श्रमिक स्पेशल ट्रेन: लिस्ट, समय सारणी “Shramik Special Train” State Wise सूची, रूट

देश के रेलवे विभाग ने लॉकडाउन के समय में देश के सभी नागरिकों को उनके घर पहुंचने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है।

Shramik Special Train के तहत लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन की बुकिंग करके अपने घर जा सकते है, जिसके लिए उन्हें रेलवे स्टेशन टिकट के लिए जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

रेलवे द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से देश के लाखों नागरिकों को सहायता प्रदान की जाएगी एवं सफर में उनके खाने-पीने की पूरी जरूरतों का ध्यान रखा जायेगा।

केंद्र सरकार देश के विकास एवं राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई रेलवे योजनाएं संचालित करती है इनमे से अमृत भारत स्टेशन योजना भी सम्मिलित है। इस योजना के तहत भारत के 1,000 से अधिक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण स्टेशन का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा|

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा राज्य के नागरिकों को निःशुल्क स्थानांतरित सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है।

इसके तहत देश के दूसरे राज्यों में पढ़ने एवं काम करने गए नागरिकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनके पास रहने के लिए भी स्थान की कमी हो रही है।

ऐसे में जो व्यक्ति पुनः अपने राज्य में जाना चाहते है, लेकिन लॉकडाउन के कारण जा नहीं पा रहे है। वह सभी Shramik Special Train के माध्यम से अपने अभिभावकों के पास जा सकेंगे।

19 मई 2020 में 1 जून को राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई है की राज्य में श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए 200 नयी ट्रेन चलाई जाएगी।

स्कीम के तहत टिकट बुक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है। जिसकी सहायता स्टेशन पर टिकट के लिए कर्मचारियों को उम्मीदवारों की भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Shramik Special Train Highlights

आर्टिकलश्रमिक स्पेशल ट्रेन
किसके द्वारा शुरू की गईरेलवे अधिकारिकयों के द्वारा
विभागगृह विभाग
उद्देश्यअन्य राज्य में गए नागरिकों को पुनः उन्हें राज्य में पहुंचना
लाभार्थीअन्य राज्य में लॉकडाउन के कारण फसे हुए श्रमिक

श्रमिक स्पेशल ट्रेन उद्देश्य

देश भर के ऐसे नागरिक जो काम करने या पढ़ने के लिए किसी अन्य राज्य में गए थे। लेकिन अचानक लॉकडाउन लगने के कारण वही फसे रह गए है।

उन सभी को कई भौतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस प्रोग्राम के माध्यम से उन सभी नागरिकों को उनके राज्यों में पुनः पहुंचाया जायेगा। जिसके लिए रेलवे द्वारा 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन को कार्य सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए नियुक्त किया गया है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, रूट

देश के सभी उम्मीदवार जो योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इस शेड्यूल द्वारा चेक करके Shramik Special Train में आवेदन करना होगा। आपको नीचे रेलवे द्वारा जारी की गई 6 ट्रेनों की सूची प्राप्त हो जाएगी।

  • लिंगमपल्ली से हटिया तक
  • अलुवा से भुवनेश्वर तक
  • नासिक से  लखनऊ तक
  • नासिक से भोपाल तक
  • जयपुर से पटना तक
  • कोटा से हटिया तक
श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची एवं अनुसूची
  • नासिक से लखनऊ – रात 09:30 बजे निकलेगी।
  • अलुवा से भुवनेश्वर- शाम 6 बजे निकलेगी।
  • नासिक से भोपाल- रात 8 बजे निकलेगी।
  • जयपुर से पटना- रात 10 बजे निकलेगी।
  • कोटा से हटिया- रात 9 बजे निकलेगी।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिलेवार सूची
बंगलौरहरियाणानागालैंड
आंध्र प्रदेशहिमाचल प्रदेशओडिशा
मुंबईजम्मू एवं कश्मीरदिल्ली
असमझारखण्डपंजाब
बिहारकर्नाटकराजस्थान
चंडीगढ़केरलासिक्किम
छत्तीसगढ़नासिकतमिल नाडु
दादर और नगर हवेलीमध्य प्रदेशतेलंगाना
दमन और दिउमहाराष्ट्रत्रिपुरा
दिल्लीमणिपुरउत्तर प्रदेश
गोवामेघालयपश्चिम बंगाल
गुजरात मिजोरमनागालैंड

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के तहत प्रदान किया जाने वाले लाभ

  • स्कीम के तहत श्रमिकों एवं सभी यात्रियों को समय-समय पर निःशुल्क भोजन वितरित किया जायेगा।
  • योजना के माध्यम से देश के प्रवासी मजदुर एवं जरूरतमंदों को योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • उम्मीदवारों को उनके राज्य में भेजने के बाद उन्हें घर तक पहचान की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Shramik Special Trainकी शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

Shramik Special Trainकी शुरुआत भारतीय रेलवे विभाग द्वारा की गई है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

श्रमिक स्पेशल ट्रेन का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को लॉकडाउन के कारण उत्त्पन्न होने वाली स्थानांतरित की समस्याओं से छुटकारा दिलवाकर उम्मीदवारों को उनके घर पहुंचना है।

Shramik Special Train के तहत लाभार्थी कौन है ?

Shramik Special Train के तहत लाभार्थी देश के अन्य राज्य में फसे निवासी है। जो पुनः अपने राज्य जाना चाहते है।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के तहत आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के तहत आधिकारिक वेबसाइट (indianrailways.gov.in) है।

इस लेख में हमने आपके साथ देश के “श्रमिक स्पेशल ट्रेन” से संबंधित जानकारी साझा की है। अगर आपको लिखित जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में मेसेज हमें सूचित कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है की आपको हमारे लेख के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment