YEIDA प्लॉट योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन करें, YEIDA Plot Scheme 2023

नई दिल्ली और नॉएडा में अपार्टमेंट वितरण के सम्बद्ध में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) द्वारा कुछ जानकरी साझा की गई है। YEIDA प्लाट स्कीम में रेजिडेंशल प्रापर्टी प्रोजेक्ट की शुरुवात की गई जिसके अंतर्गत आपको इस स्कीम में 60, 90, 120, 162, 300, 500, 1000 से 2000 वर्ग तक के प्लाट उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना की शुरुवात 30 जून 2022 को की गई थी तथा इसमें 7 सितम्बर 2022 को संशोधन कर के कुछ नए नियमो को मिलाकार लागू कर लिया गया था। सभी योग्य उमीदवार अपनी लिस्ट YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट yamunaexpresswayauthority.com पर देख सकते हैं।

इस योजना में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज, पात्रता, लाभ, उद्देश्य तथा इस योजना को हम ऑनलाइन किस प्रकार भर सकते हैं इसकी जानकारी हम निचे दे रहें हैं।

YEIDA प्लॉट योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन करें,YEIDA Plot Scheme
YEIDA प्लॉट योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन करें,YEIDA Plot Scheme

YEIDA प्लाट योजना

उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास अधिनियम, 1976 को लागु किया है। इस अधिनियम के तहत नोएडा, ग्रेटर नॉएडा से दिल्ली से सटे इलाके में व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देना है। नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के आसपास के क्षेत्र में दो आगामी टाउनशिप है जो विकास की दृस्टि से बहुत ही प्रभाव डालते हैं। सरकार की इन अधिसूचनाओं के लिए गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, और आगरा जिले को मिला कर के कुल 6 जिलों के 1187 गाँवो को सूचित कर लिया गया है।

इस योजना के लिए 60 से 2000 वर्ग मीटर तक के 477 प्लॉटों के लिए लगभग 1 लाख लोगो ने अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर लिया था। इस योजना के माध्यम से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16, 17A, 18, 20 तथा 22D में प्लाट बेचे गए। YEIDA योजना में आवेदन करने वाले लोगो की संख्या लगभग 2 लाख के करीब थी। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा प्लाट की कुल लगत का 10% की राशि आपको पहले जमा करनी होगी। इसमें योजना का लाभ लक्की ड्रॉ के माध्यम से होगा।

यह भी देखें :- उत्तरप्रदेश जन सुनवाई [शिकायत] पोर्टल में ऐसे करें पंजीकरण

YEIDA Plot Scheme का उद्देश्य

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का उद्देश्य औद्योगिक विकास को एक सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित करना है जिससे की क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके। YEIDA का उद्देश्य न केवल दिल्ली से आगरा तक की दूरी को घटना है बल्कि एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्र में शहरी विकास व औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। इस एक्सप्रेसवे में वर्तमान में 6 लेन का कार्य किया जा रहा है और भविष्य में 8 लेन तक विस्तार का प्रवधान रखा गया है।

YEIDA Overview

SCHEME
योजना
YEIDA PLOT SCHEME
ORGANIZATION
संस्था
Yamuna Expressway Industrial Development Authority
BENEFICIARY
लाभार्थी
CITIZENS OF UP
TOTAL PLOTS
कुल प्लाट
477
STATE
राज्य
UTTAR PRADESH
APPLICATION PROCESS
आवेदन प्रक्रिया
ONLINE
Yamuna Expressway Industrial Development Authority Official Website
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट
yamunaexpresswayauthority.com/
Official Website for Process
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट
niveshmitra.up.nic.in

YEIDA योजना की महत्वपूर्ण योजना

आवेदन की प्रारम्भ तिथि7 सितम्बर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि7 अक्टूबर 2022
ड्रॉ तिथि16 दिसम्बर 2022
रिफंड डेटजल्द ही..

YEIDA योजना के लिए पात्रता

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गयी है जो निचे लिखी गयी हैं।
  2. आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी जरुरी है।
  3. आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  4. लाभार्थी के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा पहले से कोई भी भूमि या फलते नहीं होना चाहिए।
  5. एक आवेदक कवल एक ही प्लाट के लिए आवेदन कर सकता है।
  6. आवेदनकर्ता किसी भी लागु कानून के द्वारा व्यवसाय करने में चाहिए।

योजना के लिए पात्र संस्थाए

  1. जो भी ट्रस्ट पंजीकृत हैं आवेदन के लिए पात्र हैं।
  2. रजिस्टर्ड प्राईविट लिमिटेड कम्पनी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. रजिस्टर्ड पब्लिक लिमिटेड कंपनी भी इस लाभ उठा सकते हैं।
  4. पंजीकृत समाज भी इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
  5. अर्धसरकारी संस्थाए भी इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
  6. प्रोपराइटरशिप फर्म भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

(YEIDA) योजना के लिए दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड होना आवश्यक है
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता के पास सोसाइटी के संघ का ज्ञांपन होना आवश्यक है
  • पार्टनरशिप फर्म-पार्टनरशिप फर्म के लिए साझेदारी विलेख तथा फॉर्म रजिस्ट्रार ने फॉर्म A तथा फॉर्म B जारी किया हो।
  • कंपनी के लिए- कंपनी के लिए एसोसिएशन का ज्ञापन और लेख तथा कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा जारी निगमन प्रमाण पत्र, एलएलपी समझौता, कॉर्पोरेट मामलो के मंत्रालय द्वारा जारी इंकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट।

(YEIDA) स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको निवेश मित्र उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in पर आपने जाना होगा।
  • जब आप ऊपर दिए गए लिंक पे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा इससे निवेश मित्र का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर Register Here की लिंक दिखाई देगी अब उस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पंजीकरण फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा जिसमे आपको अपनी कम्पनी का नाम, उधमी का नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर और कैप्चा कोड भरना है।
  • साडी जानकारियों को सही से भरने के बाद रजिस्टर के लिंक पर क्लिक कर लेंगे।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन क्रेंडिशियल दर्ज करना होगा।
  • लोग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड पर योजना का नाम आ जाएगा जिसको आपने चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल के आ जाएगा।
  • आवेदन में मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण तथा व्यक्तिगत जानकारियों को आप दर्ज कर दें।
  • अब अंत में आप SAVE & NEXT के बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा।

(YEIDA) स्कीम आवंटन योजना

  • यमुना एक्सप्रेसवे प्लाट आवंटन की प्रक्रिया के मैनुअल तथा कम्प्यूटरीकृत लकी ड्रॉ पर आधारित है।
  • जितने भी पात्र उम्मीदवार होंगे उन सभी के लिए लकी ड्रॉ का अलग से आयोजन किया जाएगा।
  • पहला ड्रॉ सफल उमीदवारो को निर्धारित करेगा तो वही दूसरे ड्रॉ का आयोजन किसी विशिस्ट प्लाटया फ्लैट नंबर आवंटित करने के लिए किया जाता है।
  • जो असफल आवेदन कर्ता होते हैं उनको उनकी पंजीकरण राशि बिना ब्याज के वापस कर दी जाती है।

(YEIDA) प्लाट योजना भुगतान अनुसूची

भुगतान का प्रकारनिधियों का टूटनाभुगतान अनुसूची
registration fee10%registration fee के रूप में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा की गई
allotment fee20%allotment fee के रूप में allotment की तिथि से 45 दिनों के भीतर देय
balance70%बारह एक सामान अर्धवार्षिक किस्तों के रूप में देय
  • YEIDA योजना में प्लाट आवंटन के दौरान एकल या एकमुश्त भुगतान करने वालो को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी।
  • कुल लागत का आधा हिसा एक बार और बाकि की शेष राशि को किस्तों में भुगतान करने वाले को दूसरे नंबर की वरीयता दी जाएगी।
  • कुल लागत का तीस प्रतिशत और शेष 70% किस्तों में भुगतान करने वालों को अंतिम वरीयता दी जाएगी।

(YEIDA) CONTACT DETAIL

  • WHATSAPP NUMBER-8700296403
  • E-MAIL ID-customercareyeida@gmail.com
  • CUSTOMER CARE MOBILE NUMBER-0120-2395192 | 0120-2395197
Address

Yamuna expressway industrial development authority
(A Govt. OF U.P. Undertaking)
First Floor, Commercial Complex, P-2, Sector- Omega I,
Greater Noida, Gautam Budh Nagar, Utter Pradesh
PIN: 201308

YEIDA का पूरा नाम क्या है ?

YEIDA का पूरा नाम यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( Yamuna Expressway Industrial Development Authority ) है।

में YEIDA का आवेदन कैसे कर सकता हूँ ?

आपको निवेश मित्र उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://niveshmitra.up.nic.in/ पर जाना होगा।

YEIDA की ऑफिशल वेबसाइट कोन सी है ?

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://www.yamunaexpresswayauthority.com/ है।

Leave a Comment