आज के इस लेख में हम राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली राजस्थान घर-घर औषधि योजना के विषय में बताने जा रहें है। राजस्थान घर-घर औषधि योजना वन विभाग द्वारा जारी की गई है। आयुर्वेद के अनुसार भारत में कई प्रकार के औषधिये पौधे पाए जाते है जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगो के उपचार के लिए किया जाता है। हालांकि इस योजना के अंतर्गत राज्य नागरिकों को निःशुल्क औषधि पौधे बांटे जाएंगे। इस लेख में हम आपको बताएंगे Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 क्या है ?
यह भी देखें :- राजस्थान नवजात सुरक्षा योजना
राजस्थान घर-घर औषधीय योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है ? घर-घर औषधीय योजना का उद्देश्य क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घर-घर औषधि योजना की शुरुआत की है। घर घर औषधि योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सभी नागरिक उठा सकेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जन-मानस के स्वास्थ्य और निरोगी बनाना है। इस योजना के अंतर्गत वन विभाग और आयुर्वेद के द्वारा चार प्रकार की जड़ी बूटी वाले 8 औषधीय पौधे वितरित करेंगे।
प्रदेशवासियों से अपील है कि ‘घर-घर औषधि योजना’ के तहत दिए जाने वाले पौधों को वे अपने घरों या अन्य किसी उचित स्थान पर लगाएं और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें: CM @ashokgehlot51 pic.twitter.com/pTAABwgUtK
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 2, 2021
वे इच्छुक नागरिक जो इन औषधीय पौधों को प्राप्त करना चाहते है वे सरकार द्वारा बांटे जा रहें पौधों को निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 1.26 करोड़ परिवारों को पांच सालो तक तीन बार 8-8 औषधि पौधे वितरित किये जाएंगे। Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana के तहत वन विभाग 210 करोड़ रूपये खर्च करके घर-घर तक औषधीय पौधे पहुँचायेगा। वन विभाग द्वारा तय किया गया है कि वह एक परिवार को 4 किस्म के 8 पौधे देंगे और साथ ही इनके महत्व बताएँगे। हालांकि पहले चरण में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के औषधि पौधे बांटे जाएंगे।
RJ Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 Overview
यहाँ हम आपको राजस्थान घर-घर औषधि योजना 2023 से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana |
साल | 2023 |
राज्य का नाम | राजस्थान |
योजना का नाम | राजस्थान घर घर औषधि योजना |
अवधि | 5 साल |
व्यय | 210 करोड़ रूपये |
पौधे लगाए जाएंगे | 30 करोड़ से अधिक |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | सभी परिवारों को औषधि पौधे उपलब्ध कराना |
औषधीय जड़ी बूटी के प्रकार
जानकारी के लिए बता दें घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत 4 प्रकार की प्रजातियों के औषधीय पौधे आमजन को वितरित किये जायेंगे। यहाँ हम आपको उन औषधीय जड़ी बूटियों के बारे में बताने जा रहें है जिनके द्वारा आप औषधि तैयार कर सकते है। इन औषधीय जड़ी बूटियों के नाम निम्न प्रकार है –
- गिलोय
- तुलसी
- अश्वमेघ
- कालमेघ
घर-घर औषधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- घर घर औषधि योजना के अंतर्गत औषधीय पौधे की पौधशालाएं विकसित करके ये पौधे वन विभाग की नर्सरी से उपलब्ध कराए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य नागरिकों को 4 अलग-अलग प्रजातियों के औषधीय पौधे वितरित किये जाएंगे।
- राज्य के जो भी परिवार इन पौधों को प्राप्त करना चाहते है उन सभी परिवारों को बिना कोई शुल्क के ये पौधे दिए जाएंगे।
- आमजन को वन औषधियों और औषधीय पौधों की उपयोगिता और इनके संरक्षण संवर्धन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
- राजस्थान घर-घर औषधि योजना की शुरुआत करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 30 करोड़ से अधिक औषधीय पौधें लगाएं जाएंगे।
RJ Ghar Ghar Aushdhi Yojana Eligibility
वे इच्छुक उम्मीदवार जो निःशुल्क औषधि पौधे प्राप्त करना चाहते है उन्हें घर-घर औषधि योजना के लिए तय की गई पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने वाले नागरिक ही औषधीय पौधे प्राप्त कर पाएंगे। जानिए क्या है पात्रता –
- उम्मीदवार राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास पौधे लगाने के लिए जगह होनी आवश्यक है।
Rajasthan Ghar Ghar Aushdhi Yojana Required Documents
आवेदकों को Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के विषय में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम बताने जा रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
राजस्थान घर-घर योजना आवेदन कैसे करें ?
वे इच्छुक उम्मीदवार जो Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 के तहत औषधीय पौधे प्राप्त करना चाहते है उन्हें GGAY एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा इसके अतिरिक्त नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका के माध्यम से पौधे वितरित किये जाएंगे। यह औषधीय पौधे हर साल मानसून शुरू होने से पहले ही बांटे जायेंगे। इस योजना के तहत जड़ी बूटी बनाने हेतु वितरित किये जाने वाले पौधों के माध्यम से राज्य नागरिकों को जागरूक
हमारा प्रयास है कि सभी के सहयोग से घर-घर औषधि योजना जन आंदोलन का रूप ले: CM @ashokgehlot51 pic.twitter.com/TM3iXLNHJh
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 2, 2021
राजस्थान घर घर औषधि योजना 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न/उत्तर
जैसे कि इस लेख में हमने आपसे राजस्थान घर घर औषधि योजना 2023 से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप ने दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।