राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को रोजगार सेवाएं प्रदान करने के लिए Rajasthan Social Media Yojana की शुरुआत की है।
वर्तमान समय में देश के लगभग सभी नागरिक मोबाईल फ़ोन के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़े हुए है। आज के समय में छोटे बच्चे-बूढ़े सभी इंटरनेट का उपयोग करते है।
सोशल मीडिया पर न केवल आप मनोरंजन प्राप्त कर सकते है, बल्कि अब सरकार युवकों को सोशल मीडिया के माध्यम से रोजगार भी प्रदान करेगी।
Rajasthan Social Media Yojana के माध्यम से राज्य के युवकों को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। जिससे उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गयी है जिसमें राज्य के सभी छोटे एवं लघु उद्योगपतियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे उनके रोजगार में वृद्धि हो सकेगी।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना
राजस्थान सोशल मीडिया योजना मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के युवकों को रोजगार संबंधित समस्या से मुक्त करने के लिए शुरू की गई है।
योजना के माध्यम से सोशल मीडिया एप्प यूट्यूब फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से रील बनाकर युवकों को पैसे कमाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
राज्य की इस स्कीम की सहायता से लाभार्थी 10 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक प्रतिमाह वेतन प्रदान करेगी। जिसके लिए उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली रीलों को प्रसारित करना है।
इसकी सहायता से सरकार द्वारा संचालित की गई अन्य योजनाओं की जानकारी घर बैठे ही राज्य के नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी। जिससे लाभार्थियों को स्कीमों का लाभ प्रदान किया जायेगा।
साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को रोजगार के अत्यधिक अवसर प्राप्त होंगे। राज्य में बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा।
स्कीम के तहत प्रदान किया जाने वाला वित्तीय वेतन को लाभार्थी के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से जमा कर दिया जायेगा।
Rajasthan Social Media Yojana Highlights
योजना | Rajasthan social media Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नहीं की गई है |
राजस्थान सोशल मीडिया योजना के निर्धारित नियम
- Rajasthan social media Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपनी सोशल मीडिया सब्सक्राइबर का एवं अपनी एक्टिवेट प्रोफाइल का ब्यौरा देना होगा।
- स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी का समय-समय पर सोशल मिडिया हैंडल/पेज/चैनल चैक करते रहना बहुत आवश्यक है।
- 1 वर्ष पुराने सोशल मिडिया एन्फ्लूएंसर्स ही स्कीम का लाभ प्राप्त करने योग्य पात्र होंगे।
- योजना के तहत आवेदक को प्रतिमाह कम से कम 1 विज्ञापन अपने सोशल मिडिया अकाउंट में जारी करना आवश्यक है।
- आवेदकों के सोशल मिडिया अकाउंट को सरकार द्वारा संचालित किया जायेगा। जिसमे सरकार राज्य से संबंधित विज्ञापनों का प्रचार प्रसार करेगी।
- योजना के तहत A श्रेणी वाले उम्मीदवारों के सोशल मिडिया अकाउंट पर पिछले 6 महीने में हैंडल/पेज/चैनल में कम से कम 100 वीडियो या 150 पोस्ट होनी चाहिए।
- योजना के तहत B श्रेणी वाले उम्मीदवारों के सोशल मिडिया अकाउंट पर पिछले 6 महीने में हैंडल/पेज/चैनल में कम से कम 60 वीडियो या 100 पोस्ट होनी चाहिए।
- योजना के तहत C श्रेणी वाले उम्मीदवारों के सोशल मिडिया अकाउंट पर पिछले 6 महीने में हैंडल/पेज/चैनल में कम से कम 30 वीडियो या 50 पोस्ट होनी चाहिए।
- योजना के तहत D श्रेणी वाले उम्मीदवारों के सोशल मिडिया अकाउंट पर पिछले 6 महीने में हैंडल/पेज/चैनल में कम से कम 50 वीडियो या 30 पोस्ट होनी चाहिए।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना में विज्ञापन राशि
योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक उचित श्रेणी के अनुसार विभाजित किया जायेगा। यह विभाजन प्रक्रिया उनके फॉलोवर्स एवं सब्सक्राइबर के आधार पर की गई है। एवं इसके तहत प्रदान की जाने वाली विज्ञापन राशि नीचे निम्नलिखित है :-
- A श्रेणी के तहत आने वाले लाभार्थियों को अपने अकाउंट पर विज्ञापन जारी करने के लिए प्रतिमाह 5 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे।
- B श्रेणी के तहत आने वाले लाभार्थियों को अपने अकाउंट पर विज्ञापन जारी करने के लिए प्रतिमाह 2 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे।
- C श्रेणी के तहत आने वाले लाभार्थियों को अपने अकाउंट पर विज्ञापन जारी करने के लिए प्रतिमाह 50,000 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
- D श्रेणी के तहत आने वाले लाभार्थियों को अपने अकाउंट पर विज्ञापन जारी करने के लिए प्रतिमाह 10,000 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना रील के हिसाब से प्रदान किये जाने वाले धनराशि
- A श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसरो को तीन फोटो या तीन रील पर सरकार द्वारा 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- B श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसरो को तीन फोटो या तीन रील पर सरकार द्वारा 5,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- C श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसरो को तीन फोटो या तीन रील पर सरकार द्वारा 3,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- D श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसरो को तीन फोटो या तीन रील पर सरकार द्वारा 1,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना फॉलोवर्स एवं सब्सक्राइबर के आधार पर वेतन
अनुक्रमांक | फॉलोवर्स एवं सब्सक्राइबर की संख्या | प्रदान की जाने वाली धनराशि |
1. | 10 लाख | 5,00,000 ₹ |
2. | 5 लाख | 2,00,000 ₹ |
3. | 1 लाख | 50,000 ₹ |
4. | 10 हजार | 10,000 ₹ |
राजस्थान सोशल मीडिया योजना के मुख्य उद्देश्य
Rajasthan Social Media Yojana के माध्यम से अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारी सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए की गई है। जिससे सभी को उचित समय से योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।
साथ ही राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा सकेंगे। जिस कारण वह घर बैठे अपने परिवार का पालन-पोषण करने में समर्थ होंगे।
स्कीम की सहायता से राज्य के नागरिकों को जागरूक किया जा सकेगा एवं राज्य को आधुनिक विकास की ओर ले जाया जायेगा।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना आवेदन प्रक्रिया देखें
योजना में आवेदन करने के इच्छुक नागरिकों को अभी कुछ समय तक इन्तजार करना होगा। क्योकि सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। इसलिए अभी इस पर कार्य चल रहा है। जिस कारण योजना की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है। जैसे ही हमें आवेदन के संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है। हम आपको आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे।
राजस्थान सोशल मीडिया योजना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
Rajasthan social media Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत लाभार्थी कौन है ?
Rajasthan social media Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
राजस्थान सोशल मीडिया योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस लेख में हमने आपके साथ “राजस्थान सोशल मीडिया योजना” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।