केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई गयी हैं। इन सभी योजनाओं के माध्यम से सरकार देश के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहती है। ऐसी ही योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है – Pradhamantri Awas Yojana. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार देश के सभी गरीब वर्ग के नागरिकों को पक्के घर प्रदान करेगी।
PMAY Yojana का लाभ उन सभी नागरिकों को मिलेगा जो इस योजना के तहत निर्धारित की गयी पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे।
PMAY Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत वो सभी नागरिक जिनके पास रहने के लिए अपने घर नहीं हैं उन्हें पक्के आवास उपलब्ध कराये जाएंगे।
PMAY Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है जिसे राज्य सरकार के साथ मिलकर सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। pradhan mantri awas yojana का लाभ देश के दोनों ही – शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जाएगा।
इसके लिए सभी पात्रता रखने वाले नागरिकों को पंजीकरण करवाना होगा। यदि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गयी सभी जानकारी का सत्यापन हो जाता है और वो पात्रता रखते हैं तो उनका नाम PM Awas Yojana List में डाला जाएगा।
आप को बता दें की जिस नागरिक का नाम इस PM Awas Yojana List में होगा, उन्हें सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। कुछ घरों का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाएगा जिसे सूची के अनुसार लोगों को अलॉट किया जाएगा।
ये रकम 1 लाख 20 हजार रूपए (प्लेन क्षेत्रों में ) और 1 लाख 30 हजार रुपए (पहाड़ी क्षेत्र ) की होती है। जिसे तीन अलग अलग किश्तों में प्रदान किया जाता है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY Yojana) pm awas yojana |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
शुरुआत की गयी | पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा , 25 जून 2015 में |
लाभार्थी | देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जिनके पास घर नहीं हैं या कच्चे घरों में रहते है। |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | कच्चे मकान में रहने वाले व बेघर नागरिकों को पक्के घर उपलब्ध कराना। |
आवेदन मोड | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmaymis.gov.in |
आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से करवा सकते हैं
PMAY Yojana का लाभ लेने के लिए ये आवश्यक है कि सभी पात्र आवेदक अपना आवेदन पूरा करें। इसके दो तरीके हैं। इच्छुक नागरिक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए वो अपने नजदीकी CSC सेंटर , योजना से संबद्ध बैंकों या संबंधित ब्लॉक् कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।
शहरी क्षेत्रों के पात्रता रखने वाले नागरिक PMAY Yojana में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। या फिर योजना में आवेदन करने के लिए सीएससी सेंटर पर जाकर भी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करवा सकते हैं।
आवेदन के बाद आप स्वीकृति रसीद दी जाएगी। इस पर आवेदक की फोटो और आवेदन क्रमांक संख्या भी अंकित होती है। जिस का उपयोग आप आगे आवेदन की स्थिति जानने आदि हेतु कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य (PM Awas Yojana)
PMAY Yojana की शुरुआत सरकार द्वारा गरीब नागरिकों को ध्यान में रखकर की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य देश के उन नागरिकों को घर उपलब्ध कराना था जिनके पास अपने घर नहीं हैं।
इस के साथ ही वो सभी नागरिक जो आज भी कच्चे घरों में रह रहे है या झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन बिताने को मजबूर हैं। उन्हें भी इस प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और पक्के मकान दिए जाएंगे।
सरकार ऐसे नागरिकों के लिए भी पक्के मकान उपलब्ध कराएगी , जिनके पास आय के साधन नहीं के बराबर हैं। पीएम आवास योजना के तहत जो भी नागरिक झुग्गी झोपडी या अपने कच्चे मकान को पक्का करना चाहते हैं उन्हें बैंक के माध्यम से कम ब्याज पर लोन भी प्रदान किया जाएगा। जिस से वो pm awas yojana में आवेदन कर घर ले सकें या उसे पक्का करवा सकें। देश के सभी योग्यता रखने वाले पात्र परिवार को अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है।
PM Awas Yojana से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य व विशेषताएं
- PMAY Yojana में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश के सभी हिस्सों में बेघर और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराएगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी कमजोर, गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को मिलेगा।
- जिनके कच्चे मकान हैं उन्हें PMAY Yojana के तहत अपने घरों को पक्के बनाने के लिए सरकार कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगी। लोन की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- लाभार्थियों को सरकार मकान के निर्माण हेतु सरकार 6 लाख तक का लोन प्रदान करेगी, यह लोन 3 से 6.50% सब्सिडी में 20 साल तक की अवधि पर दिया जायेगा।
- सभी नागरिकों के लिए योजना के तहत 7 साल की अवधि में 4 करोड़ घर बनाने के लक्ष्य रखा गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब नागरिकों को सरकार द्वारा चल रही मनरेगा योजना के तहत घरों का निर्माण करने के लिए रोजगार दिया जायेगा।
- सरकार अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से सब्सिडी प्रदान करेगी, MIG 1 और MIG 2 ग्रुप के लोगों को 3 से 4 पेरसेंट के ब्याज पर बैंक द्वारा लोन राशि नागरिको को प्रदान की जाएगी जिसे उन्हें 20 साल में पूरा करना होगा।
- इस केटेगरी के नागरिकों को को सरकार 2.35 लाख व 2.30 तक की सब्सिडी ऋण उपलब्ध करवाएगी।
- वो आवेदक जो 18 लाख रुपये सालाना कमा लेते है उन सभी नागरिको को सरकार बैंक के जरिये से 12 लाख तक के लोन पर 3% ब्याज सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी।
- वहीँ इसी प्रकार जिन आवेदकों की वार्षिक कमाई 12 लाख रूपए तक होगी इन्हे सरकार बैंक के माध्यम से 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ 9 लाख रुपया तक के लोन पर उपलब्ध कराएगी।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी राशि
योजना का प्रकार | योग्यता के अनुसार आय (income) | कारपेट एरिया(sqm) | इंटरेस्ट सब्सिडी(%) | लोन के अनुसार कैलकुलेट सब्सिडी | मैक्सिमम सब्सिडी (रुपये) |
आर्थिक रूप से कमजोर | सालाना 0-3 लाख | 60 sqm | 6.50 % | 6 लाख रुपये | 2.67 लाख |
कम आय वर्ग के नागरिक | सालाना 3-6 लाख | 60 sqm | 6.50 % | 6 लाख रुपये | 2.67 लाख |
निम्न आय वर्ग के लोग 1 | सालाना 6-12 लाख | 160 sqm | 4 % | 9 लाख रुपये | 2.35 लाख |
निम्न आय वर्ग के लोग 2 | सालाना 12-18 लाख | 200 sqm | 3 % | 12 लाख रुपये | 2.30 लाख |
योजना (PMAY Yojana) में लाभार्थी राज्यों की सूची
Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत निम्नलिखित राज्यों में पात्र लोगों को सरकार द्वारा बनाये गए मकान आवंटित किये गए।
- छत्तीसगढ़ में 1000 शहर और कस्बे,
- उड़ीसा में 26 शहर और कस्बो में 5133 घर उपलब्ध,
- राजस्थान, झारखण्ड में 15 शहर और कस्बे,
- उत्तरप्रदेश,
- महाराष्ट्र में 13 शहर और कस्बों में 12123 घर,
- पश्चिम बंगाल,
- उत्तरखंड में 57 शहर और कस्बे में 6226,
- हरियाणा में 38 शहर और कस्बो में 53290 घर उपलब्ध,
- गुजरात में 45 शहर और कस्बो में 15584 घर,
- केरल में 52 और कस्बों में 9461 घर
- कर्नाटक में 95 शहर और कस्बों में 32656,
- जम्मू कश्मीर में 19 शहर,
- तमिलनाडु में 65 शहर और कस्बो में 40623 घर उपलब्ध।
पीएम आवास योजना (PMAY Yojana) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
PMAY Yojana के अंतर्गत ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करते समय आवेदक को होम पेज पर दो प्रकार के विकल्प मिलते हैं। ये हैं – बेनिफिट्स अंडर 3 कंपोनेंट्स (इन सीटू स्लम रीडेवलपमेंट, अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप(AHP), BLC/BLCE, और CLSS) और और स्लम ड्वेलर। सभी आवेदकों को अपनी स्थिति के अनुरूप इन विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होता है। आइये इसे समझते हैं –
- बेनिफिट्स अंडर 3 कंपोनेंट्स: ये आप का पहला विकल्प है जिस में केंद्र सरकार द्वारा PMAY Yojana के तहत उन सभी नागरिकों को रखा गया है जो कि आगे दी जा रही निम्नलिखित श्रेणी में आते है। इन श्रेणियों में आने वाले लोग इस विकल्प (बेनिफिट्स अंडर 3 कंपोनेंट्स) का चुनाव करेंगे। ये रही श्रेणियां –
- आर्थिक रूप से कमजोर,
- निम्न आय के लोग,
- माध्यम वर्ग के नागरिक होंगे
- स्लम ड्वेलर: ये दूसरा विकल्प है जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और वो झुग्गी झोपड़ियों और ऐसी ही अन्य अनौपचारिक बस्तियों में रहते हैं। ऐसे लोग PMAY Yojana में आवेदन करते समय इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
PMAY Yojana में आवेदन हेतु ये हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना में योग्यता रखते हैं और अपने लिए पक्के मकान हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। आप की सुविधा के लिए आगे हम इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की एक सूची प्रदान कर रहे हैं। आवेदन पूर्व आप इन्हे तैयार कर सकते हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र ,
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- रजिस्टरड मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड हेतु पासबुक
यहाँ जानिये PMAY में पात्रता
- PMAY के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि वह व्यक्ति भारत देश का नागरिक हो।
- आवेदन करने वाला नागरिक इस योजना में तभी आवेदन कर सकते हैं जब वो BPL श्रेणी व निम्न आय वर्ग से आते हों।
- पीएम आवास योजना में आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदकों के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी व्यक्ति PMAY Yojana से पहले किसी अन्य ऐसी योजना का लाभ न ले रहा हो।
- योजना के अंतरगत आवेदक की आय के आधार पर तीन भाग में बांटा गया है। जिन्हे लाभ मिलेगा।
- EWS : Economically Weaker Section में आने वाले व्यक्ति की सालाना आय 0 से 3 लाख तक हो।
- LIG : Lower Income Group आवेदक की साल भर की इनकम 3 लाख से 6 लाख तक होनी चाहिए।
- MIG 1 : Middle Income Group 1 – में आवेदक की आय 6 लाख से 12 लाख तक होनी चाहिए।
- MIG 2 : Middle Income Group 2 – में आवेदन करने वाले लाभार्थी की साल भर की आय 12 लाख से 18 लाख तक हो तो उस नागरिक को लाभ मिलेगा।
- EWS और LIG परिवार के समूह के लिए घर की मुखिया महिला होनी आवश्यक है।
- आवेदन करता के लिए आवश्यक है कि उनके पास PMAY Yojana से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी होनी चाहिए।
PMAY Yojana में ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप के पास दो विकल्प उपलब्ध हैं। एक कि आप स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें या फिर आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए कॉमन सर्विस सेण्टर पर जाएँ। यदि आप स्वयं ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आगे बताये जा रहे तरीके को फॉलो करके अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए :
- सबसे पहले आप को योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
- इस के बाद आप की स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आप को दिए गए सिटीजन असेसमेंट के विकल्प पर जाना होगा।
- यहाँ आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इस के बाद आप को यहाँ कुछ विकल्प दिखेंगे : इन सीटू स्लम रीडेवलपमेंट, अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप(AHP), BLC/BLCE, और CLSS.
- यहाँ आप को अपनी सुविधानुसार एक ऑप्शन को चुनना है।
- किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप के सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- यहाँ पर आप को अपना आधार नंबर या वर्चुअल ID या आधार कार्ड में दिया गया नाम को भरना होगा।
- इस के बाद आप चेक के दिए गए विकल्प पर क्लिक कर दें।
- आप जैसे ही क्लिक करेंगे आप के सामने पीएम आवास योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- इसके बाद आप को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: राज्य का नाम, जिले का नाम, शहर का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, पिता का नाम, लिंग, पता, आयु, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि को भरना है।
- और इस के बाद आप फॉर्म में मांगे गए सभी जरुरी डॉक्युमनेट्स को अपलोड कर दें।
- अंत में आप को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप योजना में आवेदन करना चाहत हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना पंजीकरण फॉर्म को अपने नजदीकी सीएससी या संबद्ध बैंक में जाकर भरना होगा।
- ध्यान रखें जिन बैंकों ने पीएमएवाई कार्यक्रम के लिए सरकार के साथ साझेदारी की है आप वहां से प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन पत्र को ऑफलाइन माध्यम से भर के जमा कर सकते हैं।
- आप को आवेदन पत्र के साथ साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी भी संलग्न करने होंगे।
PMAY Yojana में ऑफलाइन आवेदन के समय संलग्न करने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज दस्तावेज –
- आधार कार्ड की कॉपी
- आईडी प्रूफ की कॉपी
- शपथ पत्र – जिसमें बताया गया हो कि भारत में आवेदक या उसके परिवार का कोई घर नहीं है।
- एड्रेस प्रूफ की कॉपी
- संपत्ति मूल्यांकन का प्रमाण पत्र
- सक्षम प्राधिकारी से एनओसी
- आय प्रमाण की कॉपी
नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन ऐसे ढूंढे
यदि आप को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी नहीं है तो आप यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करके सीएससी सेंटर को ढूंढें। यहाँ क्लिक करें। आप इस लिंक पर क्लिक करते ही सीएससी लोकेटर की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
आप को यहाँ पूछी गयी जानकारियां दर्ज करनी होंगी जैसे कि – आप के राज्य का नाम, जिले का नाम , सब डिस्ट्रिक्ट का नाम और साथ ही VLE अड्रेस आदि को दर्ज करें। सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप सामने जिले में सभी कॉमन सर्विस सेंटर से संबंधित जानकारी आ जाएगी। बताते चलें की शहरी क्षेत्रों में 60000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं।
PMAY Yojana में आवेदन की स्थिति ऐसे चेक करें
- आप को सबसे पहले योजना की आवेदन स्थिति जानने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की ऑफिसियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
- अब आप के स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आप को सिटीजन असेसमेंट के विकल्प पर जाना है।
- अब आप को Track Your Assessment Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
- यहाँ आप के सामने दो विकल्प हैं – जैसे कि : अपना नाम/पिता का नाम/मोबाइल नंबर द्वारा या फिर असेसमेंट ID द्वारा अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते हैं।
- अगर आप अपना नाम/पिता का नाम/मोबाइल नंबर द्वारा आवेदन स्थिति चेक करना चाहते है तो आप को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- जैसे राज्य का नाम, डिस्ट्रिक्ट नाम, नाम, सिटी का नाम , पिता का नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरें।
- और अगर आप दूसरा विकलप असेसमेंट ID द्वारा अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक करना चाहते है तो आप को असेसमेंट ID और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- जानकारियां भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस के बाद आप की स्क्रीन पर सम्बंधित जानकारी खुल जाएगी।
- अब आप अपनी आवेदन की स्थिति आसानी से चेक कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर
इस लेख के माध्यम से हमने आप को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। आप ऐसी ही अन्य जानकारी हेतु हमारी इस वेबसाइट – darkslategrey-cobra-173518.hostingersite.com को बुकमार्क कर सकते हैं।