देश के नागरिकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की बचत योजनाओं की शुरुआत उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाता है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से देश के बहुत से वरिष्ठ नागरिक जिन्हें किसी तरह की पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं है, उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना(PMVVY) की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक तरह की पेंशन योजना है जिसका संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया जाता है, जिसके माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिकों को योजना में निर्धारित समय तक निवेश करने पर बेहतर ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
जिसके बाद उन्हें पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, इसके लिए नागरिक योजना में अपनी सुविधानुसार मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक प्रीमियम के भुगतान का चयन खुद से कर सकेंगे। PM Vaya Vandana Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक को योजना में आवेदन करना आवश्यक होगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
पीएम वय वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2017 में देश के वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है। जिसके माध्यम से सरकार नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्रदान करवाती है। योजना में 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि में नागरिक द्वारा निवेश की गई राशि को पेंशन के रूप में निर्धारित की गई राशि व्यक्ति को प्रदान की जाती है।
इसके लिए PMVVY के अंतर्गत नागरिकों को मासिक या वार्षिक पेंशन योजना का चयन करने की सुविधा दी जाती है, जिसमे मासिक पेंशन का चयन करने पर नागरिकों को 10 वर्षों तक 8% ब्याज और वार्षिक पेंशन का चयन करने पर 8.3% ब्याज प्रदान किया जाता है।
पीएम वय वंदना योजना को सरकार द्वारा 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है, जिसके अंतर्गत भाग के लिए नागरिक की न्यूनतम 60 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। जबकि इसकी कोई अधिकतम सीमा सरकार द्वारा निर्धारित नहीं है, जिसके साथ ही योजना में निवेश राशि 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
आरम्भ की तिथि | 04 मई 2017 |
कार्यन्वयन एजेंसी | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) |
साल | 2024 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन माध्यम |
योजना की निवेश अवधि | 10 वर्ष |
निवेश राशि | 15 लाख रूपये |
योजना के लाभार्थी | देश के वरिष्ठ नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को बीमा योजना के तहत किए गए निवेश पर पेंशन का लाभ प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना रजिस्ट्रेशन
जो इच्छुक व पात्र नागरिक जिन्होंने अभी तक पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए योजना में आवेदन नहीं किया है, वह योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर या ऑफलाइन माध्यम से बैंक की शाखा में जाकर भी PMVVY में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को प्रतिवर्ष पेंशन राशि के लिए 10 वर्ष की अवधि में 15,6658 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें 12000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
जबकि मासिक रूप में पेंशन हेतु नागरिकों को 1,62,162 रूपये का भुगतान करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य
पीएम वय वंदना योजना को आरम्भ करने का सरकार का मुख्य लक्ष्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर पेंशन का लाभ देना है। उन्हें पेंशन का लाभ प्रदान कर आत्मनिर्भर व सशक्त बनने में सहयोग प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए राज्य के 60 वर्ष की आयु के नागरिक जिन्हें किसी तरह की पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
वह इस योजना में अपनी सुविधा अनुसार पेंशन राशि को मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक दर पर प्राप्त करने का चयन कर सकेंगे।
#Cabinet approves extension of ‘Pradhan Mantri
— Jaideep Bhatnagar (@DG_PIB) May 20, 2020
Vaya Vandana Yojana’ (#PMVVY) up to 31st March, 2023 for further period of three years beyond 31st March, 2020; This to enable old age income security and welfare of Senior Citizens#CabinetDecision
पीएम वय वंदना योजना के लाभ
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्धारित अवधि तक किए गए निवेश पर बेहतर ब्याज प्रदान किया जाएगा।
- आवेदक नागरिक योजना के अंतर्गत अपनी सुविधानुसार प्रीमियम राशि का भुगतान मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक दर पर निवेश का चयन कर सकेंगे।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके या ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- योजना में आवेदक नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन पर 15 दिन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने पर 30 दिन का फ्री लुक पीरियड दिया जाएगा।
- योजना के तहत दिए गए फ्री लुक पीरियड के दौरान यदि नागरिक पॉलिसी को जारी नहीं रखना चाहते तो वह पॉलिसी को वापस कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें जमा की गई राशि का पैसा वापस कर दिया जाएगा।
- यदि आवेदक PMVVY के अंतर्गत किसी गंभीर बिमारी के लिए मैच्योरिटी अवधि से पहले ही पॉलिसी वापस लेना चाहते हैं तो उन्हें जमा राशि की 98% फीसदी वापस की जाएगी।
- पीएम वय वंदना योजना के अंतर्गत यदि आवेदक की किसी कारणवर्ष मृत्यु हो जाती है, तो उनके द्वारा जमा की गई राशि का भुगतान उनके नॉमिनी को किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत आवेदक 3 वर्ष पूरे होने के बाद ऋण सहायता राशि भी प्राप्त कर सकेंगे।
- पीएमवीवीवाई योजना का लाभ प्राप्त कर वृद्धा नागरिकों का भविष्य आसानी और सरल हो सकेगा, जिससे वह वृद्धावस्था में अपना जीवन आत्मनिर्भर होकर यापन कर सकेंगे।
पेंशन विकल्प | रेट ऑफ़ इंटरेस्ट |
मासिक | 7.40% |
त्रेमासिक | 7.45% |
अर्धवार्षिक | 7.52% |
वार्षिक | 7.60% |
पीएम वय वंदना योजना प्रीमियम राशि का भुगतान
पीएम वय वंदना योजना में मासिक या वार्षिक पेंशन राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को 10 साल की प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जिसके लिए प्रीमियम भुगतान के न्यूनतम व अधिकतम खरीद मूल्य की पेंशन राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
पेंशन का तरिका | न्यूनतम खरीद मूल्य (Minimum Purchase Price) | पेंशन राशि | अधिकतम खरीद मूल्य (Maximum Purchase Price) | पेंशन राशि |
सालाना | 1,56,685 प्रतिवर्ष | 12,000 | 14,49,086 | 1,11,000 प्रतिवर्ष |
अर्धवार्षिक | 1,59,574 प्रति छमाही | 6,000 | 14,76,064 | 55,500 प्रति छमाही |
त्रैमासिक | 1,61,074 प्रति तिमाही | 3,000 | 14,89,933 | 2,7750 प्रति तिमाही |
मासिक | 1,62,162 प्रतिमाह | 1,000 | 15,00,000 | 9,250 प्रतिमाह |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता
योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन के पात्र होंगे, जिनकी जनकारी निम्नानुसार है।
- PMVVY में आवेदन करने वाले नागरिक देश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदन के लिए व्यक्ति की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- आवेदक नागरिक का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत वह नागरिक जिन्हे किसी तरह की पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है वह आवेदन के पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
PMVVY में आवेदन के लिए आवेदक को इसके कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से ही वह योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधारकार्ड
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज पर खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Products का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब ड्राप डाउन मेन्यू में आप Pension Plan के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज में Policy Document के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना के आवेदन फॉर्म का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
- अब आखिर में फॉर्म की पूरी तरह जाँच कर लें यदि कोई जानकारी छूट जाती है तो उसे भर दें।
- अब होने फॉर्म की पूरी जाँच करने के बाद आपको अपने नजदीकी कार्यालय में इसे जमा करवा देना होगा।
- इस तरह आपकी PMVVY योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम वय वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
पीएम वय वंदना योजना में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों को लेकर एलआईसी शाखा में जाएँ।
- यहाँ आपको बैंक एजेंट से बात करके योजना में आवेदन के लिए बताना होगा।
- अब अपने सारे दस्तावेजों को एजेंट को देना होगा।
- इसके बाद एजेंट द्वारा योजना में आपका आवेदन किया जाएगा, जिसके बाद आपको पॉलिसी जारी कर दी जाएगी।
- पॉलिसी शुरू होने के बाद आप आपके द्वारा योजना में चयनित पेंशन विकल्प के आधार पर पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
योजना से संबंधित किसी तरह का फीडबैक दर्ज करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज पर खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Employees corner में Feedback के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे फीडबैक टाइप, ग्रुप, फीडबैक डिटेल्स आदि भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आप पोर्टल पर फीडबैक दर्ज कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।