रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली (Rinku Singh (Cricketer) Biography)

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के द्वारा जब से आईपीएल के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों पर लगातार छक्के मारे तब से ही यह भारत में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं। रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिता कर दिया था क्योंकि अंतिम ओवर में KKR को 29 रनो की आवश्यकता थी और इन्होने 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। रिंकू सिंह ने IPL में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है यही वजह है की क्रिकेट के क्षेत्र में उभरते हुए इस खिलाडी की चर्चा सभी तरफ मिडिया में हो रही है।

अगर आप भी kolkata knight riders आईपीएल टीम के फैन हैं या फिर आप रिंकू सिंह के फैन हैं और Cricketer Rinku Singh Biography के बारे में जानने चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Biography in Hindi) तथा साथ में जन्म, क्रिकेटर, उम्र, वाइफ, परिवार, नेटवर्थ और आईपीएल करियर के बारे में भी बताएंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें आपको रिंकू सिंह के जीवन से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आसानी से यहां मिल जाएंगे।

रिंकू सिंह का जीवन परिचय। | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय। | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi

Rinku Singh Biography in Hindi

वर्तमान समय में रिंकू सिंह एक उभरते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज हैं जो की कोलकता नाइट राइडर्स से IPL मैच खेल रहे हैं, 9 अप्रैल 2023 को आईपीएल मैच के दौरान 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए मिडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 13 वां मुकाबला खेला जा रहा था, KKR और GT के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को अंतिम 5 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी तब रिंकू सिंह के द्वारा अद्भुत बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

Rinku Singh एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो की घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश तथा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं। 2018 की आईपीएल की नीलामी में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 80 लाखों में खरीदा गया था लेकिन उस सीजन में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था इसके बाद भी दोबारा से उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलने का मौका मिला और IPL का वर्तमान वर्ष उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो रहा है। Rinku Singh राईट हैंडेड बल्लेबाज और राईट आर्म बॉलर है। इस मैच में उमेश यादव ने 1 रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी और इसके बाद यह ओवर IPL के इतिहास में दर्ज हो गया।

इसे भी देखें >>>> ‘सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी’ कौन है?

रिंकू सिंह का आरंभिक जीवन

यूपी के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह का असली नाम रिंकू खानचंद्र जाट है, इनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। वर्तमान में इनकी उम्र 25 वर्ष है। इनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह है तथा माता का नाम वीना देवी है। इनके माता पिता की पांच संताने थी जिनमे से रिंकू तीसरे नंबर की संतान हैं। रिंकू एक बेहद ही गरीब एवं साधारण परिवार से आते हैं, उनके पिता घर घर जाकर सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे और माता घर में गृहणी हैं। रिंकू सिंह का बचपन बेहद ही संघर्ष पूर्ण रहा है जिसकारण वे अपनी पढाई भी पूरी नहीं कर पाए, वे केवल 9 वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं।

रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत ही शोक था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें क्रिकेट को छोड़ना पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने नौकरी करने की सोची लेकिन कम पढ़े लिखे होने के कारण उन्हें किसी भी जगह काम नहीं मिला अंत में उन्हें एक कोचिंग सेंटर में झाड़ू पोछा लगाने का काम मिला। बाद में उन्होंने सोचा की वो इस काम से अपनी हालात को कभी भी नहीं सुधार पाएंगे इसलिए वो वापस क्रिकेट की तरफ आ गए और क्रिकेट खेलना जारी रखा। संघर्ष करते करते उन्होंने 16 वर्ष की कम उम्र में ही उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट A कैटेगरी में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

Highlight Rinku Singh Biography in Hindi  

पूरा नामरिंकू सिंह (Rinku Singh)
असली नामरिंकू खानचंद्र जाट
जन्मस्थानअलीगढ़ उत्तर प्रदेश
जन्मतिथि12 अक्टूबर 1997
उम्र25 साल
माता का नामवीना देवी
पिता का नामखानचंद्र सिंह
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू धर्म
प्रसिद्द5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने का रिकॉर्ड
पेशाक्रिकेटर
बेटिंगबाएं हाथ के बल्लेबाज़
(Left Hand Batsman)
वर्तमान आईपीएल टीमकोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
शिक्षा9 वीं फेल
कुल संपत्तिलगभग 4 करोड़ रुपए

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर | Cricket Career

क्रिकेट खेलने के सपने को जिन्दा रखते हुए रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और अपनी कठोर मेहनत के दम पर 5 मार्च 2014 को यूपी की घरेलू टीम में अपना पदापर्ण किया। 16 साल की उम्र में 2014 को उत्तर प्रदेश A कैटेगरी क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला जहां पर उन्होंने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए। इनके द्वारा अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया गया है। माता पिता ने इनको हमेशा ही सपोर्ट किया है जिस कारण की ये यहाँ तक पहुँच पाए हैं। Rinku Singh ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

Rinku Singh ने 5 नवम्बर 2016 को रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला मैच खेला। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में Rinku Singh ने शानदार औसत के साथ 40 मैचों में 2875 राण बनाए और इसी दौरान इन्होने अपना 163 रन का उच्चतम स्कोर भी बनाया। दिल्ली में हुए एक टूर्नामेंट में उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता इसके लिए उनको एक बाइक भी गिफ्ट में मिली थी जिसकी चाबी उन्होंने घर जाकर सीधे उन्होंने अपने पिता को दे दी ताकि वह अब सिलेंडरों की डिलीवरी बाइक से कर पाएं।

Rinku Singh का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन :-

फार्मेटमैचइनिंगनॉट आउटरनउच्च स्कोरस्ट्राइक रेटऔसतअर्द्वशतकशतकछक्केचौके
प्रथम श्रेणी4059112875163*70.8859.8919728337
टी 20787018139279139.7526.766060111
Rinku Singh’s performance in first class cricket

Rinku Singh का IPL करियर

2017 वर्ष रिंकू सिंह के जीवन का वह साल था जिसे वह कभी भी नहीं भूल पाएंगे, पंजाब की टीम के द्वारा IPL की नीलामी में उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज ख़रीदा लेकिन वह बस एक ही मैच खेल पाए। 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा उन्हें 55 लाख रूपये की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल कर दिया गया। टीम में तो उनका चयन हो गया था लेकिन प्लेइंग 11 में वह अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे। परंतु 2022 के IPL में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी खेली लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा वे तब बने जब उन्होंने वर्ष 2018 के आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ 14 गेंदों में 40 रनो की शानदार पारी खेली।

साल 2022 में रिंकू सिंह को बाकि पिछले सीजन्स के मुकाबले काफी अधिक मौके दिये गये। रिंकू को KKR के द्वारा खेले गये 7 मुकाबलों में टीम में शामिल किया गया था जिसमे की रिंकू सिंह ने 148 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाये।

Rinku Singh IPL Price

सालक्रिकेट फ्रेंचाइजीकीमत (Price)
2023*कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
55/- लाख रूपये
2022कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
55/- लाख रूपये
2021कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
80/- लाख रूपये
2020कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
80/- लाख रूपये
2019कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
80/- लाख रूपये
2018कोलकाता नाईट राइडर्स
(Kolkata Knight Riders)
80/- लाख रूपये
2017किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स)
(Punjab Kings)
10/- लाख रूपये

Rinku Singh Latest News

वर्तमान वर्ष के IPL में रिंकू सिंह ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, KKR की और से खेलते हुए Rinku Singh ने अपने दूसरे मैच RCB के खिलाफ भी 33 गेंदों में 46 रन बनाए थे। लेकिन जो उनका तीसरा मैच था वह सभी के लिए यादगार बन गया तथा आईपीएल के इतिहास में भी एक शानदार मैच के रूप में दर्ज हो गया। GT के खिलाफ यश दयाल के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर न केवल अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया बल्कि अपनी टीम को रोमांचक जीत भी दिलाई। इस पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रन 228 के स्ट्राइक रेट से बना डाले। रिंकू सिंह आईपीएल के इतिहास के मात्र पांचवे खिलाडी हैं जिन्होंने पांच छक्के लगातार एक ओवर में छक्के लगाये हैं।

रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध हैं?

रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिता कर दिया था क्योंकि अंतिम ओवर में KKR को 29 रनों की आवश्यकता थी और इन्होंने 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

Rinku Singh कौन हैं ?

रिंकू सिंह एक उभरते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज हैं जो की कोलकता नाइट राइडर्स से IPL मैच खेल रहे हैं। यूपी के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह का असली नाम रिंकू खानचंद्र जाट है, इनका जन्म 12 अक्तूबर 1997 को हुआ था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा IPL 2023 में रिंकू सिंह को कितने में खरीदा गया था ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा IPL 2023 में रिंकू सिंह को 55/- लाख रूपये में खरीदा गया था।

रिंकू सिंह का रिकार्ड क्या है?

रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में 5 गेंदों में 5 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Leave a Comment