भारतीय रेलवे विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओ को ट्रेनिंग देने के लिए रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी भारतीय बेरोजगार युवा इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मकैनिस्ट और फिटर के लिए ट्रेनिंग ले सकते है।
वे इच्छुक उम्मीदवार जो Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हालांकि इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन किया जा सकता है।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –
रेल कौशल विकास योजना 2023
भारतीय सरकार द्वारा रेल कौशल विकास योजना लांच की गई है। इस योजना 3 साल में 50000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यानी यह प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत युवाओ को इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मकैनिस्ट और फिटर के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने के लिए भारतीय रेलवे विभाग द्वारा 75 ट्रेनिंग सेंटर बनाये गए है।
इस योजना के लिए 18 साल से 35 साल तक की आयु के ऐसे बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है जो कम से कम 10वीं पास है। इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 Highlights
आर्टिकल का नाम | रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन |
साल | 2023 |
योजना का नाम | Rail Kaushal Vikas Yojana |
लाभार्थी | भारत के युवा नागरिक |
उद्देश्य | कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आवेदन स्थिति चेक | ऑनलाइन |
नोटिफिकेशन लिंक | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | railkvy.indianrailways.gov.in |
Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility
- आवेदनकर्ता भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- उम्मीदवार इस योजना की सभी पात्रता एवं शर्तों को पूरा करता हो।
Rail Kaushal Vikas Yojana Required Documents
आवेदकों को रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों (Important Documents) की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप आसानी से योजना हेतु फॉर्म भर सकते है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं पास की मार्कशीट
- फिटनेस सर्टिफिकेट (एमबीबीएस डॉ द्वारा प्रमाणित)
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
RVKY के इन नियमों का करना होगा पालन
वे इच्छुक उम्मीदवार जो Rail Kaushal Vikas Yojana का आवेदन कर चुके है और इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त कर रहें है या करने वाले है उन युवाओं को RKVY के इन नियमो का पालन करना होगा। जानिए क्या है इस योजना के नियम –
- रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
- प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के सभी नियम मानने होंगे।
- केंद्र की ओर से प्रशिक्षुओं को पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षण देने के प्रयास किये जाएंगे।
- प्रशिक्षण में चयनित उम्मीदवारों को एक हलफनामा प्रस्तुत करना होगा।
रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
वे इच्छुक उम्मीदवार जो Rail Kaushal Vikas Yojana Online Apply करना चाहते है तो यहाँ हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जानिए क्या है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया –
- Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहली आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज पर ही आपको Apply Here/आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने ट्रेनी साइन अप करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- यहाँ आपको अपना प्रथम नाम, मध्यम नाम और अंतिम नाम दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आधार नंबर, दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- और उसके बाद कन्फर्मेशन के लिए एक बार फिर से पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Sign Up के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको इसी पेज पर Login Here के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Complete Your Profile का ऑप्शन मिलेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
लॉगिन कैसे करें ?
अगर आप भी रेल कौशल विकास योजना हेतु लॉगिन करना चाहते है तो यहाँ हम आपको लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से RKVY Login कर सकते है।
- Rail Kaushal Vikas Yojana Login करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको Sign in/Sign up के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर साइन इन करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- यहाँ आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्क्रिया पूरी हो जाती है।
RKVY एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें ?
- रेल कौशल विकास योजना आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसी पेज पर आपको Application Status का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- क्लिक करते ही आपके सामने login form खुलकर आएगा। यहाँ लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करें।
- अगले पेज में आपके सामने आवेदन स्थिति देखने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर (आवेदन संख्या) दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने रेल कौशल विकास योजना आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी Rail Kaushal Vikas Yojana Application Status देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?
- Rail Kaushal Vikas Yojana फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसी पेज पर आपको Download का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- यहाँ आपको Offline Application Form का विकल्प दिखाई देगा।
- फॉर्म देखने के लिए View के बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Download के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपकी Rail Kaushal Vikas Yojana फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न/उत्तर
Rail Kaushal Vikas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
रेल कौशल विकास योजना क्या है ?
रेल कौशल विकास योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?
आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
10वीं पास की मार्कशीट
फिटनेस सर्टिफिकेट (एमबीबीएस डॉ द्वारा प्रमाणित)
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर
रेल कौशल विकास योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें ?
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप ने दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। रेल कौशल विकास योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।