प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें| मोदी ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें -आजकल हर कोई जानना चाहता है की प्रधानमंत्री जी से कैसे करके संपर्क किया जाता है, तो आज हम अपने आर्टिकल में बताएँगे की माननीय भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कैसे करके संपर्क किया जाता है। जैसे की आप सब लोगो को पता है की प्रधानमंत्री जी सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जिससे वे देश की जनता से अनेक प्रकार के माध्यमों से जुड़े हुए रहते हैं।

माननीय भारतीय प्रधानमंत्री जी देश में काफी बहुचर्चित ब्यक्ति हैं, इसलिए देश की जनता उनसे सीधे बातचीत करने के अलग अलग सम्पर्कों को ढूंढती रहती है। इनमे से कुछ सम्पर्को को हम निचे दे रहे हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से PM नरेंद्र मोदी जी से बात कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें| मोदी ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें| मोदी ऑफिस (PMO) हेल्पलाइन नंबर, Email, Address

किसी भी देश के प्रधानमंत्री के लिए ये काफी मुश्किल होता है की वो जनता से सीधा सम्पर्क कर सके। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनेक माध्यमों से जनता के साथ सम्पर्क साधा जाता है जिसमे से मन की बात बहुत ही प्रसिद्ध है। मन की बात कार्यक्रम से नरेंद्र मोदी जी देश के अलग अलग कोनो में रेडियो के माध्यम से आसानी से जनता की परेशानियों को सुन पते हैं। तो आइये आज हम प्रधानमंत्री जी से संपर्क करने के अनेको तरीको के बारे में जानते हैं।

Contents hide

पीएम नरेंद्र मोदी से सम्पर्क का उद्देश्य (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें)

भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र है जहाँ जनता अपने खुले विचारों से किसी भी राजनेता के साथ अपना संपर्क सूत्र बांध सकती है। लेकिन देश में कई राजनेता ऐसे हैं जो एक बार चुनाव जीत जाने के बाद जनता से बात नहीं करना चाहते कई राजनेता तो अपने आसपास भी जनता को नहीं भटकने देती लेकिन देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपने अनेक माध्यम बना रखे हैं जिससे जनता आराम से प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकती है। सरकार के द्वारा हर समय जनता के लिए अलग अलग योजनाए निकाली जाती हैं इन योजनाओं में शिकायत या सुझाव के लिए आज हर कोई प्रधानमंत्री से बातचीत करना चाहता है।

Highlight

आर्टिकलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क
माध्यमट्वीटर, इ मेल, मोबाइल नंबर, फैक्स, ऑफिशियल वेबसाइट,
फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, मन की बात
उदेश्यआम जनता को होनी वाली समस्याओ का निवारण के लिए
आधिकारिक वेबसाइटwww.narendramodi.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची

PM NARENDRA MODI CONTACT DETAILS

यहाँ हम प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ संपर्क साझा कर रहे हैं जिनमे देश के लाखों लोग अपनी शिकायते तथा सुझाव साझा कर सकते हैं।

पीएमओ कार्यालय फैक्स
(PMO Office Fax)
+91-11-23016857
पीएमओ कार्यालय संपर्क नंबर
(PMO Office Contact Number)
+91-11-23012312
पीएमओ हेल्पलाइन नंबर
(PMO Helpline Number)
1800-11-0031

नमो एप या पीएमओ एप के माध्यम से संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें -सरकार के द्वारा आधिकारिक तौर पर नमो एप तथा पीएमओ एप को बनाया गया है। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा तथा वहां से इन्हें डाऊनलोड करना होगा। इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको इसमें इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा जिससे ये आसानी से इनस्टॉल हो जाएगा। अब यह दोनों एप्लीकेशन सफलतापूर्वक इंस्टाल हो जाएंगी। अब इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने सुझाव व शिकायते दर्ज कर सकते हैं।

पीएमओ एप play.google.com/PMOAPP

नमो एप play.google.com/NamoApp

पीएमओ (PMO) एप पर शिकायत दर्ज कैसे करें

  • सबसे पहले उमीदवार को पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट www.narendramodi.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको प्रधानमंत्री को लिखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी है और ध्यान रहे शिकायत या सुझाव 4000 शब्दों से ज्यादा का न हो।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दिया जाएगा उसे आपको सही तरीके से भर कर सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप पीएमओ एप से आसानी से प्रधानमंत्री जी के साथ संपर्क कर सकते हैं।

सोशल मीडिया से (PM) नरेंद्र मोदी जी से social media से सम्पर्क

इन्स्टाग्राम
Instagram
www.instagram.com/narendramodi
यूट्यूब
Youtube
www.youtube.com/user/narendramodi
फेसबुक
Facebook
www.facebook.com/narendramodi
ट्विटर
Twitter
twitter.com/narendramodi
पीएमओ फेसबुक
PMO Facebook
www.facebook.com/PMOIndia
पीएमओ ट्विटर
PMO Twitter
www.twitter.com/pmoindia
पीएमओ यूट्यूब
PMO Youtube
www.youtube.com/pmoindia

ई – मेल के माध्यम से प्रधानमंत्री से संपर्क

दोस्तों अगर किसी कारणवश ऊपर दिए गए किसी भी माध्यम से आप यदि मोदी जी से सम्पर्क नही कर पते तो आप नरेंद्र मोदी जी से सीधे ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं, इसमें से कुछ ई मेल निचे लिखे गए हैं –

connect@mygov.nic.in 
narendramodi1234@gmail.com
indiaportal@gov.in

पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से सम्पर्क

प्रधानमंत्री जी से आप पत्र के माध्यम से भी आसानी से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको दिए गए पते पर एक पत्र भेजना होगा और आप आसानी से नरेंद्र मोदी जी से सम्पर्क कर सकते हैं।

वेब सूचना प्रबंधक ,

साऊथ ब्लॉक, रायसीन हिल,

नई दिल्ली – 110011

फ़ोन नंबर – 011-23012312

फैक्स – 011 -23019545, 23016857

अगर आप पीएम इंडिया के माध्यम से पत्र लिखना चाहते हैं तो आप 7 , रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली के पते पर पहुंचा सकते हैं।

PM नरेंद्र मोदी का पता (Address)

अगर आप किसी वजह से इन सब माध्यमों के बाद भी प्रधानमंत्री जी से संपर्क नहीं कर पाते हैं तो आप सीधे पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी के पते पर भेज सकते हैं। इस तरह से आपकी बात प्रधानमंत्री तक आसानी से पहुँच जाएगी।

पता – Prime Minister Office, South Block, New Delhi, Pin Code – 110011

वेब इनफार्मेशन मैनेजर – South Block, रायसीना हिल्स, New Delhi, Pin Code – 110011

फैक्स के माध्यम से संपर्क

अगर आप किसी वजह से उपर दिए गए माध्यमों से भी संपर्क नहीं कर पाते हैं तो आप प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।

फैक्स नंबर – + 91-11-23019545, 23016857

Contact PM मोदी Through E-Governance Portal

ई – गवर्नेंस की शुरुवात के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता के साथ डायरेक्ट बात करने के लिए की थी। यह एक वेब पोर्टल है जिसमे जनता अपने शिकायत व सुझावो को आसानी से प्रधानमंत्री जी के साथ साझा कर सकती है। इस माध्यम से आप सीधे प्रधानमंत्री जी के साथ संपर्क कर सकते हैं। इसमें यह सुविधा भी उपलब्ध है जिससे आप अपने शिकायत व सुझाव के साथ अपने डॉक्यूमेंट भी अटैच कर सकते हैं।

ई – गवर्नेंस पोर्टल देश की जनता की शुभकामनाये, शिकायत, सुझाव, अनुरोध, लगभग हर प्रकार के सन्देश प्राप्त करता है। अगर आप इ-गवर्नेंस पोर्टल के माध्यम से अपनी बात प्रधानमंत्री जी के साथ साझा करना चाहते हैं तो आपको मात्र https://www.india.gov.in/e-governance-portal इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

आरटीआई फाइल करके प्रधानमंत्री जी से संपर्क

इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आरटीआई एक्ट 2005 के तहत अपने सरे सावलों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन 10 रूपए नकद या सेक्शन ऑफिसर, पीएमओ के ऑफिस में डिमांड ड्राफ्ट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आपको पीएमओ इंडिया का ऑफिसियल पेज विजिट करना होगा।

प्रधानमंत्री जी का कांटेक्ट नंबर क्या है ?

पीएमओ कार्यालय संपर्क नंबर +91-11-23012312 से आप आसानी से प्रधानमंत्री जी के साथ बात कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जी का एड्रेस क्या है ?

माननीय नरेंद्र मोदी जी का पता-Prime Minister Office, South Block, New Delhi, Pin Code – 110011 है।

प्रधानमंत्री जी का पर्सनल नम्बर क्या है ?

किसी भी देश के प्रधानमंत्री जी का पर्सनल इनफार्मेशन सार्वजानिक नहीं किया जाता। प्रधानमंत्री जी से बात करने के लिए आपको उनके पीएमओ कार्यालय में संपर्क करना होगा।

प्रधानमंत्री जी का ट्विटर अकाउंट क्या है ?

माननीय प्रधानमंत्री जी का ट्विटर अकाउंट twitter.com/narendramodi है इससे आप आसानी से प्रधानमंत्री जी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment