राजस्थान की सरकार के द्वारा कृषि क्षेत्र के विकास तथा किसानो की आर्थिक मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करती रहती है इसके तहत सरकार ने एक नयी योजना को शुरू किया है जिसका नाम Chhatra Protsahan Yojana है। जिस प्रकार केंद्र सरकार महिलाओं तथा बेटियों के भविष्य को सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ को संचालित करती है, ठीक उसी प्रकार राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा भी बालिकाओं की शिक्षा को अच्छा करने के लिए छात्रा प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की है। यह बालिकाओं को कृषि के विषय में अध्ययन करने के लिए विशेष सहायता करेगा।
कृषि और उससे जुड़े कार्यों में महिलाओं तथा बालिकाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयास किए जा रहे है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल की सहायता से आप सब लोगों को बताएंगे की Chhatra Protsahan Yojana kya h? छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें ? राजस्थान सरकार के द्वारा Chhatra Protsahan Yojana के तहत कितनी प्रोत्साहन धनराशि प्रदान कर रही है ? इन सभी विषयों में आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से विस्तार में बताएंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Chhatra Protsahan Yojana
सरकार के द्वारा राजस्थान प्रदेश में कृषि सेक्टर के अनेक प्रकार की योजनाओ को लॉन्च किया है तथा कुछ योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, इन योजनाओ के संचालन के द्वारा किसानो के जीवनशैली को बेहतर करने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने कृषि के क्षेत्र में महिलाओं तथा बालिकाओं को भागीदारी देने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की है, जिसमे की अब कॉलेज एवं स्कूल की छात्राएं अच्छे से पढाई कर कृषि तकनीक को जानकर कृषि क्षेत्र में कार्य कर सके।
इसके लिए सरकार ने राजस्थान राज्य बजट में की गई घोषणा में Chhatra Protsahan Yojana की प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है जिसके तहत अब बालिकाओं को छात्रवृति के तहत 40 हजार रूपये का प्रोत्साहन अनुदान प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना से जुड़े कुछ तथ्य
योजना का नाम | छात्रा प्रोत्साहन योजना |
संबंधित राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | कृषि से संबंधित पढाई करने वाली छात्राएं |
उद्देश्य | छात्राओं को कृषि के विषय में अध्ययन के लिये प्रोत्साहित करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rajkisan.rajasthan.gov.in |
लाभ | 40 हजार रूपये |
संबंधित विभाग | राजस्थान सरकार कृषि विभाग |
छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि
राजस्थान की प्रदेश सरकार कृषि के विषय पर आधारित अध्ययन करने वाली बालिकाओं को छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। सरकार के द्वारा 2023-2024 के बजट घोषणा करते समय इस योजना में दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की है जिसके तहत अब छात्राओं को निम्न प्रकार से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- Rajsthan Chhatra Protsahan Scheme के तहत पहले 11 वीं तथा 12 वीं कक्षा में कृषि वर्ग में शिक्षा लेने वाली बालिकाओं को 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती थी लेकिन अब इस राशि को 15000 रुपए बढ़ा दिया गया है।
- इसके साथ ही स्नातक (Graduation) एवं स्नातकोत्तर (Post Graduation) में कृषि वर्ग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को पहले 12000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती थी लेकिन अब इसे भी बढ़ाकर 25000 रूपये कर दिया गया है।
- पूर्व समय में कृषि के विषय पर शोधकार्य (PhD) करने वाली बालिकाओं को 15000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थी जिसे की अब बढ़ा कर 40000 रूपये कर दी गयी है।
- सरकार के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है Chhatra Protsahan Yojana का लाभ लाभार्थी छात्राओं को हर वर्ष प्रदान किया जाएगा, और इस वर्ष हेतु सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 50 करोड़ के बजट का निर्धारण किया है।
इसे भी देखें >>>> राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज
- जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- पिछली कक्षा का अंकतालिका (previous class mark sheet)
- बैंक विवरण (bank details)
- संस्थान का नियमित छात्र होने का प्रमाण पत्र (Certificate of being a regular student of the institute)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- संस्था प्रधान से ई-साइन प्रमाणपत्र (E-Sign Certificate from the Head of the Institution)
Eligibility for application in Chhatra Protsahan Yojana
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्रा राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राएं Chhatra Protsahan Yojana का लाभ ले सकती हैं।
- जो भी छात्रा इस योजना में आवेदन करना चाहती है उसका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
- छात्रा राजकीय अथवा राज्य सरकार से मान्यता रखने वाले स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की कृषि वर्ग की पढाई कर रही हो।
- जो भी छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें Chhatra Protsahan Yojana में पहले वरीयता दी जाएगी।
छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको यहां पर सेवाएं के विकल्प पर छात्रा प्रोत्साहन योजना का लिंक दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको “आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एसएसओ आईडी तथा जनाधार आईडी का उपयोग करके लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को भी उपलोड करना होगा और सबमिट पर क्लीक करना होगा।
- इस तरह से आप आसानी से छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर सकते हैं।
छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)
Chhatra Protsahan Yojana क्या है ?
Chhatra Protsahan Yojana के तहत कृषि विषय से स्नातक कर रही छात्रा को सरकार द्वारा कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी ?
Chhatra Protsahan Yojana का उद्देश्य क्या है ?