छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार अपने प्रदेश के युवाओं के लिए हमेशा ही उनकी भलाई के लिए कुछ न कुछ नई- नई योजनाएं लाती रहती है जिससे की उनका सर्वांगीण विकास हो पाए। इस संबंध में छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा एक योजना को लाया गया है जिसका नाम Rajiv Yuva Utthan Yojana है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को रायपुर ज़िला मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। सरकार के द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी और साथ में हर महीने कुछ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
अगर आप भी राजीव युवा उत्थान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की Rajiv Yuva Utthan Yojana क्या है ? इस योजना के तहत कितने विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग का लाभ मिलेगा ? राजीव युवा उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें ? इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आज हम अपने आर्टिकल में चर्चा करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Rajiv Yuva Utthan Yojana
प्रदेश के शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 100 शिक्षित युवा तथा युवतियों को फ्री में कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग केवल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के करियर के साथ साथ उनकी आर्थिक सहायता भी करेगी।
इसे भी देखें >>>> मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना नि:शुल्क कोचिंग रजिस्ट्रेशन
इस सभी निर्धारित 100 सीटों में अनुसूचित जाति के लिए 30 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 सीटें तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीटें निर्धारित की गयी हैं जिनमे से भी 33 % सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गयी हैं। सरकार के द्वारा हर महीने 3000 रूपये की धनराशि भी प्रत्येक विद्यार्थी को दी जाएगी।
Rajiv Yuva Utthan Yojana से जुड़े कुछ तथ्य
योजना | राजीव युवा उत्थान योजना |
संबंधित राज्य | छत्तीसगढ़ |
लाभार्थी | राज्य के SC, ST, OBC वर्ग के छात्र-छात्राएं |
उद्देश्य | छात्र छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करना |
लाभ | फ्री कोचिंग तथा 3000 रूपये प्रति महिने छात्रवृत्ति |
आधिकारिक PDF | Notification.pdf |
किसके द्वारा शुरू की गयी | छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 अप्रैल |
संबंधित विभाग | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | hmstribal.cg.nic.in |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
Rajiv Yuva Utthan Yojana का उद्देश्य
राजीव युवा उत्थान योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था की राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के प्रतिभा पूर्ण यवाओं तथा युवतियों को यूपीएससी की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग प्रदान करना जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर छात्र अपने सपनो को साकार कर पाए। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं करी जा रही हैं।
Rajiv Yuva Utthan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना को शुरू किया गया है।
- इस योजना के तहत राज्य के SC, ST, OBC वर्ग के छात्र-छात्राओं को UPSC की फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- यह कोचिंग बच्चों को निशुल्क रूप में प्रदान की जाएगी।
- जो भी छात्र छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए यह योजना काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगी।
- ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जो भी छात्र छात्राएं आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 15 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा।
- जितने भी छात्र आवेदन करेंगे इसके बाद उनकी एक सूचि बनाई जाएगी जिसके बाद प्रशासन स्तर पर विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- फ्री कोचिंग के साथ साथ छात्रावास की सुविधा भी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
- सभी चयनित छात्रों को सरकार प्रति महिने आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए 3000 रूपये प्रदान करेगी।
- विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकों को खरीदने हेतु 4000 रूपये की धनराशि केवल एक बार प्रदान की जाएगी।
Rajiv Yuva Utthan Yojana में आवेदन हेतु पात्रता
- इस योजना में आवेदन हेतु नागरिक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का स्नातक पास होना जरुरी है।
- छात्र के पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
राजीव युवा उत्थान योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट (10th and 12th class mark sheet)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- आयु प्रमाण पत्र (age certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
- स्नातक उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (graduation passing certificate)
Rajiv Yuva Utthan Yojana में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- Rajiv Yuva Utthan Yojana में ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hmstribal.cg.nic.in पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- अब आपको ऊपर दी गयी इमेज में बताई गयी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमे की आपको “Procees to Apply Online” दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
- “Procees to Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने आवेदक का वर्ग चुनने के लिए आएगा इसमें आपको अपनी जाती को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे आपको इनमे हाँ और नहीं पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद इसमें आपका विवरण जैसे आपका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि एड्रेस इत्यादि चीजें पूछी जाएगी आपको इन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा।
- सभी दस्तावेजों को उपलोड करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- और इस तरह से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी देखें >>> Vidyasaarathi Scholarship | विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल
Rajiv Yuva Utthan Yojana में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- जो भी छात्र छात्राएं किसी भी कारण वश ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको 15 अप्रैल तक हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति दस्तावेजों के साथ परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) और कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर में परिसर कमरा नंबर 40 में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Rajiv Yuva Utthan Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)
Rajiv Yuva Utthan Yojana क्या है ?
राजीव युवा उत्थान योजना के तहत कितने छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी।
राजीव युवा उत्थान योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है ?
Rajiv Yuva Utthan Yojana का लाभ किसे दिया जाएगा ?