हमारे देश में कई सारे किसान ऐसे हैं जिनके पास भूमि 2 हेक्टेयर से भी कम है। इनको हम मुख्यतः छोटे किसान कहते हैं। इन लोगो का प्रॉफिट काफी कम होता है जिससे ये लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं। और जिन लोगो के पास अधिक जमीन है उनको कभी कभी भारी नुकसान झेलना पड़ता है। किसानो की आय को दोगुना करने के लिए सरकार के द्वारा काफी सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार के द्वारा कृषि को आधुनिक बनाने के लिए उपकरणों को खरीदने को लेकर अलग अलग प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के चलते कभी कभी सोशल मिडिया पर झूटी खबरे भी फैल जाती हैं, उन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना।
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आप लोगों को बताएँगे की क्या सच में इस प्रकार की योजना चल रही है या नहीं। और अगर चल रही है तो इसका आवेदन हम किस प्रकार कर सकते हैं। pib ने 15 अगस्त 2020 को अपने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी थी की केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी जानकारी नहीं चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Tractor Yojana)
यह एक फेक योजना है जो स्कैमरो के द्वारा सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है। मिडिया पर इस योजना के बारे में बहुत कुछ बोला जा रहीं हैं लेकिन यह एक फेक योजना है। इस योजना को केंद्र सरकार की योजना बता कर पूरे देश में फैलाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह न तो केंद्र सरकार द्वारा लायी गई कोई योजना है और न ही राज्य सरकार द्वारा लायी गयी कोई योजना है। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के झूठे विज्ञापन में यह दावा किया जा रहा है की इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसान को कृषि सम्बंधित उपकरण खरीदने के लिए 50% से 80% तक सब्सिडी दे रही है।
किसान सम्मान निधि लिस्ट : pmkisan.gov.in List
PM Tractor Yojana Highlight
योजना | प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना |
किसके द्वारा लागू की गयी | प्रधानमंत्री जी द्वारा (According To News) |
योजना प्रारम्भ होने की तिथि | _________ |
लाभार्थी | भारत के किसान (According To News) |
आवेदन करने का प्रकार | __________ |
आधिकारिक वेबसाइट | __________ |
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य
इस योजना को अभी सरकार के द्वारा लागू नहीं किया गया है। इस योजना के बारे में केवल सोशल मीडिया में ही अफ़वाए उड़ाई जा रही हैं। तो जाहिर है की यह योजना फेक है। लेकिन अगर फेक विज्ञापनों की माने तो इसका उदेश्य किसानो को 50 % सब्सिडी पर ट्रेक्टर प्रदान करना था। असल में इन स्कैमरो को देखे तो यह पहले आपको एक लिंक भेजते हैं उसके बाद ये आपको उसमे अपनी व्यक्तिगत जानकारिया डालने के लिए कहते हैं यह सब करने के बाद ये स्कैमर विज्ञापन वाली कम्पनियो को आपका डाटा बेच देते हैं इस तरह ये सारी रकम स्कैमर के पास चली जाती है।
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए पात्रताएं
इस योजना को सच बनाने के लिए स्कैमरों के द्वारा कुछ पत्रताएं भी साझा की जा रही हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं :-
- देश के सभी स्थाई नागरिको को इसका लाभ दिया जाएगा।
- जिन किसानो के पास पहले से ही ट्रैक्टर हैं वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
- जिन किसनो के पास कृषि करने योग्य भूमि है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए दस्तावेज
स्केमरों ने कुछ दस्तावेजों की जानकारी भी साझा की है :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जमीन के कागज़
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना को आवेदन करने का तरीका
हम आपको पहले भी बता चुके हैं की प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना पूरी तरीके से झूठी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना देश में नहीं चलाई जा रही है। इसलिए हम ऑनलाइन तरीके से आवेदन नहीं कर सकते। ऑनलाइन तो छोड़िये आप इसको ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि ये योजना फेक है।
लेकिन सरकार के द्वारा ऐसी अनेक योजनाए चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से आप कृषि करने के लिए कुछ आधुनिक उपकरणों को कुछ सब्सिडी में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां से जानकारीयां प्राप्त करनी होगी। या आप अपने राज्य अथवा जिले के करसि विभाग कार्यालय में जाकर पूछताछ करनी होगी। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है केंद्र के द्वारा नहीं चलाई जा रही। इसलिए आप ऐसी खबरों से बचके रहे तथा जो कोई भी आपको ऐसी खबरे भेजता है उसको एक बार ध्यानपूर्वक जानकारी ले लें। तथा अनजान लिंक को न छुएं।
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना सच है या झूट ?
क्या केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया ?
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में कितने प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है ?