SBI Balance Enquiry Toll Free Number – एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने से संबंधी एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है। अब ग्राहक आसानी से विभिन्न तरीको से अपने खाते का बैलेंस चेक घर बैठे चेक कर सकते है।

एसबीआई ग्राहकों के लिए बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर, एसमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसबीआई क्विक आदि तरह की सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है।

जिससे वह घर बैठे अब आपके खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी को चेक कर सकते है।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number – एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर
SBI Balance Enquiry Toll Free Number – एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

आज हम एसबीआई ग्राहकों को अपने इस लेख के माध्यम से एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है।

अतः SBI Balance Enquiry Toll Free Number से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

SBI Balance Enquiry Toll Free Number

यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक SBI में है तो अब एसबीआई के ग्राहकों को अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है।

SBI के माध्यम से अपने सभी ग्राहकों के लिए बैलेंस चेक करने से संबंधी एक विशेष प्रकार की सुविधा उपलब्ध की गयी है। इस सुविधा के आधार पर एसबीआई ग्राहक अब आसानी से विभिन्न तरीकों से अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

एसबीआई के सभी ग्राहक ध्यान दें की ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार अपना बैलेंस चेक करने के लिए उनका मोबाइल नंबर बैंक खाते से पंजीकृत होना चाहिए।

पंजीकृत मोबाइल नंबर के आधार पर ही आप घर बैठे अपने खाते में बचत राशि की जानकारी को चेक कर सकते है की आपके खाते में शेष राशि कितनी उपलब्ध है। ऑनलाइन सेवा के आधार पर यूजर्स 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी निकाल सकते है।

एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर

आर्टिकल SBI Balance Enquiry Toll Free Number
वर्ष2023
बैंकभारतीय स्टेट बैंक SBI
लाभार्थीSBI कस्टमर
लाभअपने खाते की राशि की जानकारी घर बैठे उपलब्ध
बैलेंस चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यएसबीआई ग्राहकों को बैलेंस चेक से सबंधी विभिन्न तरीके उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटwww.onlinesbi.com
SBI Balance Enquiry Toll Free Number
SBI Balance Enquiry Toll Free Number – एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर
SBI Balance Enquiry Toll Free Number

SBI Balance Enquiry Toll Free Number

एसबीआई के सभी ग्राहक अब SMS बैंकिग के तहत अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी को चेक करके मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए बस यूजर्स को अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल या फिर सन्देश भेजना होगा। जिसके कुछ समय बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में खाते में उपलब्ध सभी राशि का विवरण प्राप्त होगा।

  • यदि आप अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री के माध्यम से मिस्ड कॉल या फिर SMS के माध्यम से अपने खाते की राशि चेक कर सकते है।
  • 09223766666
  • या SMS “BAL” लिखकर 09223766666 पर सेंड करें।
  • टोल फ्री नंबर के माध्यम से SBI बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
  • 09223866666
  • या SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर सेंड करें।

एसबीआई अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके (Other ways to know SBI account balance)

टोल फ्री नंबर के आलावा भी एसबीआई ग्राहक अन्य तरीकों से भी अपने खाते में उपलब्ध राशि का पता कर सकते है। SBI बैलेंस चेक करने के अन्य तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है। आप नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग करके भी सरलता से बैलेंस इन्क्वारी से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते है। एसबीआई अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके इस प्रकार से निम्नवत है।

  • एटीएम कार्ड- SBI ATM बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी एटीएम शाखा में प्रवेश करना होगा। एटीएम में प्रवेश करने के बाद अपना कार्ड ATM में स्वाइप करें। अब बैलेंस चेक करने के लिए अपना पिन नंबर एंटर करें। इसके बाद “Balance Enquiry” के विकल्प का चयन करें। इसके बाद अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने मौजूद होगी।
  • एसमएस बैंकिंग- के माध्यम से खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कस्टमर को 09223488888 नंबर पर REG<space>Account Number दर्ज करके सेंड करना है।
  • नेट बैंकिंग– जिन एसबीआई ग्राहकों के द्वारा नेटबैंकिंग का लाभ उठाया जा रहा है वह अपनी लॉगिन आईडी के जरिये अपने खाते की शेष राशि का पता कर सकते है।
  • पासबुक– एसबीआई के द्वारा अपने ग्राहकों को पासबुक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है इस पासबुक में वह सभी विवरण मौजूद होता है जो ग्राहक के द्वारा वित्तीय लेनदेन से संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। पासबुक के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए अपनी बैंक शाखा में विजिट करना होगा। पासबुक एंट्री के तहत ही वह अपने खाते की राशि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
  • SBI क्रेडिट कार्ड बैंलेंस इन्क्वायरी– क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स SMS के जरिये अपना बैलेंस नीचे दिए गए फॉर्मेट में इस नंबर पर SMS सेंड कर खाते की राशि चेक कर सकते है।
सर्विस/ जानकारीSMS फ़ॉरमेट
बैलंस की जानकारीBAL XXXX
उपलब्ध क्रेडिट और कैश लिमिटAVAIL XXXX
कार्ड खोने या ब्लॉक करने के लिएBLOCK XXXX
लास्ट पेमेंट स्टेटसPAYMENT XXXX
रिवॉर्ड पॉइंट समरीREWARD XXXX
ई-स्टेटमेंट के लिएESTMT XXXX
डुबलिकेट स्टेटमेंट के लिएDSTMT XXXX MM
(MM में स्टेटमेंट का महिना लिखें)
SBI Balance Enquiry Toll Free Number

इन सभी तरीको के आलावा भी एसबीआई के द्वारा अपने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने से संबंधी सभी सुविधाओं को कुछ इस प्रकार से उपलब्ध किया गया है। जो की इस प्रकार से निम्नवत है।

एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऍप

  1. SBI Quick – यह भारतीय एसबीआई के द्वारा अपने ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधी सेवाओं के लिए एक विशेष APP लॉन्च किया गया है जिसमें ग्राहक इसका उपयोग करके अपने बैलेंस से संबंधित एवं अन्य प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  2. SBI Online– हेतु आप पोर्टल का इस्तेमाल करके बैलेंस चेक करने के साथ विभिन्न तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  3. SBI YONO -यह सभी ग्राहकों के लिए पर्सनल बैंकिंग हेतु लॉन्च किया गया एक मोबाइल ऍप है जिसका इस्तेमाल कर वह SBI से संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  4. SBI Anywhere Simple (SBI M-Passbook)-SBI कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने के लिए इस ऍप का उपयोग कर सकते है।
  5. Missed call banking– इस सुविधा के अनुसार ग्राहक SBI Balance Enquiry के लिए मिस्ड कॉल के तहत बैलेंस चेक कर सकते है।

एसबीआई (SBI) बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

SBI बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर क्या है ?
SBI बैलेंस इन्क्वायरी टोल-फ्री नंबर 09223766666 है।
टोल फ्री नंबर के अतिरिक्त और कौन से तरीके से SBI ग्राहक अपना बैलेंस चेक कर सकते है ?
भारतीय सेठा बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए बैलेंस चेक करने से संबंधी प्रक्रिया हेतु टोल फ्री नंबर के आलावा भी कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध की गयी ,ऑनलाइन बैंकिंग ,नेट बैंकिंग ,एसबीआई क्विक ,एवं एटीएम कार्ड के जरिये ग्राहक अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
SBI Balance Enquiry Toll Free Number के माध्यम से ग्राहकों को क्या फायदे हुए है ?
SBI Balance Enquiry Toll Free Number के माध्यम से SBI ग्राहकों को एक विशेष सुविधा मिली है जिसमें वह SMS एवं मिस्ड कॉल के जरिये ही अपना बैलेंस चेक कर सकते है खाते में उपलब्ध राशि का पता करने के लिए उन्हें अपनी बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है।
SBI अकाउंट का बैलेंस SMS बैंकिंग के ज़रिए कैसे चेक किया जा सकता है?
SBI अकाउंट का बैलेंस SMS बैंकिंग के ज़रिए चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 09223766666 पर SMS सेंड करें। इसी तरह यदि आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर SMS भेजें।
quick SBI ऍप के जरिये बैलेंस कैसे चेक करें ?
यदि आप quick SBI ऍप के जरिये बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध क्विक एप्प को ओपन करना होगा और अकाउंट सर्विस के ऑप्शन में क्लिक करके बैलेंस इन्क्वारी के विकल्प का चयन करना होगा। इस विकल्प का चयन करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसमएस सेंड करना है। अब खाते में शेष सभी राशि का विवरण आपको प्राप्त होगा।

Leave a Comment