उत्तरप्रदेश की सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बालक एवं बालिकाओं और श्रमिक बालक एवं बालिकाओं शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से शिक्षा का अधिकार मुहैया कराया जायेगा।
राज्य के प्रत्येक छात्र-छात्रा को शिक्षित होने का पूर्णतः आधिकार है, इसलिए सरकार द्वारा आर्थिक रूप से मजबूर बालकों को शिक्षा के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी एवं बालिकाओं को प्रतिमाह 1200 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्हें 8वीं 9वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वित्तीय प्रोत्साहन अलग से भी प्रदान किया जायेगा। जिससे लाभार्थी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
यूपी सरकार के द्वारा श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ एकीकृत पोर्टल के माध्यम से प्रदान करने के लिए UPBOCW पोर्टल को विकसित किया गया है। पोर्टल में पंजीकृत के माध्यम से नागरिक सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 12 जून 2020 को राज्य के निर्धन श्रमिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत राज्य के आर्थिक तंगी के कारणवश अपनी शिक्षा को अधूरा छोड़ चुके बच्चों को पुनः प्रेरित किया जा रहा है।
Bal Shramik Vidya Yojana के माध्यम से यूपी सरकार राज्य के अनाथ एवं श्रमिक परिवार के बालक-बालिकाओं को प्रतिमाह 1000-1200 रुपये प्रदान करेगी। एवं स्कीम के तहत प्रत्येक लाभार्थी बालक को प्रतिवर्ष 12000 रुपये एवं बालिकाओं को 14400 रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेंगे।
साथ ही स्कीम के अंतर्गत आठवीं नवीं एवं दसवीं में अध्य्यन कर रहे उम्मीदवार बच्चों को कक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखाने पर प्रोत्साहन के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।
यूपी सरकार योजना के माध्यम से राज्य के चयनित 20 जिलों के 2,000 आवेदक बच्चों को आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। जिसके तहत ऐसे बच्चे जिनके माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
UP Bal Shramik Vidya Yojana Highlights
योजना | उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना |
कइके द्वारा शुरू गई है | माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
लाभ | प्रतिमाह 1000-1200 रुपये तक की आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | अनाथ एवं गरीब बच्चें |
आधिकारिक वेबसाइट | Baal Shramik vidya yojana (bsvy.in) |
यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना लाभ
- बाल श्रमिक विद्या स्कीम के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चे एवं श्रमिक बालक एवं बालिकाओं को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जायेगा।
- राज्य के प्रत्येक उम्मीदवार बच्चों को प्रतिमाह की दर से बालकों को 1,000 रुपये एवं बालिकाओं को 1,200 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
- स्कीम के तहत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 12,000 रुपये से 14,400 रुपये तक प्रदान किये जायेंगे।
- Bal Shramik Vidya Yojana के माध्यम से आवेदक बच्चों को 8, 9 एवं 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें 6,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के माध्यम से लाभार्थी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया गया है।
- स्कीम के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन निर्धारित की गई है।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना में लाभार्थियों का चयन
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना में लाभार्थियों को चयनित करने के लिए 9 वर्गों में विभजित किया गया है ;-
- सर्वप्रथम योजना में अनाथ बच्चों को प्राथमिकता प्रदान की गई है। अनाथ बच्चे अर्थात जिनके माता एवं पिता दोनों की ही मृत्यु हो चुकी है वह बालक-बालिका लाभ प्राप्त करने योग्य होंगे।
- राज्य के ऐसे गरीब बालक एवं बालिका जिनके परिवार के आयकर व्यक्ति (पिता) की मृत्यु हो चुकी है। जिस कारण पुरे परिवार का आर्थिक बोझ उम्मीदवार बच्चों के कंधों पर आ गया हो।
- तीसरे विभाजन के अंतर्गत राज्य के ऐसे बच्चों को पात्रता प्रदान की गई है जिनके परिवार के माता-पिता दोनों ही दिव्यांग है जिस कारण बालक/बालिका को अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काम करना पड़ता है। आर्थिक समस्याओं के कारण वह पढ़ नहीं पा रहे है।
- ऐसे परिवार के बच्चे जिनके माता-पिता घातक बीमारी से ग्रस्त है जिस कारण बच्चों को शिक्षा छोड़कर श्रम करना पड़ रहा है।
- श्रमिक परिवार के ऐसे बच्चे जिनके पिता दिव्यांग है, जिस कारण आय अर्जित करने का पूर्ण कार्यभार बच्चे के ऊपर आश्रित हो गया है।
- ऐसे परिवार के बच्चे जिनके पिता घातक बीमारी से ग्रस्त है जिस कारण बच्चों को शिक्षा छोड़कर श्रम करना पड़ रहा है।
- राज्य के ऐसे गरीब बालक एवं बालिका जिनके परिवार की मुखिया उनकी माता है। जिस कारण पूरे परिवार का आर्थिक बोझ बच्चों के कंधों पर आ गया हो।
- राज्य के ऐसे बच्चों को पात्रता प्रदान की गई है जिनकी माता की मृत्यु हो चुकी है या वह दिव्यांग है। जिस कारण बालक/बालिका को अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काम करना पड़ता है एवं आर्थिक समस्याओं के कारण वह पढ़ नहीं पा रहे है।
- राज्य के ऐसे नागरिक जिनके पास रहने के लिए भूमि नहीं है, जिस कारण वह किराये के मकान या फुटपात पर जीवन यापन कर रहे है। साथ ही उनके बच्चों को परिवार का आर्थिक सहयोग करने के लिए श्रम करना पड़ता है।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- उम्मीदवार के माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में (माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र)
- पूर्व कक्षा के शिक्षा संबंधित दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- लाभार्थियों की आयु 8 वर्ष से 18 वर्ष तक होनी आवश्यक है।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम UP Bal Shramik Vidya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (bsvy.in) को ओपन कर लीजिये।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ऑनलाइन आवेदन” का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- फॉर्म में आपको लाभार्थी के अभिभावक द्वारा ,संदर्भित कर्ता द्वारा में से किसी एक विकल्प का चयन अपनी सुविधा के अनुसार करना होगा।
- अब फॉर्म में पूछी गयी संबंधित जानकारी को दर्ज करके “यूजर बनाएं” के विकल्प में क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने “आवेदन फॉर्म” ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर दीजिये।
- अब नीचे दिए गए “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपकी उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन लॉगिन प्रोसेस
- सर्वप्रथम उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना की आधिकारिक वेबसाइट (bsvy.in) को ओपन कर लीजिये।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लाभार्थी लॉग इन” का विकल्प दिखाई देगा। उसे क्लिक कर दीजिये।
- क्लिक करते ही आपके सामने “लॉगिन फॉर्म” ओपन हो जायेगा।
- लॉगिन पेज में आपसे आपकी “यूजर आईडी एवं पासवर्ड” माँगा जायेगा। उसे दर्ज कर दीजिये।
- अब नीचे दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- इस प्रकार आपका उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन लॉगिन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर
UP Bal Shramik Vidya Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत लाभार्थियों को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?
UP Bal Shramik Vidya Yojana के अंतर्गत लाभार्थी कौन है ?
उत्तरप्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?