उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी नागरिक पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी (Police Character Certificate Online UP) के लिए आवेदन कर सकते है।
इस प्रमाण पत्र के अंतर्गत व्यक्ति के चरित्र को सत्यापित किया जा सकता है की किसी भी प्रकार के क़ानूनी मसलों में व्यक्ति का नाम रिकॉर्ड में दर्ज तो नहीं है। या फिर उसके द्वारा कोई अपराध तो नहीं किया गया है।
यह प्रमाण पत्र Police Officer एवं Government Authority के द्वारा नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। उत्तर प्रदेश नागरिकों के लिए police clearance certificate (PCC) बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध की गयी है।
अब नागरिक बिना किसी कार्यालय में गए बिना इस सर्टिफिकेट के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है। आइये जानते है UP Police Character Certificate Online से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप में की किस तरह से आवेदक व्यक्ति इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
यूपी पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?
पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें यह जानकारी सत्यापित की जाती है की व्यक्ति के नाम से आज तक कोई क्रिमनल अपराध नहीं किया गया है।
यह पुलिस अधिकारी एवं सरकारी विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है ,जिसका उपयोग नागरिक विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए कर सकते है। यह व्यक्ति की पहचान एवं उसके चरित्र को सत्यापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है।
विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने पासपोर्ट बनाने के लिए ,एवं विदेश में नौकरी करने के लिए नागरिकों को पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी की जरूरत होती है।
Police Character Certificate में व्यक्ति के चरित्र से संबंधी जानकारी को स्पष्ट किया जाता है की व्यक्ति का किसी भी क्रिमनल केस, अपराध में कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।
Police Character Certificate Online UP
पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी बनाने के लिए सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध की गयी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल में आवेदन करने की सुविधा मौजूद है।
पुलिस विभाग से संबंधी सेवाओं को नागरिकों तक सुगमता से पहुंचाने के लिए एवं सेवाओं को बेहतर बनाने उद्देश्य से इस पोर्टल को विकसित किया गया है। ताकि आमजन नागरिकों तक पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ी सेवाओं को पारदर्शी तरीके से पहुंचाने में सहयोग मिल सके।
Police Character Certificate की अवधि 6 माह या फिर 1 वर्ष की अवधि तक मान्य होती है। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर आप इसके लिए दोबारा से आवेदन कर सकते है। यह एक क़ानूनी दस्तावेज है जो ADM एवं पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है।
पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी 2023
आर्टिकल | पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी |
स्टेट का नाम | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
लाभ | पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन |
श्रेणी | यूपी सरकारी योजना |
उद्देश्य | पुलिस विभाग से संबंधी सेवाओं को नागरिकों तक ऑनलाइन पहुँचाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uppolice.gov.in |
यह भी देखें :- राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
उत्तर प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन के लाभ
- पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी के लिए अब नागरिकों को किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर नागरिक पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अब बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- पोर्टल के अंतर्गत अब आमजन नागरिकों को पुलिस विभाग से संबंधित सेवाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
- विदेश यात्रा के लिए police clearance certificate (PCC) का इस्तेमाल किया जाता है यह वह आवश्यक दस्तावेज है जिसमें व्यक्ति के कैरेक्टर से संबंधी रिकॉर्ड की जानकारी को शामिल किया जाता है।
- यह एक कानूनी दस्तावेज है जो ADM एवं पुलिस प्राधिकरण के द्वारा वेरिफाई किया जाता है।
- सुरक्षा के तौर पर आज के समय में बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए या फिर किराये पर घर लेने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध होने से नागरिकों के समय की बचत होगी।
- ऑनलाइन आवेदन करने के आधार पर 10 से 15 दिन में नागरिक अपने पीसीसी को प्राप्त कर सकते है।
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन हेतु दस्तावेजों की सूची
पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी बनाने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास नीचे दी गयी सभी दस्तावेज होना आवश्यक है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर वह पीसीसी के लिए आवेदन कर सकते है।
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डिजिटल हस्ताक्षर
- वोटर आईडी कार्ड
पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी हेतु ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य के जो नागरिक पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Police Character Certificate Online UP के लिए uppolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में Citizen Services के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको certificate verfication के विकल्प में क्लिक करना है।
- अब नए पेज में CCTNS-Citizen portal खुलकर आएगा।
- इस पोर्टल में आपको आवेदन करने के लिए उपयोगकर्ता का नाम एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- यदि आप इस पोर्टल में नए यूजर्स है तो आपको नया उपयोगकर्ता बनायें के विकल्प में क्लिक करना है।
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना फर्स्ट नेम, मिडिल नेम, लास्ट नेम, जेंडर, ईमेल आईडी, लॉगिन आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड आदि दर्ज करके सबमिट ऑप्शन में क्लिक करना है।
- पोर्टल में पंजीकरण सफल होने के उपरान्त नागरिक को लॉगिन सेक्शन में जाना होगा। यहाँ आपको उपयोगकर्ता आईडी दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपको जनहित गारंटी अधिनियम के विकल्प में जाना होगा।
- इस विकल्प में आपको चरित्र प्रमाणपत्र अनुरोध के ऑप्शन का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन में चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े का विकल्प दिखाई देगा। आवेदन करने के लिए इस विकल्प का चयन करें।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में आवेदन करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में आपको सामान्य एवं ठेकेदार के विकल्प में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करें।
- एवं आवेदन करने हेतु शुल्क राशि का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- इस तरह से आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होने के बाद आप अपने आवेदन स्थिति की जांच भी कर सकते है।
UP Police Character Certificate Online Verify
- पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए uppolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में “सिटीजन सर्विस” के कॉर्नर में जाएँ।
- यहाँ आपको “कैरेक्टर वेरिफिकेशन” के विकल्प का चयन करना है।
- अब नए पेज में लॉगिन सेक्शन के नीचे “प्रमाण पत्र सत्यापन” के विकल्प में क्लिक करना है।
- इसके पश्चात अगले पेज में Citizen Services Verification हेतु Service Request Type ,एवं Complaint/Service Request No दर्ज करके सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
- अब आप संबंधित प्रमाण पत्र की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
ऑफलाइन ई-फॉर्म डाउनलोड करें Police Verification Form
- पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र यूपी ऑफलाइन ई फॉर्म डाउनलोड करने के लिए uppolice.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में सिटीजन सर्विस के सेक्शन में कैरेक्टर वेरिफिकेशन के विकल्प में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में ऑफलाइन ई-फॉर्म डाउनलोड करें के ऑप्शन का चयन करें।
- इसके पश्चात नए पेज में आपको Character Verification Form के विकल्प में टिक करना है।
- और स्क्रीन में दिए गए कॅप्टचा कोड संख्या को दर्ज करके डाउनलोड के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस तरह से चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।