उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान और विद्यालयी शिक्षा में सुधार करने के लिए prerna up.in पोर्टल को बनाया गया हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रेरणा मिशन का लाभ लेने के लिए प्रेरणा पोर्टल यूपी पर लॉगिन करना हैं।
यदि कोई व्यक्ति या संस्था अच्छा कार्य करते हैं तो उन्हें सराहना की आवश्यकता होती हैं, इसी कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने prerna up.in पहल को आरम्भ किया है। जिसके अंतर्गत सरकार विद्यालयों और शिक्षकों को राज्य पुरस्कार प्रदान करेगी। पुरस्कार के अंतर्गत कुछ धन राशि देने का भी प्रावधान हैं।
यदि आप उत्तर प्रदेश में निवास करती हैं एवं उच्च शिक्षा निःशुल्क ग्रहण करना चाहती हैं तो अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना से सम्बंधित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रेरणा पोर्टल यूपी के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई प्रयास किये गए हैं। इसी क्रम में prerna portal की शुरुआत की गयी हैं। प्रेरणा पोर्टल यूपी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए) में सुदृढ़ नींव रखना है। जिससे माध्यमिक और उच्च स्तर की शिक्षा को और ज्यादा बेहतर किया जा सकेगा।
इस कार्य को करने के लिए राजकीय विद्यालयों के बच्चों को प्रारंभिक कौशल प्रदान किया जाएगा। यदि लाभार्थी बच्चों की संख्या का अनुमान लगाया जाये तो राज्य के लगभग 1.6 मिलियन बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से फायदा होने वाला हैं।
प्रेरणा यूपी इन स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन
योजना का नाम | प्रेरणा पोर्टल यूपी |
योजना का आरम्भ | वर्ष 2019 |
लाभार्थी | राज्य के विद्यालयी बच्चे |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
उद्देश्य | प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि |
आधिकारिक वेबसाइट | click here. |
प्रेरणा पोर्टल यूपी में शिक्षक पंजीकरण ऑनलाइन
prerna up.in पोर्टल में शिक्षक पंजीकरण करने हेतु नीचे दिए गए महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.prerna up.in को ओपन करें।
- वेबसाइट की होम मेनू पर “शिक्षक लॉगिन करें” अथवा सबसे दायी ओर “लॉगिन” विकल्प चुनें।
- अब शिक्षक लॉगिन मेनू प्राप्त हो जाएगा। लॉगिन बॉक्स के नीचे प्रेरणा शिक्षक पंजीकरण विकल्प को चुनें।
- पंजीकरण के लिए जा रही सभी जानकारी को दर्ज करें, सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड को टाइप करें। एवं रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए अपना पंजीकरण ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सुरक्षित नोट करें।
प्रेरणा पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले प्रेरणा मिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.prerna up.in पर जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दायीं ओर लॉगिन विकल्प को चुन लें। आपको स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म दिखेगा।
- आपको फॉर्म में दिख रही सभी जानकारियाँ यूजरनेम, पासवर्ड, कॅप्टचा कोड भरना होगा।
- सभी आवश्यक जानकारियाँ भरने के बाद Proceed बटन क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
प्रेरणा पोर्टल से सम्बंधित बिंदु
- विद्यालय किसी भी व्यक्ति, व्यक्तियों को समूह अथवा एसोसिएशन को लाभ पहुँचाने के लिए संचालित नहीं किये जायेंगे।
- प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय में उसके सुचारु रूप से संचालन के लिए उस विद्यालय के प्रबंधीकरण द्वारा पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा जिन व्यक्तियों में अध्यापन के लिए ऐसे विद्यालयों को मान्यता दी गई हो उसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा वर्णित मानकों के अनुसार पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
- मान्यता प्राप्त विद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम या पाठ्य पुस्तकों से भिन्न पाठ्यक्रम में न तो शिक्षा दी जायगी और न ही पाठ्य पुस्तकों का उपयोग किया जायेगा।
प्रेरणा पोर्टल के मुख्य लाभ
- prerna.in के द्वारा प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षा के छात्र को लाभान्वित किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को मुलभुत शिक्षा प्रदान की जायगी
- सरकार ने prerna portal की सुविधा को ऑनलाइन ही रखा जिससे अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो
- ऑनलाइन होने के कारण इसका प्रयोग घर से ही हो सकेगा, इसके लिए किसी कार्यालय नहीं जाना होगा
- पोर्टल की सहायता से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने की योजना हैं
प्रेरणा पोर्टल यूपी में छात्र कॉर्नर
सरकार द्वारा पोर्टल पर छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री एवं अन्य सुविधा रखी हैं। चूँकि पोर्टल का केंद्र बिंदु ये छात्र और इनका शैक्षिक विकास ही है। अध्ययन सामग्री डाउनलोड करने के इच्छुक विधार्थी निम्न बिंदुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करके लाभान्वित हो सकते हैं:
- सर्वप्रथम prerna portal की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “स्टूडेंट कॉर्नर” विकल्प को चुन लें।
- आपको ई पाठशाला, सीखने की सामग्री, और लर्निंग मेटेरियल में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- यदि आप ई-पाठशाला का विकल्प चुनेगे तो अध्यायों की व्याख्या एवं समाधना पर पहुंचने के लिए कक्षा के विकल्प को चुनना होगा।
- यदि आवेदक पाठ्य सामग्री देखने का इच्छुक हो तो कक्षा के विकल्प को क्लिक करना होगा
- आपको एक नई तब में पेज मिलेगा, इसमें आपको कक्षा के विकल्प को चुनना होगा।
- आपको एक नए पेज पर कक्षा के विकल्प को चुनकर अगले पेज पर दिनांक के अनुसार प्रत्येक दिन की सामग्री दिखाई देगी, आपको रुचिअनुसार विषय के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी लर्निंग सामग्री जैसे – ऑडियो, वीडियो, किताबे, पोस्टर, प्रमाण पत्र आदि दिख रहे होंगे।
- यदि आवेदक लर्निंग मेटेरियल विकल्प को चुनता हैं तप उन्हें अपनी कक्षा, विषय और टॉपिक को सर्च करने के विकल्प को क्लिक करना होगा।
प्रेरणा पोर्टल यूपी पर विवरण सुधार करना
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज के ऊपर – दायीं ओर लॉगिन विकल्प को चुन लें।
- आपके स्क्रीन पर लॉगिन मेनू प्राप्त होगी, इसमें मांगे जा रहे यूजर नेम, पासवर्ड आदि भर दें।
- सही प्रकार से लॉगिन हो जाने पर एडिट स्टूडेंट डिटेल्स के विकल्प को चुने।
- आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कक्षा, सत्र, विद्यालय का प्रकार, ज़िला आदि में से उस विकल्प को चुनना होगा जिसे बदल कर सम्पादित करना चाहते हो।
- सभी आवश्यक जानकारी डालने के बाद आपको proceed to Update विकल्प को चुनना होगा।
प्रेरणा पोर्टल यूपी के अंतर्गत बैंक डाटा अपलोड करना
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको बैंक डाटा अपलोड के विकल्प को चुनना होगा।
- आपको अपने सामने लॉगिन पेज दिखाई देगा, लॉगिन पेज पर कुछ जानकारियाँ यूजर नेम, पासवर्ड, आदि दर्ज़ करें। और लॉगिन करें।
- अब आपके स्क्रीन में डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा, जिसके बाद आपको अपने आवश्यकतानुसार महीनों के अंतराल और धनराशि के विकल्प को चुनकर विवरण डालने होंगे।
- अब आवश्यक विकल्प को चुन लें, जिसके अंतर्गत आपने पूछी गई जानकारियाँ सत्र, जिला, विद्यालय, कक्षा आदि को भरकर सर्च पर क्लिक करें।
- अब आपको एक्सेल फाइल को डाउनलोड करना, सभी जरुरी विवरण शीट में भर देने हैं। एक्सेल शीट को अपलोड करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
प्रेरणा पोर्टल यूपी से सम्बंधित कुछ प्रश्न
हेल्पलाइन
प्रेरणा पोर्टल पर आ रही किसी भी समस्या के लिए आप यहाँ दी गयी लिंक crm.upmdm.in पर क्लिक करके अपनी समस्या को दर्ज कर सकते हैं, या आप सहायता के लिए 18001800666 पर कॉल करें।