UDID एक यूनिक डिसेबिलिटी आईडी है जो उन सभी नागरिकों के लिए जारी की जाती है जो शारीरिक रूप से विकलांग है। यूडीआईडी दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र हैं, विशेष रूप से यह दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू की गयी एक परियोजना है जिसमें उनकी पहचान एवं दिव्यांगता विवरण को यूडीआईडी में शामिल किया जाता है। Disability Certificate जारी करने के लिए सार्वभौमिक पहचान पत्र एवं दिव्यांगता पहचान पत्र हेतु Holistic end-to-end एकीकृत प्रणाली को संस्थापित करना है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से UDID Card Apply Online – Disability Certificate Kaise Banaye | से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन से संबधी सभी आवश्यक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
UDID Card Apply Online
यूडीआईडी कार्ड अप्लाई ऑनलाइन– दिव्यांगजन नागरिकों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा UDID Card बनाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध की गयी है। अब सभी दिव्यांगजन सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आसानी से Unique Disability ID (UDID) के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए पोर्टल विकसित किया गया है।
पोर्टल में सभी प्रकार की सेवाओं को अब विकलांग नागरिकों की सेवाओं के लिए ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। दिव्यांगजन नागरिकों को सभी प्रकार की सेवाओं को लाभ प्रदान करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा इनके लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी है। सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के Disability Certificate का होना आवश्यक है।
विकलांग सर्टिफिकेट क्या है ?
दिव्यांगजन प्रमाण पत्र शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम लोगो की पहचान को सत्यापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। देश में रहने वाले सभी दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने संसद में वर्ष 1995 में एक कानून लागू किया है। यह कानून सभी अधिकारीयों की देखरेख एवं सबकी सहमति से पारित किया गया है। मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक रूप और शारीरिक रूप से कमजोर सभी नागरिकों को दिव्यांगजन की श्रेणी में शामिल किया गया है।
Disability Certificate के जरिये नागरिकों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया गया है। विभिन्न योजनाओं एवं सरकारी सीट में नौकरी प्राप्त करने के व्यक्ति के विकलांगता प्रतिशत के अनुसार छूट का लाभ प्रदान किया जायेगा। यूडीआईडी कार्ड के अंतर्गत नागरिकों को आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है।
Disability Certificate Kaise Banaye (UDID Card Apply Online)
आर्टिकल | UDID Card Apply Online |
विभाग | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय |
पोर्टल | Unique Disability ID |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | यूडीआईडी के जरिये दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | दिव्यांगजन नागरिक |
लाभ | दिव्यांगजन प्रमाण पत्र से संबंधी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध |
सेवाएं | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | swavlambancard.gov.in |
Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply
दिव्यांग प्रमाण पत्र का उद्देश्य
यूडीआईडी कार्ड – का मुख्य उद्देश्य है की शारीरिक रूप से अक्षम लोगो को जो विकलांगता की श्रेणी में शामिल है उन्हें इस प्रमाण पत्र के जरिये एक विशेष प्रकार की छूट का लाभ प्रदान करना। ताकि उन्हें भी अन्य लोगो के सामान नौकरी आदि हेतु अवसर मिल सके। और वह अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर ना रहे। सरकार के माध्यम से दिव्यांगजन नागरिकों के लिए कई प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सञ्चालन किया गया है, जिससे लाभार्थी नागरिक सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिये प्राप्त कर सकते है।
Disability Certificate वह आवश्यक दस्तावेज है जिसके अंतर्गत सभी विकलांग व्यक्ति अपनी विकलांगता को प्रमाणित कर सकते है। विकलांग नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए यूडीआईडी कार्ड को जारी किया गया है। यह भविष्य में विभिन्न लाभ प्राप्त करने के लिए सत्यापन हेतु एकल रूप दस्तावेज का काम करेगा। अब इस सुविधा के अनुसार दिव्यांगजनों को अधिक दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी।
Unique Disability ID पोर्टल के लाभ
- UDID पोर्टल के जरिये अब देशभर में एक केंद्रीयकृत वेब एप्लीकेशन के जरिये सभी पंजीकृत दिव्यांगजन नागरिकों के आंकड़ों की ऑनलाइन डेटा पोर्टल में एकत्रित होगा।
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु अब नागरिक यूडीआईडी पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हालाँकि ऑफलाइन आवेदन पत्र भी स्वीकार किये जायेंगे जिसे बाद में एजेंसियों के माध्यम से डिजिटाइज किया जायेगा।
- यूडीआईडी पोर्टल के जरिये अब दिव्यांगजनों द्वारा उनकी और से सूचना का ऑनलाइन अपडेट किया जायेगा।
- एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा भी पोर्टल में उपलब्ध की जाएगी।
- यह पोर्टल दिव्यांगजनो के आंकड़ों का दोहरापन नहीं करेगा। यानी की एक बार पोर्टल में रजिस्टर्ड होने पर दोबारा से पंजीकृत नहीं हुआ जायेगा।
- दिव्यांगता की प्रतिशत की गणना करने के लिए चिकित्सा बोरदा द्वारा शीघ्र मूल्यांकन की व्यवस्था उपलब्ध।
- Disability Certificate के अंतर्गत दिव्यांगजन सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
- यह प्रमाण पत्र नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा के रूप में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी।
- विकलांग प्रमाण पत्र के जरिये नागरिक स्कूल कॉलेज संस्थानों में विकलांगता की श्रेणी से आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- साथ ही शिक्षा ,पेंशन योजना ,ट्रेवल के समय में किराये में छूट आदि का लाभ Disability Certificate के जरिये प्राप्त किया जा सकता है।
- फोटो
- विकलांग अंग की फोटो
- आधार कार्ड या पहचान पत्र
- पते का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी आदि।
विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- UDID Card Apply Online हेतु www.swavlambancard.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में “Apply for Disability Certificate & UDID Card” के विकल्प का चयन करें।
- अब अगले पेज में “Person with Disability Registration” फॉर्म प्राप्त होगा।
- इस फॉर्म में आपको सभी महत्वपूर्ण विवरण को दर्ज करना होगा। जैसे-
- PERSONAL DETAILS
- DISABILITY DETAILS
- EMPLOYMENT DETAILS
- IDENTITY DETAILS
- पर्सनल डिटेल्स में आवेदक व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, Address for Correspondence, Permanent Address, Educational Details से जुड़ी जानकारी को भरना होगा।
- इन सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स भरने के बाद next के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको DISABILITY DETAILS से संबंधी डिटेल्स को दर्ज करना है।
- डिसेबिलिटी से संबंधी डिटेल्स दर्ज करने के बाद एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद आईडेंटी डेटल्स को दर्ज करें।
- सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Track Your Application Status
- अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए “www.swavlambancard.gov.in“ की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में “Track Your Application Status” के विकल्प में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए Enrolment / UDID / Request Number / Mobile Number / Aadhar Number में से किसी एक नंबर को दर्ज करके go के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन में एप्लीकेशन स्थिति से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित होगी।
- इस तरह से आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
Download your e-Disability Card & e-UDID Card
- यूडीआईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए www.swavlambancard.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Download your e-Disability Card & e-UDID Card के विकल्प का चयन करें।
- अब नए पेज में Login सेक्शन में आपको Enrolment Number/UDID Number,Date of Birth एवं दिए गए कैप्चा कोड संख्या को दर्ज करके login विकल्प में क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपने e-Disability Card & e-UDID Card को डाउनलोड कर सकते है।