[सब्सिडी] यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 | अप्लाई ऑनलाइन UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

यूपी कृषि उपकरण योजना के अंतर्गत अब किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा।

(UP Krishi Yantra Subsidy Yojana) के अंतर्गत अब किसान नागरिकों खेती करने के लिए आधुनिक उपकरण 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में उपलब्ध किये जायेंगे। कृषि में आधुनिकी यंत्रों का उपयोग करने से किसानों को खेती करने में आसानी होगी।

यूपी कृषि उपकरण योजना
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 सब्सिडी से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है।

अतः UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Online Apply से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत राज्य के उन सभी किसानों को भी कृषि यंत्र खरीदने का लाभ मिलेगा जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण महंगे कृषि उपरकण खरीदने में असमर्थ है।

इस योजना के अंतर्गत अब किसानों को सब्सिडी के रूप में कृषि यंत्र खरीदने का लाभ प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से किसानों के लिए कृषि से संबंधित योजनाओं के पंजीकरण के लिए पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

राज्य के सभी किसान नागरिक अब यंत्रों की खरीद के लिए इस पोर्टल में पंजीकरण कर सकते है।

कृषि में यंत्रों का उपयोग होने से कृषि के क्षेत्र में उत्पादन की मात्रा अधिक बढ़ेगी। साथ ही किसानों का कार्य कम समय में पूरा हो जायेगा। पारम्परिक तरीके से खेती करने में किसानों को खेती करने में अधिक मेहनत करनी होती है।

लेकिन यदि किसान व्यक्ति कृषि कार्य करने के लिए कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करते है तो कम समय में वह सभी तरह के कृषि कार्यों को पूरा कर सकते है।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

आर्टिकलयूपी कृषि उपकरण योजना 2023
योजनाUP Krishi Yantra Subsidy Yojana
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष2023
विभागकृषि विभाग उत्तर प्रदेश
पोर्टलपारदर्शी किसान सेवा पोर्टल
लाभार्थीराज्य के किसान व्यक्ति
उद्देश्यकिसानों को कृषि यंत्रों की खरीद करने पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभकृषि उपकरणों की खरीद में किसान नागरिकों को 50% तक सब्सिडी
पंजीकरणऑनलाइन
यंत्र हेतु टोकन बुकिंगऑनलाइन उपलब्ध है।
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com
यूपी कृषि उपकरण योजना

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana का मुख्य उद्देश्य है राज्य के किसानों को कृषि कार्य करने के लिए एक बेहतर सुविधा प्रदान करना जिसके उपयोग से वह कम से कम समय में आसानी से खेती से संबंधी सभी कार्यों को पूरा करने में समर्थ हो सके।

जैसे की आप सभी लोग जानते है की हमारे देश में आज भी किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। ऐसे में सरकार किसानों की मदद करने के लिए कई प्रकार की कृषि योजनाओं को संचालित करती है। उन्ही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक कृषि यंत्र सब्सिडी योजना भी है।

आधुनिकी तरीके से खेती करने से उत्पादन की क्षमता अधिक बढ़ेगी इस प्रक्रिया के अनुसार किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 हेतु किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल में पंजीकरण से लेकर टोकन लेने की व्यवस्था उपलब्ध की गयी है।

ताकि किसानों को आधुनिकी यंत्रों की खरीद के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण पर सब्सिडी या अनुदान की राशि

क्र०सं०कृषि यंत्रअनुदान राशि
1पावर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 12000 जो भी कम हो।
28 H.P. या उससे अधिक का पावर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
3विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)निर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 2000 जो भी कम हो।
440 H.P. तक का ट्रैक्टरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 45000 जो भी कम हो।
5ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 4000 जो भी कम हो।
6सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर,जीरोटिल सीड ड्रिल, बाइंडरनिर्धारित मूल्य का 40% अथवा अधिकतम रूपए 20000 जो भी कम हो।
7रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 30000 जो भी कम हो।
8फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 3000 जो भी कम हो।
97.5 H.P. तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 10000 जो भी कम हो।
10ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% अथवा अधिकतम रूपए 25000 जो भी कम हो।
11जीरोटिल सीडड्रिल ,सीडड्रिल ,मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर रिज फरो प्लांटरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 15000 जो भी कम हो।
12पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए10000 जो भी कम हो।
13लेजर लैण्ड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 50000 जो भी कम हो।
14.स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रूपए 75000 जो भी कम हो।
90% का अनुदान बुन्देलखण्ड क्षेत्र
यूपी कृषि उपकरण योजना

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना आवेदन की पात्रता

UP कृषि विभाग के माध्यम से कृषि उपकरण से संबंधित किसानो के लिए कुछ पात्रता शर्ते लागू की गयी है। योजना में सब्सिडी हेतु पंजीकरण करने के लिए सभी नागरिकों को नीचे दी गयी पात्रता को पूरा करना होगा।

  • कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए किसान व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
  • यंत्रो की बुकिंग के लिए पंजीकृत किसान नागरिक का मोबाइल नंबर ही फीड किया जाना चाहिए।
  • UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत किसान व्यक्ति अन्य प्रकार की सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो।
  • किसान व्यक्ति का योजना के अंतर्गत किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में बैंक खाता होना चाहिए।
  • एवं किसान नागरिक का बैंक खाता UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत आधार से लिंक होना चाहिए।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana हेतु दस्तावेज

यूपी कृषि योजना में अपना पंजीकरण करने के लिए किसान व्यक्ति के पास नीचे दिए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदक किसान व्यक्ति का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक
  • भूमि से संबंधी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर

यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 सब्सिडी हेतु ऑनलाइन टोकन बुकिंग ऐसे करें।

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Online Token Book करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 सब्सिडी हेतु ऑनलाइन टोकन बुकिंग के लिए कृषि विभाग, उ०प्र० (upagriculture.com) की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें के विकल्प का चयन करें।यूपी कृषि उपकरण योजना
  • इसके बाद अगले पेज में आपको यन्त्र हेतु टोकन की व्यवस्था स्क्रीन में दिखाई देगी।
  • यहाँ आपको अपनी सुविधा के अनुसार यंत्रो हेतु टोकन जनरेट करें के विकल्प में क्लिक करना है। यूपी कृषि उपकरण योजना
  • इसके बाद नए पेज में आपको यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग का फॉर्म प्राप्त होगा। यूपी कृषि उपकरण योजना
  • इस फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें
  • जैसे-जनपद ,पंजीकरण संख्या का विकल्प चुने ,संख्या भरें आदि।
  • अब आपको यंत्र का चयन करके आगे बढे के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात किसान व्यक्ति को टोकन जनरेट करने के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • टोकन जनरेट करने से संबंधी सन्देश मोबाइल नंबर में प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार से यूपी कृषि उपकरण योजना 2023 सब्सिडी हेतु ऑनलाइन टोकन बुकिंग करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

यंत्रो पर सब्सिडी अनुदान हेतु महत्वपूर्ण तथ्य

  • एक कम्प्यूटर , नेटवर्क एवं मोबाइल से केवल 5 बुकिंग ही एक दिन में संभव हो पायेगी।
  •  FPO, NRLM समूह एवं अन्य कृषक समिति से यदि आवेदक व्यक्ति संबंधित है तो उन्हें केवल पंजीकरण संख्या को ही दर्ज करना होगा।
  • फार्म मशीनरी बैंक हेतु जिन NRLM समूह एवं अन्य कृषक समिति के माध्यम से टोकन बुक किया गया है उनके लिए यह आवश्यक है की वह अपना पंजीकरण समिति एक्ट के जरिये ही सुनिश्चित करें। यदि उनके द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है तो उसका अनुदान अनुमन्य नहीं होगा।

नोट-: किसान नागरिकों को ध्यान देना होगा की यंत्रो की बुकिंग के लिए पंजीकृत किसान नागरिक का मोबाइल नंबर ही फीड किया जाना अनिवार्य है। यदि बुकिंग के लिए किसी अन्य व्यक्ति का नंबर फीड किया जाता है तो ऐसी स्थिति में क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है। केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार पर ही योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यूपी कृषि उपकरण योजना सम्बंधित प्रश्न

यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ कौन से किसान नागरिक प्राप्त कर सकते है ?
राज्य के सभी लघु एवं सीमान्त किसान नागरिक यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
राज्य के किसान नागरिकों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत क्या लाभ प्राप्त होंगे ?
राज्य के किसान नागरिकों को यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होने। उन्हें यंत्रों की खरीद पर अलग-अलग यंत्र के लिए सरकार के माध्यम से अनुदान प्रदान किया जायेगा। वह अब कृषि उपकरणों की खरीद कर आधुनिकी तरीके से कृषि कार्य करने में सक्षम होंगे।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत किसानों को कितनी सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा ?
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana के अंतर्गत किसानों को यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
जमानत राशि के रूप में किसानों को यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए कितनी राशि जमा करने की आवश्यकता है ?
10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक के कृषि यंत्र के लिए किसान व्यक्ति को यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए 25 सौ रूपये की राशि जमा करने की आवश्यकता होगी।
यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु किसान कौन सी वेबसाइट के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते है ?
किसान नागरिक यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु कृषि विभाग, उ०प्र० (upagriculture.com) की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते है।

हमारे इस लेख में यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। यदि आपको इस योजना से संबंधी पंजीकरण करने में यह फिर अन्य तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते है।

पंजीकरण तथा DBT हेल्प लाइन नम्बर:

  • 7235090578(कार्य दिवस में)
  • Email- dbt.validation@gmail.com

किसी भी जानकारी हेतु संपर्क करें- वेबमास्टर अपर कृषि निदेशक, प्रसार(0522-2207784)

Leave a Comment