स्कूल में छुट्टी या फिर कार्यालय में छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र देना होता है। ऐसे ही हम आपको आज स्कूल से छुट्टी के लिए लीव एप्लीकेशन से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। छात्रों को स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए फॉर्मेट का पता नहीं होता है, लेकिन अब उन्हें छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लिखने के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज हम आपके लिए स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (School Leave Application) लिखने की जानकारी को लेकर आये है। आइये जानते है छुट्टी के लिए आवेदन पत्र से संबंधी जानकारी को विस्तार रूप में। साथ में अगर आप फीस माफी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को भी देख सकते हैं जिसमे की हमने पूरे फॉर्मेट को अच्छे से बताया है।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
स्कूल में छुट्टी लेने के लिए कई कारण हो सकते है। दैनिक जीवन में हमे किसी न किसी तरह के कोई कार्य के कारण हमे अवकाश लेने की आवश्यकता होती है। ऐसे में ना चाहते हुए भी किसी समस्या के कारण हमे स्कूल से छुट्टी लेनी होती है। और स्कूल में अवकाश लेने के लिए विद्यार्थियों को छुट्टी प्रार्थना पत्र की आवश्यकता होती है, इस आवेदन पत्र के माध्यम से ही आपको अवकाश दिया जाता है। अलग अलग कारणों से अवकाश हेतु आवेदन करने के लिए यहाँ फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी गयी है।
यदि आप स्कूल हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र leave letter लिखते है तो आवेदन पत्र की भाषा सरल एवं स्पष्ट होनी चाहिए। आवेदन पत्र में आपको सभी बिंदुओं को कम से कम शब्दों में लिखना चाहिए। लेकिन आवेदन पत्र की भाषा इतनी सरल और प्रभावशाली होनी चाहिए की आवेदन पत्र पढ़ने वाले पर एक अच्छा प्रभाव पड़े। स्कूल प्रार्थना पत्र की भाषा शुद्ध एवं व्याकरण के अनुसार त्रुटि रहित होनी अनिवार्य है।
Leave Application Type
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के दो अलग-अलग प्रकार हो सकते है ,जो की इस प्रकार से निम्नवत है।
- औपचारिक आवेदन पत्र (formal application form)
- अनौपचारिक आवेदन पत्र (unofficial application form)
औपचारिक आवेदन पत्र– औपचारिक आवेदन पत्र की जरूरत उन सभी कार्यालयों में होती है जो सरकारी विभाग एवं कार्यालय निगमों, सरकारी अधिकारीयों, निजी कंपनियों, अन्य प्रकार के सरकारी संस्थानों, सम्मानित व्यक्तियों, और जनप्रतिनधियों को साथ ही ऐसे संबंधित लोगो को लिखा जाता है।
अनौपचारिक आवेदन पत्र– मुख्य तौर पर अनौपचारिक आवेदन पत्र हम अपने प्रियजनों, मित्रों, सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों और जान पहचान आदि लोगो के लिए लिखते है।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के कारण
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के कई कारण हो सकते है। स्कूल में अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र में विद्यार्थी को अवकाश लेने का कारण दर्ज करना होता है, स्कूल से छुट्टी लेने के प्रमुख कारण यह हो सकते है।
- स्वयं की तबियत खराब होने का कारण
- घर में कोई आवश्यक कार्य होने के कारण
- घर में शादी होने के कारण
- परिवार के साथ कही घूमने जाने का कारण
- घर में किसी के बीमार होने के कारण
- किसी की मृत्यु होने पर
- घर में कोई फंक्शन होने के कारण
- एवं अन्य प्रकार के कई कारण भी हो सकते है।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के सभी फॉर्मेट नीचे दिए गए है। आप अलग-अलग कारणों के लिए नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार स्कूल छुट्टी आवेदन पत्र को लिख सकते है।
बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
वीर.चंद्र.सिंह.गढ़वाली सर्वोदय बाल विद्यालय
जे-ब्लॉक साकेत नई दिल्ली -110017
तिथि – 11 /07/2024
विषय– बुखार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय
सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार से है की मै आपके विद्यालय का 10B का स्टूडेंट्स हूँ, कल मुझे बुखार होने के कारण मेरा स्वास्थ्य ख़राब हो गया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण मै स्कूल आने के लिए फ़िलहाल असमर्थ हूँ, चिकित्सा परामर्श ने भी मुझे इस संबंध में कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। अतः महोदय से निवेदन है की मुझे कल दिनांक 12 -7-2024 से 17-7-2024 तक 5 दिन का अवकाश देने की महान कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – अनुज कुमार
कक्षा – 10B
रोल नंबर – 15
घर में पूजा होने के संबंध में अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
प्रधानाध्यापिका जी महोदया
राजीव पब्लिक स्कूल,
चेन्नई
दिनांक – 23 /07 /2024
विषय– घर में पूजा होने के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदया,
जी से नम्र निवेदन इस प्रकार से है की कल हमारे में घर में पूजा होनी निर्णीत हुई है, इसमें परिवार के सभी सदस्यों का मौजूद होना आवश्यक है। अतः आपसे निवेदन है की कल मै स्कूल में उपस्थित नहीं हो सकती हूँ मै आपके विद्यालय की 9th A की छात्रा हूँ मुझे 23-7-2024 की छुट्टी देने की महान कृपा करें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
छात्र नाम – शगुन शर्मा
कक्षा – 9th A
रोल नंबर – 21
शादी हेतु छुट्टी लेने के लिए अवकाश
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय इंटर कॉलेज , नई टिहरी
टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड
दिनांक – 21 /1 /2023
विषय-घर पर शादी होने के कारण होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
से सविनय नम्र निवेदन है की मेरी बड़ी बहन की शादी इस महीने की 23 तारीख को होनी तय हुई है जिसके कारण मुझे घर पर आवश्यक कार्यो हेतु अवकाश लेना पड़ेगा। मैं आपके स्कूल का कक्षा 10A का छात्र हूँ।
अतः महोदय मुझे दिनाँक 22/05/2023 से 28/05/2023 तक एक हफ्ते की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – रमेश रावत
कक्षा – 10 A
रोल नंबर – 27
घर में किसी की मृत्यु होने के कारण आवेदन पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग
जौनपुर टिहरी
दिनांक – 12 /02/2018
विषय– घर पर दादीजी की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण आवेदन पत्र
महोदय,
बड़े दुःख के साथ अवगत करना पड़ रहा है की कल रात को मेरी दादी जी की तबियत ख़राब होने कारण उनका देहांत हो गया है। जिस कारण से मुझे घर पर अन्य कार्यों को करने के लिए अवकाश लेने की आवश्यकता होगी। सर मैं आपके विद्यालय का कक्षा 12th B का छात्र हूँ।
अतः महोदय मुझे आज दिनाँक 12-02-2018 से 19-02-2018 तक अवकाश देने की कृपा करे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – सुभाष धनै
कक्षा –12th B
रोल नंबर –14
घर में आवश्यक काम के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
इशानी सर्वोदय कन्या विद्यालय
जी-ब्लॉक साकेत नई दिल्ली-110017
दिनांक – 9-03-2024
विषय– घर में जरुरी काम होने के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार से है की आज घर में कुछ जरुरी काम होने के कारण मै स्कूल आने में असमर्थ हूँ। अतः मुझे आज दिनांक 9-03-2024 को एक दिन का अवकाश देने की सहमति प्रदान करें। मैं आपके स्कूल की कक्षा 11th A की छात्रा हूँ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
छात्र नाम – विशेष सैनी
कक्षा – 11th A
रोल नंबर – 20
दुर्घटना होने के कारण स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
श्री गुरु राम रॉय पब्लिक स्कूल
रेसकोर्स (देहरादून)
तिथि – 4-12-2024
विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार से है की कल मैं कही गया हुआ था और रास्ते में आते समय मेरा एक्सीसिडेंट हो गया एक्सीडेंट के कारण मेरे हाथ और पैर में चोट आयी है। जिसके कारण मुझे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, चिकित्सा परामर्श के द्वारा इस समय मुझे कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गयी है। चोट के कारण मैं अभी कुछ दिनों तक कक्षा में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ, मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10th A का छात्र हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे 4-12-2024 से 8-12-2024 तक अवकाश देने की अति कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- गौरव सिन्हा
कक्षा – 10th
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र से संबंधित (FAQ)
आज के इस पोस्ट में हमने स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें (School Leave Application) के बारे में बताया है उम्मीद है आपको पसंद आएगा। किसी भी प्रकार के अन्य प्रार्थना पत्र के लिए आप हमने नीचे कमेंट करके बता सकते हो।