List RTO Offices in Punjab with Codes

List RTO Offices in Punjab with Codes– आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की पंजाब में कुल कितने RTO ऑफिस है। पंजाब RTO ऑफिस से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े। पंजाब के RTO को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत स्थापित किया गया था। वाहन अधिनियम की धारा 213 के अंतर्गत अपने कार्यों का निर्वहन करता है।

List RTO Offices in Punjab
List RTO Offices in Punjab with Codes

RTO ऑफिस क्या है ?

List RTO Offices in Punjab with Codes– आज प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में वाहन लेना चाहता है। जिसके कारण आज दुनिया में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास टू वीलर या फोर वीलर वाहन उपलब्ध है। आज सड़को पर कई वाहन देखने के लिए मिल जाते है लेकिन वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने वाहनों की सुरक्षा हेतु गाड़ियों की छोटी से छोटी जानकारियों की एक सूची अपने पास रखने का प्रयास किया है नहीं तो इससे परिवहन से संबंधित व्यवस्था ख़राब हो सकती है।

इन सभी बातो को मध्यनज़र रखते हुए एक सरकारी नियम का निर्णय किया गया। जो परिवहन से संबंधित सभी संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। इसीलिए आर. टी. ओ. ऑफिस बनाये गए। आर. टी. ओ. का पूरा नाम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण है।

आर.टी.ओ के मुख्य कार्य 

List RTO Offices in Punjab

1. ड्राइविंग लाइसेंस :-
ड्राइविंग लाइसेंस के सहायता से वाहन चालक की क्षमता का पता किया जाता है आर.टी.ओ वाहन चालक का पहले Driving Test लेता है। जब RTO ड्राइविंग TEST लेकर संतुष्ट हो जाता है, तब वह वाहन मालिक को Driving License सौंप देता है।

 2. प्रदूषण टेस्ट:-
RTO वाहन चालक के वाहनों का प्रदूषण Level Test लेता है अधिक प्रदूषण फैलाता वाले वाहन लाइसेंस नहीं दिया जाता है, उसका License Cancel कर दिया जाता है।

 3. बीमा:-
यदि आपको अपने वाहन का बीमा करवाना है तो RTO कार्यालय से अपने वाहन का Insurance करा सकते हैं। Insurance यानी गाड़ी का बीमा होता है।

4. वाहन पंजीकरण:-
वाहन पंजीकरण से हमारा अर्थ है VAHICLE का रजिस्ट्रेशन करना यह सरकारी कानूनी नियम है। और बिना नंबर के वाहन चलाना कानूनी अपराध है अतः जो भी वाहन चालक इस नियम को तोड़ता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान भी है।

RTO रजिस्ट्रेशन की पहचान

  • जब हम अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन किसी RTO ऑफिस से करवाते हैं तो हमें 8 अक्षरों का कोड मिलता है। उसके साथ ही हमें पंजीकरण नंबर भी प्राप्त होता है पंजीकरण संख्या लेटर्स और अंकों से मिलकर बनी होती है।
  • पंजीकरण नंबर में दर्शाये गए पहले के दो लेटर राज्य का कोड होते हैं। जिससे यह पता चल सके की वाहन राज्य के किसी प्रदेश का ही है। जिसे की हम पंजाब राज्य में पंजीकृत वाहन के नंबर के पहले दो अक्षरों का कोड :- PB होगा।
  • इसके बाद बाकी दो लेटर अंक यह दर्शाते है की RTO ऑफिस किस राज्य के प्रदेश का है। उदाहरण के लिए जैसे :- PB-03 यह भटिंडा का RTO नम्बर है।
  • इसके बाद बचे चार अंक वाहन का पंजीकृत संख्या होती है जो वाहन पंजीकरण के समय प्रदान की जाती है। जैसे की आपके वाहन का कोड PB-01 0001 भी हो सकता है।
  • पंजाब परिवहन विभाग ने धारा 68 का उपयोग कर राज्य को 11 क्षेत्रीय प्राधिकरण कार्यालयों में बाट दिया है।

RTO Offices in पंजाब

पंजाब में कुल 23 जिले है यह तो आप सभी जानते ही होंगे। पंजाब ने अपने 23 जिलों के लिए कई RTO ऑफिस बनवाये है। पंजाब में वर्तमान में 76 RTO (Regional Transport Office) स्थित हैं। यही सभी RTO Office आपके वाहनो के Registration certificate (RC) & Driving License (DL) जारी करने के जिम्मेदारी रखते है। जानिए यह 76 आर टी ओ कहाँ कहाँ स्थित है और इनके CODE क्या है।

यह भी पढ़े -: पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना हॉस्पिटल लिस्ट

List RTO Offices in Punjab with Codes

पंजाब में वर्तमान में 76 RTO (Regional Transport Office) मौजुद हैं सभी राज्यों का अपना अलग नम्बर है जो इस प्रकार से निम्नवत है।

क्रम संख्याआरटीओ ऑफिस का नाम
List RTO Offices in Punjab
RTO कोड
1RTO चंडीगढ़PB-01
2RTO अमृतसरPB-02
3RTO भटिंडाPB-03
4RTO फरीदकोटPB-04
5RTO फिरोजपुरPB-05
6RTO गुरदासपुरPB-06
7RTO होशियारपुरPB-07
8RTO जालंधरPB-08
9RTO कपूरथलाPB-09
10RTO लुधियानाPB-10
11RTO पटियालाPB-11
12RTO रोपड़PB-12
13RTO संगरूरPB-13
14RTO अजनालाPB-14
15RTO अबोहरPB-15
16RTO आनंदपुर साहिबPB-16
17RTO बाबा बकलाPB-17
18RTO बटलाPB-18
19RTO बरनालाPB-19
20RTO बालाचौरPB-20
21RTO दौसयाPB-21
22RTO फाजिल्काPB-22
23RTO फतेहगढ़ साहिबPB-23
24RTO गढ़ शंकरPB-24
25RTO जगरॉनPB-25
26RTO खन्नाPB-26
27RTO खररPB-27
28RTO मलेरकोटलाPB-28
29RTO मोगाPB-29
30RTO मुक्तसरPB-30
31RTO मनसाPB-31
32RTO नवांशहरPB-32
33RTO नकोदरPB-33
34RTO नाभा , पटियालाPB-34
35RTO पठानकोटPB-35
36RTO फगवाराPB-36
37RTO फिल्लौरPB-37
38RTO पट्टीPB-38
39RTO राजपुर , पटियालाPB-39
40RTO रामपुर , फूलPB-40
41RTO सुल्तानपुर , लोधीPB-41
42RTO सामना , पटियालाPB-42
43RTO समरलाPB-43
44RTO सुमनPB-44
45RTO तलवंडी साबोPB-45
46RTO तरण तारणPB-46
47RTO ज़ीराPB-47
48RTO अमलोहPB-48
49RTO खमानोंPB-49
50RTO बुढ़लाडाPB-50
51RTO झुनीरPB-51
52RTO बस्सी पठानPB-52
53RTO मलऔटPB-53
54RTO मुकेरियनPB-54
55RTO पायलPB-55
56RTO रायकोटPB-56
57RTO भुलथPB-57
58RTO डेरा बाबा नानकPB-58
59RTO ढूरीPB-59
60RTO गिद्दरबाह्यPB-60
61RTO जलाल बादPB-61
62RTO जैतूPB-62
63RTO खदूर साहिबPB-63
64RTO मूनकPB-64
65RTO मोहालीPB-65
66RTO निहाल सिंह वालाPB-66
67RTO शाहकोटPB-67
68RTO धर कलाँPB-68
69RTO बाघा पुरानाPB-69
70RTO डेरा बस्सीPB-70
71RTO चमकौर साहिबPB-71
72RTO पटरनPB-72
73RTO टप्पा मंडीPB-73
74RTO नांगलPB-74
75RTO लेहराPB-75
76RTO अहमदगढ़PB-76

पंजाब RTO के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए देय शुल्क

क्रम संख्यावाहन के प्रकारनिर्धारित शुल्क धनराशि
1.Invalid carriage₹20/-
2.Motor Cycle₹60/-
3.Light Motor Vehicle
(i) Non-Transport
(ii) Light Commercial Vehicle

₹200/-
₹300/-
4.HPV/HGV₹600/-
5.MGV/MPV₹400/-
6.Imported Motor Vehicle₹800/-
7.Imported Motor Cycle₹200/-
8.Any other Vehicle not mentioned above₹300/-
9.Issue of duplicate certificate of registrationHalf of the fee mentioned against Serial No.1
10.Transfer of ownershipHalf of the fee mentioned against Serial No.1
11.Change of Residence₹20/-
12.Alteration in the certificate of registration₹50/-

पंजाब में लाइसेंस के लिए निर्धारित शुल्क

क्रम संख्यावाहन के प्रकारनिर्धारित शुल्क धनराशि
1.Test of competence to drive₹50/-
2.Renewal of Driving License₹50/-
3.Issue of a Driving license in Form 7₹200/-
4.Issue or renewal of Learner’s license of each class of vehicle₹30/-
5.Addition of another class of vehicle to Driving License₹50/-
6.Issue of a Driving license of each class of vehicle₹50/-

आधिकारिक वेबसाइटPunjab Transport Department

List RTO Offices in Punjab with Codes FAQ

आर टी ओ की फुल फॉर्म क्या है ?

आर टी ओ की फुलफॉर्म क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(Regional Transport Office or Regional Transport Authority) है।

पंजाब के सभी जिलों में कितने RTO ऑफिस है।

पंजाब के सभी जिलों में 76 RTO ऑफिस है।

पंजाब RTO की आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?

पंजाब RTO की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

पंजाब RTO का हेल्पलाइन नम्बर

पंजाब RTO का हेल्पलाइन नम्बर :- 0172-2743979 / 2771194, 0172-2742901, 0172-2702575 है।

Leave a Comment