जिलों के विकास के लिए अनुदान के रूप में प्रदान करेगी।
  • देश में किसानो द्वारा अधिक रासायनिक पदार्थो के प्रयोग से किसानो की फसल भी ख़राब होती जा रही है। योजना के माध्यम से किसानों को भी इस समस्या से राहत पहुंचे जाएगी एवं रसायन की उचित मात्रा के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

PM PRANAM Yojana से संबंधित प्रश्न- उत्तर

PM PRANAM Yojana की शुरुआत कब होगी ?

पीएम प्रणाम योजना जल्द लॉन्च करेगी केंद्र सरकार।

पीएम प्रणाम योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा।

पीएम प्रणाम योजना से प्रत्ये वर्ष बढ़ती रसायन उर्वरको की सब्सिडी के स्तर को कम कर के केंद्र सरकार को लाभ प्राप्त होगा।

PM PRANAM Yojana तहत बचत सब्सिडी के पैसों का सरकार किस कार्य में उपयोग करेगी ?

PM PRANAM Yojana तहत बचत सब्सिडी के पैसों का सरकार

पीएम प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

पीएम प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट केंद्र सरकार द्वारा अभी लॉन्च नहीं की गई है।

इस लेख में हमने आपके साथ राष्ट्रीय की पीएम प्रणाम योजना से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment