मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत समग्र पोर्टल की शुरुवात 2010 में हुई। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय सिद्धांत पर चलने वाली मध्यप्रदेश सरकार जरूरतमंदों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
समग्र पोर्टल पर आवदेन कर समग्र आईडी बनाई जाती है। जिसे मध्यप्रदेश का समाज कल्याण विभाग जारी करता है। यह दो प्रकार के होते हैं। समग्र आईडी विशिष्ट नंबर की आईडी है। जो मध्यप्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओ में हमें लाभ देती है।
समग्र आईडी की विशेषताएं
- समग्र आईडी में पुरे परिवार का डाटा मिल जाता है।
- समग्र आईडी होने पर घर बैठे ही समग्र पोर्टल पर आप राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, शिक्षा आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना में पारदर्शिता रहेगी।
समग्र आईडी के लाभ
- समग्र आईडी होने पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें – प्रक्रिया
समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं। एवं निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
चरण 1- समग्र पोर्टल के होम पेज पर दिखने वाले निम्न विकल्पों से समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते हैं:
समग्र आईडी जाने:
- समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
- सदस्य आईडी से जानकारी देखें।
- मोबाइल नंबर से
चरण 2-आपके पास जो दस्तावेज हो उसे चुने या “मोबाइल नंबर से” चुने। हमने मोबाइल नंबर चुन कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।
चरण 3 – अब अपना मोबाइल नंबर भरें, आयुवर्ग चुने, एवं अपने नाम के दो प्रथम भरें एवं दिखाए गए कोड को भर के “देखें” पर क्लिक करें।
चरण 4 – आपकी समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगी अब उसे डाउनलोड करें
अब आपकी समग्र आईडी डाउनलोड हो गयी है आप उसका प्रिंट ले सकते हैं।
क्या समग्र आईडी को मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं?
क्या समग्र आईडी को परिवार के किसी अन्य सदस्य की आईडी नंबर से भी डाउनलोड कर सकते हैं?
समग्र आईडी में कितने अंक होते हैं?
समग्र परिवार आईडी- इसमें 8 विशिष्ट अंक होते हैं।
समग्र सदस्य आईडी- इसमें 9 विशिष्ट अंक होते हैं।